IND vs ENG: चौथे दिन दिखा Ravichandran Ashwin का कमाल, अब भारतीय बल्लेबाजों पर जीत की जिम्मेदारी
Advertisement

IND vs ENG: चौथे दिन दिखा Ravichandran Ashwin का कमाल, अब भारतीय बल्लेबाजों पर जीत की जिम्मेदारी

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 4 मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में भारत को जीत के लिए अब 381 रन बनाने है. फिलहाल टीम इंडिया के 9 विकेट सुरक्षित हैं.

रविचंद्रन अश्विन (फोटो-Twitter/BCCI)
LIVE Blog
08 February 2021
17:23 PM

चौथे दिन का खेल खत्म

चेन्नई टेस्ट में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 1 विकेट खोकर 39 रन बना लिए हैं. फिलहाल शुभमन गिल 15 और चेतेश्वर पुजारा 12 रन बनाकर नॉट आउट हैं. भारत जीत से 381 रन दूर है जबकि मेजबान टीम के 9 विकेट सुरक्षित है.

 

16:41 PM

रोहित ने फिर किया निराश

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दूसरी पारी में भी टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए और महज 12 रन बनाकर आउट हो गए. जैक लीच ने 'हिटमैन' को बोल्ड कर दिया.

16:08 PM

भारत को 420 का लक्ष्य

इंग्लैंड को दूसरी पारी में 178 पर आउट करने के बाद टीम इंडिया को ये मैच जीतने के लिए 420 रन बनाने होंगे

16:05 PM

इंग्लैंड 178 पर ऑल आउट

इंग्लैंड की दूसरी पारी 178 रन पर सिमट गई. रविचंद्रन अश्विन ने जेम्स एंडरसन को शून्य पर आउट कर दिया. अश्विन ने इस पारी में कुल 6 विकेट हासिल किए. 

16:03 PM

आर्चर आउट

जोफ्रा आर्चर 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया और इस तरह इंग्लैंड को 9वां झटका लगा. 

15:44 PM

बेस आउट

डोमिनिक बेस 25 रन बनाकर आउट हुए. रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. हालांकि बल्लेबाज ने रिव्यू का इस्तेमाल किया, लेकिन इसका कोई फायदा उन्हें नहीं मिला. इंग्लैंड का स्कोर-167/8

15:26 PM

बटलर आउट

जोस बटलर (Jos Buttler) 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. शहबाज नदीम की गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत ने स्टंप कर दिया और इस तरह इंग्लैंड को 8वां झटका लगा. 

15:24 PM

इंग्लैंड का स्कोर 150 के पार

मेजबान इंग्लैंड ने 39 ओवर में 6 विकेट खोकर 152 रन बना लिए हैं. जोस बटलर 23 और डोमिनिक बेस 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

14:48 PM

इंग्लैंड का स्कोर 145/6

दूसरी पारी खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 6 विकेट गंवाकर 145 रन बना लिए हैं. Dom Bees (11 रन) और Jos Buttler (19 रन) क्रीज पर हैं. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में अभी तक रोरी बर्न्स (0), डोमिनिक सिबली (16), डेनियल लॉरेंस (18 रन), बेन स्टोक्स (7 रन) जो रूट (40) और ओली पोप (28) के विकेट गंवाए. इससे पहले टीम इंडिया की पहली पारी 337 रनों पर सिमट गई और इंग्लैंड को पहली पारी में 241 रनों की बढ़त हासिल हुई.

14:47 PM

इंग्लैंड का छठा विकेट गिरा

दूसरी पारी खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 6 विकेट गंवाकर 134 रन बना लिए हैं. Dom Bees (3 रन) और Jos Buttler (15 रन) क्रीज पर हैं. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में अभी तक रोरी बर्न्स (0), डोमिनिक सिबली (16), डेनियल लॉरेंस (18 रन), बेन स्टोक्स (7 रन) जो रूट (40) और ओली पोप (28) के विकेट गंवाए. इससे पहले टीम इंडिया की पहली पारी 337 रनों पर सिमट गई और इंग्लैंड को पहली पारी में 241 रनों की बढ़त हासिल हुई.

14:35 PM

इंग्लैंड का स्कोर 133/6

दूसरी पारी खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 6 विकेट गंवाकर 133 रन बना लिए हैं. Dom Bees (3 रन) और Jos Buttler (15 रन) क्रीज पर हैं. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में अभी तक रोरी बर्न्स (0), डोमिनिक सिबली (16), डेनियल लॉरेंस (18 रन), बेन स्टोक्स (7 रन) जो रूट (40) और ओली पोप (28) के विकेट गंवाए. इससे पहले टीम इंडिया की पहली पारी 337 रनों पर सिमट गई और इंग्लैंड को पहली पारी में 241 रनों की बढ़त हासिल हुई.

