IND vs ENG 1st Test Day 1: Joe Root के तीसरे शतक की बदौलत इंग्लैंड मजबूत
Advertisement

IND vs ENG 1st Test Day 1: Joe Root के तीसरे शतक की बदौलत इंग्लैंड मजबूत

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चेन्नई (Chennai) के चेपक (Chepauk) मैदान में टेस्ट सीरीज की शुरुआत हुई. पहले दिन इंग्लिश कप्तान जो रूट (Joe Root) का जलवा देखने को मिला, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर का 20 शतक लगाया.

जो रूट (फोटो-ICC)
LIVE Blog
05 February 2021
17:05 PM

पहले दिन का खेल खत्म (इंग्लैंड- 263/3)

चेन्नई टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने पर मेजबान इंग्लैंड की टीम ने 3 विकेट खोकर 263 रन बना लिए है. उम्मीद है कि शनिवार के दिन जो रूट (Joe Root) के साथ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के साथ बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे.

 

 

 

16:36 PM

इंग्लैंड को तीसरा झटका

पहले दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया. डोमनिक सिबली (Dominic Sibley) 87 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. जो रूट (Joe Root) के साथ उन्होंने 200 रन की अहम साझेदारी की.

16:20 PM

इंग्लैंड के 250 रन पूरे

84.4 ओवर में इंग्लैंड के 250 रन पूरे हो गए हैं. जो रूट (Joe Root) 117 और डोमनिक सिबली (Dominic Sibley) 85 रन बनाकर क्रीज पर हैं. इन दोनों बल्लेबाजों की बीच 187 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है. 

15:07 PM

जो रूट ने पूरा किया 'सैकड़ा'

अपना 100वां मैच खेल रहे जो रूट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 164 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया है. 

 

14:23 PM

रूट-सिबली ने ठोका अर्धशतक

जो रूट ने सिबली के साथ मिलकर शानदार बल्लेबाजी की और इंग्लैंड की टीम का मोर्चा संभाला. जो रूट और सिबली दोनों ने अपने अपने अर्धशतक पूरे कर लिए हैं.

IND vs ENG 1st Test: Live स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें

14:19 PM

Tea बेक्र तक इंग्लैंड का स्कोर 140/2

लंच के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट और सिबली ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम की कमाल संभाली. लंच के बाद टीम इंडिया के भी विकेट लेने में नाकाम रही. टी ब्रेक तक इंग्लैड ने 2 विकेट खोकर 140 रन बना लिए हैं. 

12:39 PM

42 ओवर के बाद England का स्कोर 92/2 (पहली पारी)

42 ओवर खत्म होने के बाद England का स्कोर 92 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. Dominic Sibley (35 रन) और Joe Root (18 रन) क्रीज पर हैं. पहली पारी में अब तक भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने 1-1 विकेट लिये. इंग्लैंड ने अब तक रोरी बर्न्स (33) और डेनियल लॉरेंस (0) के विकेट गंवाए.

11:56 AM

33 ओवर के बाद England का स्कोर 77/2 

33 ओवर खत्म होने के बाद England का स्कोj 77 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. Dominic Sibley (28 रन) और Joe Root (11 रन) क्रीज पर हैं. 

11:30 AM

लंच ब्रेक तक England का स्कोर 67/2

मुकाबले के पहले सत्र में टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की है. बुमराह-अश्विन ने इंग्लैंड को दिए शुरुआती झटके दिए और दो विकेट झटका लिए हैं. रोरी बर्न्स और डेनियल लॉरेंस आउट हो गए हैं. 

11:22 AM

डेनियल लॉरेंस लौटे पवेलियन

इंग्लैंड की टीम को दूसरा झटका लगा है. जसप्रीत बुमराह ने डेनियल लॉरेंस को बिना खाता खोले ही पवेलियन का रास्ता दिखाया है. बता दें कि ये पहला मौका है जब बुमराह भारत में टेस्ट खेल रहे हैं और ऐसे में ये उनका भारत में पहला टेस्ट विकेट है. 

 

11:04 AM

इंग्लैंड को लगा पहला झटका

टीम इंडिया को पहली सफलता मिल गई है. अश्विन ने अपनी फिरकी के जाल में सेट बल्लेबाज रोरी बर्न्स को फंसा लिया है. बर्न्स 60 गेंदों में 33 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. 

