Ind vs SL T20: एशिया कप से लगभग बाहर हुई टीम इंडिया, श्रीलंका ने 6 विकेट से हराया

ज़ी न्यूज़ डेस्क Tue, 06 Sep 2022-11:26 pm,

Ind vs SL Asia Cup 2022 Live: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में टीम इंडिया सुपर-4 में अपना दूसरा मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला. ये मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया.

India vs Sri Lanka, Asia Cup 2022, Live Cricket Score: भारत और श्रीलंका की टीमें एशिया कप 2022 में पहली बार आमने-सामने आई. टीम इंडिया के लिए एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के फाइनल में जगह बनाने के लिए इस मैच को हर हाल में जीतना जरूरी था. वहीं श्रीलंका ने सुपर 4 में अपना पहला मुकाबला जीता था. श्रीलंका ने सुपर 4 के पहले  मुकाबले में अफगानिस्तान को हराया था, वहीं टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच से जुड़े सभी अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहिए. 

नवीनतम अद्यतन

  • निसंका-मेंडिस ने जड़ा अर्धशतक 

    श्रीलंका के लिए इस मैच में ओपनर पाथुम निसंका और कुसल मेंडिस ने अर्धशतकीय पारी खेली. पाथुम निसंका ने 52 रन बनाए और कुसल मेंडिस ने 57 रन की पारी खेली. वहीं टीम इंडिया के लिए युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए और रविचंद्रन अश्विन ने 1 विकेट चटकाया.

  • टीम इंडिया की लगातार दूसरी हार

    टीम इंडिया को एशिया कप 2022 के सुपर 4 में लगातार दुसरी हार का सामना करना पड़ा है. श्रीलंका ने टीम इंडिया को 6 विकेट से हरा दिया है. टीम इंडिया ने इस मुकाबले में श्रीलंका के सामने 174 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे श्रीलंका ने 4 विकेट गंवाकर ही हासिल कर लिया.

  • 6 गेंदों पर 7 रनों की जरूरत 

    श्रीलंका की टीम ने 19 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 167 रन बना लिए हैं. श्रीलंका को आखिरी ओवर में 7 रनों की जरूरत है.

  • 12 गेंदों पर 21 रनों की जरूरत 

    श्रीलंका की टीम ने 18 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 153 रन बना लिए हैं. श्रीलंका को आखिरी 2 ओवर में 21 रनों की जरूरत है.

  • 3 ओवर में 33 रनों की जरूरत 

    श्रीलंका की पारी के 17 ओवर पूरे हो गए हैं. श्रीलंका की टीम ने 17 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए हैं. श्रीलंका को आखिरी 3 ओवर में 33 रनों की जरूरत है.

  • 24 गेंदों पर 42 रन की जरूरत 

    टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा मैच काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. श्रीलंका को आखिरी 4 ओवर में 42 रनों की जरूरत है.

  • श्रीलंका का स्कोर 120 रन के पार 

    श्रीलंका की टीम ने 15 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 120 रन बना लिए हैं. क्रीज पर दासुन शनाका (2 रन) और भानुका राजपक्षा (7 रन) हैं.

  • टीम इंडिया ने मैच में की वापसी

    टीम इंडिया ने मैच में वापसी कर ली है और श्रीलंका के 4 बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं.

     

  • श्रीलंका को लगा दूसरा झटका 

    श्रीलंका को दूसरा झटका भी लग गया है. युजवेंद्र चहल ने पाथुम निसंका के बाद चरिथ असलंका को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. चरिथ असलंका बिना खाता खोले आउट हुए.

  • श्रीलंका को लगा पहला झटका 

    श्रीलंका को पहला झटका लग गया है. युजवेंद्र चहल ने पाथुम निसंका को अपना शिकार बनाया. पाथुम निसंका 37 गेंदों पर 52 रन की पारी खेलकर आउट हुए.

  • 60 गेंदों पर 85 रनों की जरूरत

    श्रीलंका की पारी के 10 ओवर पूरे हो गए हैं. टीम इंडिया को अभी तक एक भी सफलता नहीं मिली है. श्रीलंका की टीम ने 10 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 89 रन बना लिए हैं. क्रीज पर पाथुम निसंका 50 रन और कुसल मेंडिस 39 रन बना लिए हैं. 