14:22 PM

इंग्लैंड का स्कोर 123/5

दूसरी पारी खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 5 विकेट गंवाकर 123 रन बना लिए हैं. Ollie Pope (22 रन) और Jos Buttler (14 रन) क्रीज पर हैं. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में अभी तक रोरी बर्न्स (0), डोमिनिक सिबली (16), डेनियल लॉरेंस (18 रन), बेन स्टोक्स (7 रन) और जो रूट (40) के विकेट गंवाए. इससे पहले टीम इंडिया की पहली पारी 337 रनों पर सिमट गई और इंग्लैंड को पहली पारी में 241 रनों की बढ़त हासिल हुई.

13:58 PM

टी ब्रेक तक इंग्लैंड का स्कोर 119/5

दूसरी पारी खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 5 विकेट गंवाकर 119 रन बना लिए हैं. Ollie Pope (18 रन) और Jos Buttler (14 रन) क्रीज पर हैं. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में अभी तक रोरी बर्न्स (0), डोमिनिक सिबली (16), डेनियल लॉरेंस (18 रन), बेन स्टोक्स (7 रन) और जो रूट (40) के विकेट गंवाए. इससे पहले टीम इंडिया की पहली पारी 337 रनों पर सिमट गई और इंग्लैंड को पहली पारी में 241 रनों की बढ़त हासिल हुई.

13:51 PM

इंग्लैंड का पांचवां विकेट गिरा

दूसरी पारी खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 24 ओवर खत्म होने तक 5 विकेट गंवाकर 105 रन बना लिए हैं. Ollie Pope (15 रन) और Jos Buttler (4 रन) क्रीज पर हैं. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में अभी तक रोरी बर्न्स (0), डोमिनिक सिबली (16), डेनियल लॉरेंस (18 रन), बेन स्टोक्स (7 रन) और जो रूट (40) के विकेट गंवाए. इससे पहले टीम इंडिया की पहली पारी 337 रनों पर सिमट गई और इंग्लैंड को पहली पारी में 241 रनों की बढ़त हासिल हुई.

13:45 PM

इंग्लैंड का स्कोर 98/4

दूसरी पारी खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 4 विकेट गंवाकर 98 रन बना लिए हैं. Ollie Pope (14 रन) और Joe Root (38 रन) क्रीज पर हैं. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में अभी तक रोरी बर्न्स (0), डोमिनिक सिबली (16), डेनियल लॉरेंस (18 रन) और बेन स्टोक्स (7 रन) के विकेट गंवाए. इससे पहले टीम इंडिया की पहली पारी 337 रनों पर सिमट गई और इंग्लैंड को पहली पारी में 241 रनों की बढ़त हासिल हुई.

13:37 PM

इंग्लैंड का स्कोर 95/4

दूसरी पारी खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 4 विकेट गंवाकर 95 रन बना लिए हैं. Ollie Pope (13 रन) और Joe Root (36 रन) क्रीज पर हैं. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में अभी तक रोरी बर्न्स (0), डोमिनिक सिबली (16), डेनियल लॉरेंस (18 रन) और बेन स्टोक्स (7 रन) के विकेट गंवाए. इससे पहले टीम इंडिया की पहली पारी 337 रनों पर सिमट गई और इंग्लैंड को पहली पारी में 241 रनों की बढ़त हासिल हुई.

13:35 PM

इंग्लैंड का स्कोर 79/4

दूसरी पारी खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर खत्म होने तक 4 विकेट गंवाकर 79 रन बना लिए हैं. Ollie Pope (8 रन) और Joe Root (27 रन) क्रीज पर हैं. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में अभी तक रोरी बर्न्स (0), डोमिनिक सिबली (16), डेनियल लॉरेंस (18 रन) और बेन स्टोक्स (7 रन) के विकेट गंवाए. इससे पहले टीम इंडिया की पहली पारी 337 रनों पर सिमट गई और इंग्लैंड को पहली पारी में 241 रनों की बढ़त हासिल हुई.

13:23 PM

इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा

दूसरी पारी खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 19 ओवर खत्म होने तक 4 विकेट गंवाकर 74 रन बना लिए हैं. Ollie Pope (1 रन) और Joe Root (27 रन) क्रीज पर हैं. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में अभी तक रोरी बर्न्स (0), डोमिनिक सिबली (16), डेनियल लॉरेंस (18 रन) और बेन स्टोक्स (7 रन) के विकेट गंवाए. इससे पहले टीम इंडिया की पहली पारी 337 रनों पर सिमट गई और इंग्लैंड को पहली पारी में 241 रनों की बढ़त हासिल हुई.

