INDvSA: लांस क्लूजनर होंगे भारत दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका के बैटिंग कोच
Advertisement

INDvSA: लांस क्लूजनर होंगे भारत दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका के बैटिंग कोच

दक्षिण अफ्रीका की टीम सितंबर में भारत आएगी और तीन टेस्ट और तीन टी20 मैच खेलेगी.

INDvSA: लांस क्लूजनर होंगे भारत दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका के बैटिंग कोच

केपटाउन: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर लांस क्लूजनर (Lance Klusener) को भारत के खिलाफ होने वाले टी20 मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीका का बल्लेबाजी कोच बनाया गया है. क्लूजनर को दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडरों में गिना जाता है. उन्होंने 1999 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था. दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) की टीम सितंबर में भारत आएगी और तीन टेस्ट और तीन टी20 मैच खेलेगी.

लांस क्लूजनर के अलावा विनसेंट बार्न्‍स को सहायक गेंदबाजी कोच बनाया गया है. जस्टिन ऑनटॉन्ग को सहायक फील्डिंग कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई है. ये तीनों ही टीम डायरेक्टर एनॉक न्वे की मदद करेंगे. 

यह भी पढ़ें: INDvsWI: अजिंक्य रहाणे ने शतक चूकने पर कहा, ‘मैं स्वार्थी नहीं हूं’ ​

‘क्रिकइंफो’ ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका के कार्यकारी निदेशक कॉरी वेन जिल के हवाले से बताया, ‘टीम के नए स्वरूप के मुताबिक टीम डायरेक्टर ने अपने तीन सहायक कोचों की नियुक्ति की है. टीम के लिए सहायक बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग कोच नियुक्त किए गए हैं.’

वेन जिल ने कहा, ‘क्लूजनर सिर्फ टी20 सीरीज में टीम के सहायक बल्लेबाजी कोच रहेंगे. वे दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर रहे हैं और उनका करियर इसका गवाह है. साथ ही क्लूजनर को अंतरराष्ट्रीय और लीग्स टीमों की कोचिंग का अनुभव भी है.’ 

Trending news