Team India की करारी शिकस्त, ICC WTC Trophy पर New Zealand का कब्जा
Advertisement

Team India की करारी शिकस्त, ICC WTC Trophy पर New Zealand का कब्जा

India vs New Zealand WTC Final Live Score Day 6: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच साउथेम्प्टन में जारी है.

WTC final India vs New Zealand Live Score
LIVE Blog
23 June 2021
23:06 PM

न्यूजीलैंड बनी आईसीसी टेस्ट चैंपियन

न्यूजीलैंड (New Zealand) ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (ICC World Test Championship Final) में टीम इंडिया (Team India) को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी है. इसके साथ ही कीवी टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. 

22:29 PM

42 ओवर के बाद न्यूजीलैंड- 111/2

न्यूजीलैंड को अब जीत के लिए महज 28 रन की जरूरत है.केन विलियमसन 36 और रॉस टेलर 38 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

22:21 PM

38 ओवर के बाद न्यूजीलैंड- 104/2

न्यूजीलैंड को अब जीत के लिए महज 35 रन की जरूरत है.केन विलियमसन 28 और रॉस टेलर 35 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

22:18 PM

36 ओवर के बाद न्यूजीलैंड 96/2

न्यूजीलैंड को अब जीत के लिए महज 43 रन की जरूरत है.केन विलियमसन 26 और रॉस टेलर 30 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

21:45 PM

28 ओवर के बाद न्यूजीलैंड- 74/2

केन विलियमसन 13 और रॉस टेलर 21 रन बनाकर क्रीज पर हैं. कीवी टीम को जीत के लिए 65 रन और बनाने हैं.

21:24 PM

23 ओवर बाद न्यूजीलैंड- 52/2

केन विलियमसन 8 और रॉस टेलर 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं, कीवी टीम को जीत के लिए 87 रन की जरूरत है

20:58 PM

न्यूजीलैंड को दूसरा झटका

अश्विन ने भारत को दूसरी कामयाबी दिलाई, डेवॉन कॉनवे को 19 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन वापस भेज दिया

20:40 PM

न्यूजीलैंड को पहला झटका

रविचंद्रन अश्विन ने सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम को 9 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन वापस भेज दिया. 

20:26 PM

10 ओवर बाद कीवी टीम का स्कोर-21/0

न्यूजीलैंड धीरे-धीरे जीत की तरफ बढ़ रही है डेवॉन कॉनवे 10 और टॉम लाथम 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

 

19:36 PM

न्यूजीलैंड की दूसरी पारी शुरू

कीवी टीम की तरफ से डेवॉन कॉनवे और टॉम लाथम ने पारी की शुरुआत की.

19:13 PM

न्यूजीलैंड को मिला आसान लक्ष्य

कीवी टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के लिए अब 139 रन बनाने होंगे.

19:11 PM

भारत की दूसरी पारी सिमटी

टीम इंडिया दूसरी पारी में 170 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. भारत की तरफ से ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 41 रन की पारी खेली.

19:10 PM

भारत को 9वां झटका

मोहम्मद शमी एक गलत शॉट खेलने की वजह से 13 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए

18:53 PM

अश्विन भी निपटे

रविचंद्रन अश्विन महज 7 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की गेंद का शिकार बन गए और इस तरह टीम इंडिया को 8वां झटका लगा.

18:47 PM

पंत हुए आउट

ऋषभ पंत के एक गलत शॉट की वजह उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा. ट्रेंट बोल्ट ने पंत को 41 के निजी स्कोर पर हेनरी निकोलस के हाथों कैच आउट करा दिया. 

18:19 PM

जडेजा लौटे पवेलियन

नील वेगनर ने भारत को छठा झटका दिया. उन्होंने रवींद्र जडेजा को 16 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया.

17:54 PM

58 ओवर के बाद भारत-135/5 (दूसरी पारी)

रवींद्र जडेजा 12 और ऋषभ पंत 32 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 102 रन की बढ़त हासिल कर ली है.

 

17:04 PM

लंच तक भारत का स्कोर 130/5 (दूसरी पारी)

रवींद्र जडेजा 12 और ऋषभ पंत 28 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 98 रन की बढ़त हासिल कर ली है.

16:36 PM

रहाणे आउट

टीम इंडिया के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को ट्रेंट बोल्ट ने 15 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया.

15:38 PM

43 ओवर में भारत का स्कोर 89/4 (दूसरी पारी)

अजिंक्य रहाणे 5 और ऋषभ पंत 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 57 रन की बढ़त हासिल कर ली है.

 

15:36 PM

पुजारा लौटे पवेलियन

काइल जेमिसन ने टीम इंडिया को एक और झटका देते हुए चेतेश्वर पुजारा को 15 रन के निजी स्कोर पर रॉस टेलर के हाथों कैच आउट करा दिया.

15:27 PM

विराट कोहली आउट

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को 13 रन के निजी स्कोर पर काइल जेमिसन ने विकेटकीपर बीजे वाटलिंग के हाथों कैच आउट करा दिया. 

15:22 PM

35 ओवर में भारत 71-2 (दूसरी पारी)

विराट कोहली 13 और चेतेश्वर पुजारा 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारत ने 39 रन की लीड हासिल कर ली है.

14:33 PM

टीम इंडिया का स्कोर 64/2

टीम इंडिया (Team India) ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 64 रन बना लिए हैं. इस आधार पर भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 32 रन की बढ़त बना ली है. विराट कोहली 8 और चेतेश्वर पुजारा 12 रन बनाकर नॉट आउट हैं. अब रिजर्व डे को दोनों टीम अपना दम दिखाएगी.

14:33 PM

रोहित लौटे पवेलियन

रोहित शर्मा के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा है, टिम साउदी ने उन्हें 30 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया.

14:31 PM

रोहित शर्मा ने बनाए 30 रन 

टीम इंडिया ने 26 ओवर में 1 विकेट खोकर 51 रन बनाए. भारत की बढ़त 19 रन है. रोहित शर्मा 30 और चेतेश्वर पुजारा 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 

14:27 PM

20 ओवर बाद टीम इंडिया- 39/1 (दूसरी पारी)

टीम इंडिया ने दूसरी पारी के दौरान 20 ओवर में 1 विकेट खोकर 39 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 22 और चेतेश्वर पुजारा 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं. इसकी के साथ टीम इंडिया ने लीड भी हासिल कर ली है.

Trending news