  • श्रीलंका का स्कोर 70 रन के पार 

    श्रीलंका की टीम ने 8 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 74 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया अभी भी पहली सफलता का इंतजार कर रही है. क्रीज पर पाथुम निसंका 40 रन और कुसल मेंडिस 35 रन बनाकर खेल रहे हैं.

  • पावर प्ले के बाद श्रीलंका 

    श्रीलंका की पारी का पावर प्ले पूरा हो गया है. श्रीलंका ने शुरुआती 6 ओवर में बिना किसी नुकसान के 57 रन बना लिए हैं. क्रीज पर पाथुम निसंका 33 रन और कुसल मेंडिस 24 रन बनाकर खेल रहे हैं.

  • 5 ओवर के बाद श्रीलंका

    श्रीलंका ने 5 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 45 रन बना लिए हैं. क्रीज पर पाथुम निसंका 28 रन और कुसल मेंडिस 17 रन बना लिए हैं.

  • 3 ओवर के बाद श्रीलंका

    श्रीलंका ने शुरुआती 3 ओवर के खेल के बाद बिना किसी नुकसान के 17 रन बना लिए हैं. क्रीज पर पाथुम निसंका 14 रन और कुसल मेंडिस 3 रन बना लिए हैं. 

  • श्रीलंका को दिया 174 रनों का लक्ष्य 

    टीम इंडिया की पारी पूरा हो गई है. टीम ने 20 ओवर के खेल के बाद 8 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए हैं. श्रीलंका को ये मुकाबला जीतने के लिए 174 रन बनाने होंगे. टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा ने बनाए. उन्होंने 72 रन की पारी खेली. वहीं सूर्यकुमार यादव ने 34 रन बनाए. हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत ने 17-17 रन का योगदान दिया. श्रीलंका की ओर से दिलशान मदुशंका ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. 

  • टीम इंडिया को लगा 7वां झटका

    टीम इंडिया को 7वां झटका लगा है. फॉर्म में दिख रहे ऋषभ पंत भी आउट हो गए हैं. ऋषभ पंत 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं.

  • दीपक हुड्डा हुए आउट 

    टीम इंडिया को छठा झटका लगा है. दीपक हुड्डा 3 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए हैं. क्रीज पर ऋषभ पंत 17 रन बनाकर खेल रहे हैं.

  • 18 ओवर के बाद टीम इंडिया 

    टीम इंडिया बड़े स्कोर की ओर बड़ रही है. टीम ने 18 ओवर के खेल के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 157 रन बना लिए हैं. क्रीज पर ऋषभ पंत 17 रन और दीपक हुड्डा 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.

  • 16 ओवर के बाद टीम इंडिया 

    टीम ने 16 ओवर के खेल के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 135 रन बना लिए हैं. क्रीज पर हार्दिक पांड्या 6 रन और ऋषभ पंत 13 रन बनाकर खेल रहे हैं.

  • टीम इंडिया को लगा चौथा झटका

    टीम इंडिया को चौथा झटका लगा है. कप्तान रोहित शर्मा के बाद सूर्यकुमार यादव भी आउट हो गए हैं. सूर्यकुमार यादव 34 रन की पारी खेलकर आउट हुए.

  • 14 ओवर के बाद टीम इंडिया 

    टीम इंडिया की पारी के 14 ओवर पूरे हो गए हैं. टीम ने 14 ओवर के खेल के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 118 रन बना लिए हैं. क्रीज पर सूर्यकुमार यादव 34 रन और हार्दिक पांड्या 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.

  • कप्तान रोहित हुए आउट

    टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा है. कप्तान रोहित शर्मा 41 गेंदों पर 72 रन की पारी खेलकर आउट हो गए हैं.

  • रोहित शर्मा ने जड़ा अर्धशतक

    रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. रोहित शर्मा ने दवाब में ये शानदार पारी खेली है. टीम इंडिया ने 10 ओवर के खेल के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 79 रन बना लिए हैं.