IND vs ENG 1st Test: मैच का Live स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें 

12:49 PM

ईशांत ने इंग्लैंड को दिया तीसरा झटका

ईशांत शर्मा ने इंग्लैंड को तीसरा झटका दे दिया. इसी के साथ ही उन्होंने टेस्ट में अपने 300 विकेट भी पूरे कर लिए. ईशांत शर्मा ने  Daniel Lawrence को LBW करते हुए भारत को तीसरी सफलता दिलाई. 

 

12:30 PM

इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिरा

दूसरी पारी खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 11 ओवर खत्म होने तक 2 विकेट गंवाकर 32 रन बना लिए हैं. Daniel Lawrence (13 रन) और Joe Root (0 रन) क्रीज पर हैं. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में अभी तक रोरी बर्न्स (0) और डोमिनिक सिबली (16) के विकेट गंवाए. इससे पहले टीम इंडिया की पहली पारी 337 रनों पर सिमट गई और इंग्लैंड को पहली पारी में 241 रनों की बढ़त हासिल हुई.

IND vs ENG 1st Test: मैच का Live स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें 

11:44 AM

अश्विन-नदीम की कसी हुई गेंदबाजी

दूसरी पारी खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 7 ओवर खत्म होने तक 1 विकेट गंवाकर 18 रन बना लिए हैं. Daniel Lawrence (6 रन) और Dominic Sibley (11 रन) क्रीज पर हैं. अश्विन ने रोरी बर्न्स (0) को रहाणे के हाथों कैच आउट करा दिया. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में अभी तक रोरी बर्न्स (0) का विकेट गंवाया है. इससे पहले टीम इंडिया की पहली पारी 337 रनों पर सिमट गई और इंग्लैंड को पहली पारी में 241 रनों की बढ़त हासिल हुई. 

11:34 AM

लंच ब्रेक तक इंग्लैंड का स्कोर 1/1

टीम इंडिया की पहली पारी 337 रनों पर सिमट गई है और इंग्लैंड को पहली पारी में 241 रनों की बढ़त हासिल हुई है. इसके बाद दूसरी पारी खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम ने लंच ब्रेक तक अपना एक विकेट गंवा दिया. अश्विन ने रोरी बर्न्स (0) को रहाणे के हाथों कैच आउट करा दिया. इंग्लैंड का स्कोर 1/1 है.

11:25 AM

दूसरी पारी में England की खराब शुरुआत

टीम इंडिया की पहली पारी 337 रनों पर सिमट गई है और इंग्लैंड को पहली पारी में 241 रनों की बढ़त हासिल हुई है. इसके बाद दूसरी पारी खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम ने अपना एक विकेट गंवा दिया. अश्विन ने रोरी बर्न्स (0) को रहाणे के हाथों कैच आउट करा दिया. 

11:10 AM

337 रनों पर सिमट गई टीम इंडिया

टीम इंडिया की पहली पारी 337 रनों पर सिमट गई है और इंग्लैंड को पहली पारी में 241 रनों की बढ़त हासिल हुई है. भारत के लिए ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 91 रन बनाए. इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर 85 रनों पर नाबाद लौटे. वॉशिंगटन सुंदर टेस्ट क्रिकेट में अपने पहले शतक से भी चूक गए.  भारत ने रोहित शर्मा (6), शुभमन गिल (29), चेतेश्वर पुजारा (73), कप्तान विराट कोहली (11), अजिंक्य रहाणे (1) और पंत (91), अश्विन (31) शाहबाज नदीम (0), ईशांत शर्मा (4) और जसप्रीत बुमराह (0) के विकेट गंवाए हैं.

10:51 AM

भारत का 9वां विकेट गिरा 

भारत का 9वां विकेट गिर गया है और Ishant Sharma 4 रन बनाकर आउट हो गए हैं. इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने Ishant Sharma को Ollie Pope के हाथों कैच आउट करा दिया. भारत 94 ओवर खत्म होने के बाद 323 रन 9 विकेट के नुकसान पर है. Jasprit Bumrah (0 रन) और Washington Sundar (75 रन) क्रीज पर हैं. भारत ने अब तक रोहित शर्मा (6), शुभमन गिल (29), चेतेश्वर पुजारा (73), कप्तान विराट कोहली (11), अजिंक्य रहाणे (1) और पंत (91), अश्विन (31) शाहबाज नदीम (0) और ईशांत शर्मा (4) के विकेट गंवाए हैं.

10:30 AM

भारत का 8वां विकेट गिरा 

भारत का 8वां विकेट गिर गया है और Shahbaz Nadeem शून्य पर आउट हो गए हैं. इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच ने Nadeem को Ben Stokes के हाथों कैच आउट करा दिया. भारत 91 ओवर खत्म होने के बाद 312 रन 8 विकेट के नुकसान पर है. Ishant Sharma (1 रन) और Washington Sundar (64 रन) क्रीज पर हैं. भारत ने अब तक रोहित शर्मा (6), शुभमन गिल (29), चेतेश्वर पुजारा (73), कप्तान विराट कोहली (11), अजिंक्य रहाणे (1) और पंत (91), अश्विन (31) और शाहबाज नदीम (0) के विकेट गंवाए हैं.

