IND vs NZ WTC Final: टीम इंडिया ने हासिल की लीड, अब आखिरी दिन दिखाना होगा कमाल
Advertisement

IND vs NZ WTC Final: टीम इंडिया ने हासिल की लीड, अब आखिरी दिन दिखाना होगा कमाल

India vs New Zealand WTC Final Live Score Day 5: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच साउथेम्प्टन में जारी है. साउथेम्प्टन में आज मौसम साफ है. 

विराट कोहली (फोटो-Twitter)
LIVE Blog
22 June 2021
23:51 PM

5वें दिन का खेल खत्म

स्टंप्स तक टीम इंडिया (Team India) ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 64 रन बना लिए हैं. इस आधार पर भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 32 रन की बढ़त बना ली है. विराट कोहली 8 और चेतेश्वर पुजारा 12 रन बनाकर नॉट आउट हैं. अब रिजर्व डे को दोनों टीम अपना दम दिखाएगी.

 

23:15 PM

रोहित लौटे पवेलियन

रोहित शर्मा के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा है, टिम साउदी ने उन्हें 30 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया.

22:50 PM

भारत का स्कोर 50 के पार

टीम इंडिया ने 26 ओवर में 1 विकेट खोकर 51 रन बना लिए हैं. भारत की बढ़त अब 19 रन की हो गई है. रोहित शर्मा 30 और चेतेश्वर पुजारा 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 

22:46 PM

20 ओवर बाद टीम इंडिया- 39/1 (दूसरी पारी)

टीम इंडिया ने दूसरी पारी के दौरान 20 ओवर में 1 विकेट खोकर 39 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 22 और चेतेश्वर पुजारा 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं. इसकी के साथ टीम इंडिया ने लीड भी हासिल कर ली है.

21:32 PM

भारत को पहला झटका

टिम साउदी भारत को पहला झटका दिया है. शुभमन गिल 8 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए हैं.

21:29 PM

भारत की धीमी शुरुआत

टीम इंडिया ने 5 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 7 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 5 और शुभमन गिल 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

20:53 PM

249 पर सिमटी कीवी टीम

भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के पहली पारी में 249 रन पर समेट दिया. कीवी टीम की तरफ से केन विलियमसन ने सबसे ज्यादा 49 रन की पारी खेली. मोहम्मद शमी ने 4, इशांत शर्मा ने 3, रविचंद्रन अश्विन ने 2 और रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट हासिल किया.

20:45 PM

न्यूजीलैंड को 9वां झटका

रविचंद्रन अश्विन ने कीवी टीम को 9वां झटका दिया है. उन्होंने नील वेगनर को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट करा दिया.

 

20:29 PM

फिफ्टी से चूके विलियमसन

इशांत शर्मा ने न्यूजीलैंड को बड़ा झटका देते हुए केन विलियमसन को 49 रन के निजी स्कोर पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट करा दिया. इस तरह कीवी टीम का 8वां विकेट गिरा

20:23 PM

न्यूजीलैंड को लीड

न्यूजीलैंड ने 93 ओवर में 7 विकेट खोकर 220 रन बना लिए हैं. इसके साथ ही केन विलियमसन की टीम को भारत के खिलाफ बढ़त हासिल हो गई है.

19:52 PM

न्यूजीलैड को 7वां झटका

मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड को एक और झटका दिया. उन्होंने काइल जेमीसन को 21 रन के निजी स्कोर पर जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच आउट करा दिया. 

19:24 PM

न्यूजीलैंड को छठा झटका

मोहम्मद शमी ने कीवी टीम को छठा झटका देते हुए कोलिन डी ग्रैंडहोम को 13 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. 

18:47 PM

73 ओवर बाद न्यूजीलैंड- 139/5 (पहली पारी)

कीवी टीम ने 73 ओवर के बाद 5 विकेट खोकर 139 रन बना लिए है. केन विलियमसन (Kane Williamson) 19 और कोलिन डी ग्रैंडहोम (Colin de Grandhomme ) 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

17:58 PM

लंच का ऐलान

लंच तक न्यूजीलैंड टीम ने 72 ओवर में 5 विकेट खोकर 135 रन बना लिए हैं. केन विलियमसन 19 और कोलिन डी ग्रैंडहोम 0 रन बनाकर क्रीज पर टिके हैं.

17:56 PM

आधी कीवी टीम लौटी पवेलियन

मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड को 5वां झटका दिया. उन्होंने विकेटकीपर-बल्लेबाज बीजे वाटलिंग को 1 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया.

17:51 PM

कीवी टीम को चौथा झटका

भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने न्यूजीलैंड को चौथा झटका दिया. उन्होंने हेनरी निकोलस को 7 रन के निजी स्कोर पर रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करा दिया.

17:19 PM

न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिरा

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने कीवी टीम को तीसरा झटका दिया. उन्होंने रॉस टेलर (Ross Taylor) को रन के निजी स्कोर पर शुभमन गिल (Shubman Gill) के हाथों कैच आउट करा दिया.

 

16:50 PM

60 ओवर बाद न्यूजीलैंड- 117/2 (पहली पारी)

कीवी टीम ने 60 ओवर के बाद 2 विकेट खोकर 115 रन बना लिए है. केन विलियमसन (Kane Williamson) 14 और रॉस टेलर (Ross Taylor) 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं

16:01 PM

5वें दिन का खेल शुरू

बादल छटने और धूप निकलने के बाद 5वें दिन का खेल शुरू हो गया. न्यूजीलैंड के तरफ से केन विलियमसन और रॉस टेलर क्रीज पर है. कीवी टीम ने 101/2 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया.

15:46 PM

थोड़ी देर में शुरू होगा खेल

साउथैम्पटन में बारिश रुक गई है और हल्की धूप निकल आई है. भारतीय समयनुसार अब 4 बजे से 5वें दिन का खेल शुरू होगा.

 

15:21 PM

बारिश की वजह से देरी

साउथैम्पटन (Southampton) में लगातार हो रही बारिश की वजह से 5वें दिन का भी खेल अब तक शुरू नहीं हो पाया.

 

 

14:31 PM

ड्रॉ की तरफ बढ़ता नजर आ रहा है फाइनल मैच

इस मैच के पूरे दो दिन बारिश के कारण धुल गए और यह मैच अब ड्रॉ की तरफ बढ़ता नजर आ रहा है. फाइनल मैच ड्रॉ होने पर भारत और न्यूजीलैंड को जॉइंट विनर घोषित किया जाएगा.  

14:30 PM

बारिश ने धोया चौथे दिन का खेल

साउथैम्पटन (Southampton) के एजिस बाउल (Ageas Bowl) में लगातार हो रही बारिश की वजह से चौथे दिन का खेल पूरी तरह धुल गया. सोमवार के दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और अंपायर्स ने स्टंप्स का ऐलान कर दिया.

14:29 PM

न्यूजीलैंड का स्कोर 101/2 

WTC Final में तीसरे दिन स्टंप्स तक न्यूजीलैंड का स्कोर 101 रन पर 2 विकेट हैं. न्यूजीलैंड अभी भी भारत से 116 रन पीछे है. भारत की ओर से इशांत शर्मा और आर अश्विन ने 1-1 विकेट लिया. न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान विलियमसन 12 और रॉस टेलर बिना खाता खोले नाबाद लौटे. 

Trending news