  • टीम इंडिया का स्कोर 50 रन के पार

    टीम इंडिया ने 7 ओवर के खेल के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 54 रन बना लिए हैं. क्रीज पर रोहित शर्मा 37 रन और सूर्यकुमार यादव 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों बल्लेबाजों के बीच अच्छी साझेदारी देखने को मिल रही है. 

  • पावर प्ले के बाद टीम इंडिया 

    टीम इंडिया की पारी का पावर प्ले पूरा हो गए हैं. टीम ने 6 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 44 रन बना लिए हैं. क्रीज पर रोहित शर्मा 29 रन और सूर्यकुमार यादव 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित शर्मा अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं.

  • 5 ओवर के बाद टीम इंडिया 

    टीम इंडिया की पारी के 5 ओवर पूरे हो गए हैं. टीम इंडिया की ओर से धीमी शुरुआत देखने को मिली है. टीम ने 5 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 36 रन बना लिए हैं. क्रीज पर  रोहित शर्मा 23 रन और सूर्यकुमार यादव 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

  • टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका

    टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल के बाद फॉर्म में चल रहे विराट कोहली भी आउट हो गए हैं. विराट कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं. 

  • 2 ओवर के बाद टीम इंडिया

    टीम इंडिया ने शुरुआती 2 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 11 रन बना लिए हैं. क्रीज पर रोहित शर्मा 3 रन और विराट कोहली 0 रन पर खेल रहे हैं. 

  • टीम इंडिया को लगा पहला झटका

    टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल एक बार फिर बड़ी पारी खेलने के चुक गए हैं. केएल राहुल 6 रन के स्कोर पर ही अपना विकेट गंवा बैठे हैं.

  • टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू

    टीम इंडिया की पारी की शुरुआत हो गई है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर हैं. इस मैच में दोनों ही खिलाड़ियों से फैंस को बड़ी पारी की उम्मीद रहने वाली है. 

  • श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

    पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरिथ असलंका, दनुष्का गुणाथिलका, भानुका राजपक्षे, वनिंदु हसरंगा, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्णा, दिलशान मदुशंका, असिथा फर्नांडो.

  • टीम इंडिया की प्लेइंग 11

    रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह.

  • श्रीलंका ने जीता टॉस

    श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. टीम इंडिया इस मैच में पहले बल्लेबाजी करती नजर आएगी.

  • एशिया कप में भारत का रिकॉर्ड

    इस टूर्नामेंट के इतिहास में टीम इंडिया दुनियाभर की टीमों पर हमेशा भारी ही रही है. टीम इंडिया ने एशिया कप 7 बार जीता है. वहीं दूसरे नंबर पर श्रीलंकाई टीम आती है जिसने 5 बार इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी जीती है. वहीं दो बार पाकिस्तान भी एशिया कप जीतने में कामयाब रहा है. इसके अलावा बांग्लादेश और अफगानिस्तान ने आजतक एक भी एशिया कप ट्रॉफी नहीं जीती है. 

  • स्टेडियम में पहुंची टीम इंडिया 

    एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में सुपर-4 के अपने दूसरे मुकाबले के लिए टीम इंडिया दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहुंच गई है.

  • टीम इंडिया के लिए जीत जरूरी 

    एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के सुपर 4 मैचों में टीम इंडिया अपनी पहली जीत का इंतजार कर रही है. इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ गए मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं श्रीलंका ने सुपर 4 के पहले  मुकाबले में अफगानिस्तान को हराया था.

  • श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन

    पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरिथ असलंका, दनुष्का गुणाथिलका, भानुका राजपक्षे, वनिंदु हसरंगा, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्णा, दिलशान मदुशंका, असिथा फर्नांडो.

  • टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

    रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, और अर्शदीप सिंह.

  • टीम इंडिया बनाम श्रीलंका

    एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में टीम इंडिया सुपर-4 में अपना दूसरा मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी. दोनों टीमें एशिया कप 2022 में पहली बार आमने-सामने होने वाली है. ये मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link