VIDEO: कुलदीप को मिला 'CHAHAL TV' में आने का मौका, बोले 'आपका चैनल चलता रहे'
Advertisement
trendingNow1492181

VIDEO: कुलदीप को मिला 'CHAHAL TV' में आने का मौका, बोले 'आपका चैनल चलता रहे'

दोनों कलाई के स्पिनरों ने अभी तक 36-36 वनडे खेले हैं और दोनों 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होने वाले विश्वकप में भारत के अभियान में अहम साबित होंगे.  

न्यूजीलैंड के खिलाफ इन दोनों ने छह विकेट चटकाए थे...

नेपियर: तेज गेंदबाजों की तरह से स्पिनर को भी अदद जोड़ीदार की कमी खलती है इसलिए जब युजवेंद्र चहल भारत के सीमित ओवरों के मैचों के दौरान गेंदबाजी नहीं करते तो कुलदीप यादव को उनकी कमी खलती है. दोनों कलाई के स्पिनरों ने अभी तक 36-36 वनडे खेले हैं और दोनों 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होने वाले विश्वकप में भारत के अभियान में अहम साबित होंगे.  

हाल के समय में भारत ने एक बार फिर एक कलाई के और एक अंगुली के स्पिनर को उतारकर प्रयोग किया लेकिन रवींद्र जडेजा बल्लेबाजों को परेशानी में डालने में असफल रहे जिससे ध्यान फिर चाइनामैन-पारपंरिक लेग स्पिन जोड़ी पर आ गया. कुलदीप ने ‘बीसीसीआई.टीवी’ पर मनोरंजन के लिये किए गए साक्षात्कार में चहल से कहा, ‘‘जब आप नहीं खेलते तो मुझे बहुत चीजों में आपकी कमी खलती है.’’

कुलदीप ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में भारत की जीत के दौरान चार विकेट हासिल किए. उन्होंने कहा, "हम एक दूसरे की गेंदबाजी समझते हैं और पिच भी. हमेशा ऐसा नहीं होता कि हम एक साथ गेंदबाजी करते हैं. कई बार ऐसा होता है कि आप पहले गेंदबाजी करते हो और फिर मैं गेंदबाजी करता हूं लेकिन हम कई बार बात करते हैं कि पिच कैसे बर्ताव कररही है और बल्लेबाज कैसे खेल रहा है.’’

 

 

न्यूजीलैंड के खिलाफ इन दोनों ने छह विकेट चटकाए थे, उन्होंने कहा, "हम एक जैसी वैरिएशन करते हैं लेकिन इससे बल्लेबाज भ्रमित हो जाता है (जो कुछ और सोच रहा होता है). हमें दक्षिण अफ्रीका में काफी विकेट मिले, हमने भारत में कुछ विकेट हासिल किए और अब हमें न्यूजीलैंड में विकेट मिल रहे हैं. बातचीत के दौरान चहल ने जब कुलदीप से अपने शो के प्रमोशन के लिए कहा तो कुलदीप ने अपने ही अंदाज में फैंस से अपील की. कुलदी ने कहा, "चहल टीवी को इतना सपोर्ट करें कि चहल जब क्रिकेट से संन्यास लें, तो भी उनका यह चहल टीवी चलता रहे."  

Trending news