India vs Australia, Ist T20 : लाइव अपडेट, स्कोरकार्ड
Advertisement

India vs Australia, Ist T20 : लाइव अपडेट, स्कोरकार्ड

पिछले दो विदेशी दौरों पर खराब खेल के कारण आलोचना का शिकार होने वाली भारतीय टीम का इस साल का आखिरी विदेशी दौरा बुधवार (21 नवंबर) से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रहा है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 (PIC : PTI)
LIVE Blog

ब्रिस्बेन : पिछले दो विदेशी दौरों पर खराब खेल के कारण आलोचना का शिकार होने वाली भारतीय टीम का इस साल का आखिरी विदेशी दौरा बुधवार (21 नवंबर) से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रहा है. दोनों टीमें तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच गाबा स्टेडियम में खेलेंगी. भारत ने हाल ही में अपने घर में टी-20 की विश्व विजेता टीम वेस्टइंडीज को मात दी. इस सीरीज में भी वह अपने इसी विजयी क्रम को जारी रखना चाहेगी. वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट कोहली ने आराम किया था. कोहली अब इस सीरीज के लिए टीम में वापस आ चुके हैं. भारतीय टीम काफी मजबूती के साथ इस सीरीज में उतर रही है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया इस समय ऐसे दौर से गुजर रही जहां वो अपनी ख्याति के अनुरूप दिखाई नहीं दे रही है. 

इसी साल मार्च में दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में खेले गए टेस्ट मैच में बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरून बैनक्रॉफ्ट पर प्रतिबंध लगा दिया था. तब से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट एक बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है. स्मिथ और वार्नर टीम के बेहद अहम सदस्य थे और इन दोनों के कारण ऑस्ट्रेलिया को जो नुकसान उठाना पड़ा है वो हालिया दौर में उसको मिली लगातार हारों से पता चला है. ऐसे में भारत के सामने जो ऑस्ट्रेलियाई टीम खड़ी हैं वो काफी कमजोर सी दिखाई पड़ रही है. ऐसे में भारत की राह आसान सी लग रही है. भारतीय कप्तान कोहली हालांकि मेजबानों को हल्के में लेने के मूड में नहीं है. उन्होंने कहा है कि घर में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया स्मिथ और वार्नर के बिना भी मजबूत है. (LIVE SCORECARD)

21 November 2018
15:51 PM

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को रोमांचक मुकाबले में 4 रन से हराया.

15:36 PM

ब्रिस्बेन टी-20 : जीत के लिए भारत को बनाने होंगे 17 ओवरों में 174 रन

14:39 PM

बारिश रुक चुकी है और मैच शुरू हो गया है. अब 17 ओवर का मैच होगा. जसप्रीत बुमराह ने मैच शुरू होते ही ग्लेन मैक्सवेल को पवेलियन की राह दिखाई.

14:08 PM

बारिश शुरू हुई. 17वें ओवर में मैच रूका.

14:02 PM

कुलदीप यादव ने भारत को तीसरी सफलता दिलवाई. क्रिस लिन को पवेलियन की राह दिखाई. कुछ देर पहले तक खतरनाक दिख रहे लिन को आउट करके कुलदीप ने भारत को बड़ी सफलता दिलवाई है. 

13:57 PM

कुलदीप यादव ने एरोन फिंच को पवेलियन लौटाया. ग्लैन मैक्सवेल नए बल्लेबाज के तौर पर मैदान पर आए हैं. 

13:55 PM

खलील अहमद को क्रिस लिन ने अबतक तीन छक्के जड़ दिए हैं.

13:49 PM

खलील अहमद की गेंद पर क्रिस लिन ने जड़ा शानदार छक्का.

13:47 PM

डिआर्सी शॉर्ट के आउट होने के बाद क्रिस लिन नए बल्लेबाज के तौर पर मैदान पर आए हैं.

 

13:45 PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया (टी-20 रिकॉर्ड)

2007 भारत
2007 भारत
2008 ऑस्ट्रेलिया
2010 ऑस्ट्रेलिया
2012 ऑस्ट्रेलिया
2012 भारत
2012 ऑस्ट्रेलिया
2013 भारत
2014 भारत
2016 भारत
2016 भारत
2016 भारत
2016 भारत
2017 भारत
2017 ऑस्ट्रेलिया

कुल मैच- 15
भारत ने जीते- 10
ऑस्ट्रेलिया ने जीते- 5

13:44 PM

5 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 31 रन है.

13:40 PM

सचिन तेंदुलकर (इकलौते भारतीय क्रिकेटर जिनका औसत हर देश के खिलाफ 40+ का रहा है)
-ऑस्ट्रेलिया में 53.20
-बांग्लादेश में 136.66
-इंग्लैंड में 54.31
-न्यूजीलैंड में 49.52
-पाकिस्तान में 40.25
-दक्षिण अफ्रीका में 46.44 
-श्रीलंका में 67.94
-वेस्टइंडीज में 47.69
-जिंब्बावे में 40.00
-भारत में 52.67

ओवरऑल-  53.78
विदेशों में- 54.74

13:35 PM

ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा. खलील अहमद की पहली गेंद पर कुलदीप यादव ने डिआर्सी शॉर्ट का शानदार कैच लपका.

 

13:31 PM

एरोन फिंच को मिला जीवनदान. विराट कोहली ने छोड़ा कैच.

13:29 PM

- भारत ने पिछले चार टी-20 मैच जीते हैं, वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने पिछले चारों टी-20 मैच हारे हैं.
- भारत ने पिछले 12 मैचों में से 11 में जीत हासिल की है. ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 11 मैचों में से सिर्फ चार जीते है और सात हारे हैं.

13:24 PM

मजेदार तथ्य : भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20, सबसे ज्यादा

रन - 423 विराट कोहली
बेस्ट स्कोर - 124* शेन वॉटसन
स्ट्राइक रेट - 161.71 युवराज सिंह
छक्के - 20 शेन वॉटसन
50+ स्कोर - 4 बार विराट कोहली
विकेट - 10 - जसप्रीत बुमराह /शेन वॉटसन /रविचंद्रन अश्विन
बेस्ट - 4/11 - रविचंद्रन अश्विन
मेडन - 1 - श्रीसंत /ब्रेकन /हरभजन सिंह
आउट - 14 - महेंद्र सिंह धोनी
कैच - 7- रवींद्र जडेजा

13:22 PM

एरोन फिंच और  डिआर्टी शॉर्ट बल्लेबाजी कर रहे हैं. 

13:20 PM

भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी आक्रमण पर आए हैं.

13:03 PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मैदान पर उतर चुके हैं.

13:02 PM

ऑस्ट्रेलिया : एरोन फिंच (कप्तान), एश्टन अगर, जेसन बेहरेनडोर्फ, एलेक्स कैरी, क्रिस लिन, बेन मैक्डॉरमेट, ग्लैन मैक्सवेल, डार्सी शॉर्ट, बिली स्टेनलेक, मार्कस स्टोइनिस, एंड्रयू टाई, एडम जम्पा.

 

12:57 PM

भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद.

12:48 PM

भारत ने टॉस जीता. कप्तान विराट कोहली ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

12:15 PM

कुछ यूं तैयार है ऑस्ट्रेलियाई टीम 

12:00 PM

'स्टेडियम के लिए निकली टीम इंडिया

Trending news