10:26 AM

भारत का सातवां विकेट गिरा 

भारत का सातवां विकेट गिर गया है और रविचंद्रन अश्विन 31 रन बनाकर आउट हो गए हैं. इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच ने अश्विन को विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच आउट करा दिया. भारत 87 ओवर खत्म होने के बाद 305 रन 7 विकेट के नुकसान पर है. Shahbaz Nadeem (0 रन) और Washington Sundar (58 रन) क्रीज पर हैं. भारत ने अब तक रोहित शर्मा (6), शुभमन गिल (29), चेतेश्वर पुजारा (73), कप्तान विराट कोहली (11), अजिंक्य रहाणे (1) और पंत (91), और अश्विन (31) के विकेट गंवाए हैं.

10:16 AM

300 रनों के पार पहुंचा भारत

वॉशिंगटन सुंदर के अर्धशतक से भारत 300 रनों के पार पहुंच गया है. भारत 86 ओवर खत्म होने के बाद 305 रन 6 विकेट के नुकसान पर है. Ravichandran Ashwin (31 रन) और Washington Sundar (58 रन) क्रीज पर हैं. भारत ने अब तक रोहित शर्मा (6), शुभमन गिल (29), चेतेश्वर पुजारा (73), कप्तान विराट कोहली (11), अजिंक्य रहाणे (1) और पंत (91), और अश्विन (31) के विकेट गंवाए हैं.

09:56 AM

Washington Sundar ने ठोका दूसरा टेस्ट अर्धशतक

वॉशिंगटन सुंदर ने अपना दूसरा टेस्ट अर्धशतक ठोक दिया है. फिलहाल रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर उनका साथ निभा रहे हैं. Washington Sundar ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले महीने ब्रिस्बेन में खेले गए टेस्ट मैच में डेब्यू करते हुए अर्धशतक जड़ा था. सुंदर ने इस मैच में 62 रनों की पारी खेली थी.

IND vs ENG 1st Test: मैच का Live स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें

09:55 AM

Team India 300 रन के करीब

टीम इंडिया का स्कोर 300 रन के करीब है. फिलहाल भारत 80 ओवर खत्म होने के बाद 284 रन 6 विकेट के नुकसान पर है. Ravichandran Ashwin (15 रन) और Washington Sundar (53 रन) क्रीज पर हैं. भारत ने अब तक अब तक रोहित शर्मा (6), शुभमन गिल (29), चेतेश्वर पुजारा (73), कप्तान विराट कोहली (11), अजिंक्य रहाणे (1) और पंत (91) के विकेट गंवाए हैं.

09:41 AM

77 ओवर के बाद Team india का स्कोर 273/6 (पहली पारी)

77 ओवर खत्म होने के बाद Team india का स्कोर 273 रन 6 विकेट के नुकसान पर है. Ravichandran Ashwin (15 रन) और Washington Sundar (42 रन) क्रीज पर हैं. भारत ने अब तक अब तक रोहित शर्मा (6), शुभमन गिल (29), चेतेश्वर पुजारा (73), कप्तान विराट कोहली (11), अजिंक्य रहाणे (1) और पंत (91) के विकेट गंवाए हैं.

IND vs ENG 1st Test: मैच का Live स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें 

07:21 AM

भारत को फॉलोऑन बचाने के लिए 121 रन बनाने होंगे

भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया का पहली पारी में स्कोर 257 रन 6 विकेट के नुकसान पर है.  वॉशिंगटन सुंदर 33 और रविचंद्रन अश्विन 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारत को फॉलोऑन बचाने के लिए 121 रन बनाने होंगे. फिलहाल इंग्लिश टीम भारत से 321 रन आगे है.

07:20 AM

भारत का स्कोर 250 के पार

टीम इंडिया ने 72 ओवर में 6 विकेटखोकर 252 रन बना लिए है. भारत को फॉलोऑन से बचने के लिए अभी भी 100 से ज्यादा रन बनाने होंगे. वॉशिंगटन सुंदर 32 और रविचंद्रन अश्विन 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

07:20 AM

शतक से चूके पंत

ऋषभ पंत को डोमनिक बेस ने 91 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. दर्शक उनके शतक का इंजार कर रहे थे लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी. 

07:15 AM

भारत का स्कोर 200 के पार

टीम इंडिया ने शुरुआती झटकों के बावजूद 54 ओवर में 5 विकेट खोकर 210 रन बना लिए हैं, फॉलोऑन से बचने के लिए भारत को कम से कम 378 का स्कोर बनाना होगा

Trending news