10:29 AM

20 ओवर के बाद England का स्कोर 51/0 (पहली पारी)

20 ओवर खत्म होने के बाद England का स्कोर 51 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. Dominic Sibley (24 रन) और Rory Burns (23 रन) क्रीज पर हैं. 

10:16 AM

11 ओवर के बाद England का स्कोर 25/0 (पहली पारी)

11 ओवर खत्म होने के बाद England का स्कोर 25 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. Dominic Sibley (12 रन) और Rory Burns (12 रन) क्रीज पर हैं. इससे पहले इस टेस्ट मैच में England के कप्तान जो रूट (joe root) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और Team India को गेंदबाजी सौंपी.

09:35 AM

8 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 16/0

पहले 8 ओवर में इंग्लैंड के ओपनर्स ने सधी हुई शुरुआत की है. अश्विन ने ईशांत और बुमराह के साथ गेंदबाजी का भार संभाल लिया है. 

09:10 AM

इंग्लैंड की बैटिंग शुरू

मेहमान टीम ने चेन्नई में बल्लेबाजी शुरू कर दी है. जसप्रीत बुमराह और ईशांत शर्मा को नई गेंद का जिम्मा दिया गया है.

 

09:08 AM

प्लेइंग इलेवन:

भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, शाहबाज नदीम.

इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, डेनियल लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डोमिनिक बेस, जोफ्रा आर्चर, जैक लीच, जेम्स एंडरसन.

07:18 AM

इंग्लैंड ने जीता टॉस

चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया पहले गेंदबाजी करेगी.

07:17 AM

टॉस का वक्त

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पहले मुकाबले का टॉस भारतीय समयनुसार सुबह 9:00 बजे होगा और मैच सुबह 9:30 बजे शुरू होगा.

07:14 AM

भारत की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह.

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग XI: रोरी बर्न्स, डॉम सिब्ले, डेनियल लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड.

07:13 AM

पहले टेस्ट में नहीं दिखेंगे आम दर्शक

कोविड-19 महामारी के कारण पहला टेस्ट खाली स्टेडियम में दर्शकों की गैरमौजूदगी में होगा लेकिन सरकार के नए दिशानिर्देशों के बाद बीसीसीआई और तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (TCA) ने दूसरे टेस्ट में स्टेडियम की क्षमता के 50 प्रतिशत दर्शकों की एंट्री को मंजूरी दे दी है.

07:12 AM

4 साल बाद चेन्नई में टेस्ट

चेन्नई के ऐतिहासिक एमए चिदंबरम स्टेडियम में 4 साल से ज्यादा वक्त के बाद टेस्ट क्रिकेट खेला जाएगा. हालांकि ब्राउंड्री लाइन के बाहर कोरोना वायरस महामारी की वजह से आम तौर पर नजर आने वाले रोमांच में कमी रहेगी. गौरतलब है कि चेन्नई में पिछला टेस्ट भी भारत और इंग्लैंड के बीच ही 16 से 20 दिसंबर 2016 तक खेला गया था.

23:51 PM

कोविड-19 महामारी के कारण पहला टेस्ट खाली स्टेडियम में दर्शकों की गैरमौजूदगी में होगा लेकिन सरकार के नए दिशानिर्देशों के बाद बीसीसीआई और तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (TCA) ने दूसरे टेस्ट में स्टेडियम की क्षमता के 50 प्रतिशत दर्शकों की एंट्री को मंजूरी दे दी है.

 

23:47 PM

चेन्नई के ऐतिहासिक एमए चिदंबरम स्टेडियम में 4 साल से ज्यादा वक्त के बाद टेस्ट क्रिकेट खेला जाएगा. हालांकि ब्राउंड्री लाइन के बाहर कोरोना वायरस महामारी की वजह से आम तौर पर नजर आने वाले रोमांच में कमी रहेगी. गौरतलब है कि चेन्नई में पिछला टेस्ट भी भारत और इंग्लैंड के बीच ही 16 से 20 दिसंबर 2016 तक खेला गया था.

 

Trending news