IND vs PAK: पाकिस्तान के आगे पस्त हुए भारतीय गेंदबाज, 10 विकेट से गंवाया मैच

ज़ी न्यूज़ डेस्क Sun, 24 Oct 2021-11:08 pm,

IND vs PAK: टीम इंडिया के खिलाड़ियों पाकिस्तान के खिलाफ दम दिखाने में नाकाम रहे.

नवीनतम अद्यतन

  • शाहीन बने मैच के हीरो

    शाहीन शाह अफरीदी को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड दिया गया. उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में 7.75 की औसत से 31 रन देकर 3 विकेट हासिल किए.

     

  • भारत की शर्मनाक हार

    बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की शानदार पारियों की बदौलत पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 10 विकेट से पटखनी दे दी.

  • पाक का स्कोर 135/0 (17 ओवर)

    पाकिस्तान को अब जीत के लिए 18 गेंदों में 17 रन बनाने हैं.

     

  • रिजवान की फिफ्टी

    मोहम्मद रिजवान ने भी शानदार पारी खेलते हुए मैच में अर्धशतक जड़ दिया है. अब पाकिस्तान जीत के काफी करीब पहुंच गई है.

     

  • बाबर आजम की फिफ्टी

    पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने शानदार खेल दिखाते हुए टीम इंडिया के खिलाफ तूफानी फिफ्टी लगाई और पाकिस्तान का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया.

     

  • पाक का स्कोर 80/0 (12 ओवर)

    पाकिस्तान को अब जीत के लिए 48 गेंदों में 67 रन बनाने हैं.
     

  • पाक का स्कोर 80/0 (11 ओवर)

    टीम इंडिया को जल्द पाकिस्तानी ओपनर्स का विकेट निकालना होगा नहीं तो विराट की सेना के लिए मुश्किलें बढ़ जाएंगी.

     

  • पाक का स्कोर 62/0 (10 ओवर)

    पाकिस्तान ने अपनी पारी के पहले हाफ में बिना किसी नुकसान के 71 रन बना लिए. मोहम्मद रिजवान 35 और बाबर आजम 34 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

     

  • पाक का स्कोर 62/0 (9 ओवर)

     

  • पाक का स्कोर 52/0 (8 ओवर)

     

     

  • पाक का स्कोर 46/0 (7 ओवर)

     

  • पाक का स्कोर 43/0 (6 ओवर)

    पावरप्ले में पाकिस्तान ने शानदार खेल दिखाया, मोहम्मद रिजवान 25 और बाबर आजम 17 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

     

  • पाक का स्कोर 35/0 (5 ओवर)

     

     

  • पाक का स्कोर 24/0 (4 ओवर)

     

  • पाक का स्कोर 22/0 (3 ओवर)

     

  • पाक का स्कोर 18/0 (2 ओवर)

     

  • पाक का स्कोर 10/0 (1 ओवर)

     

  • पाकिस्तान की पारी शुरू

    पाकिस्तान की तरफ से आज कप्तान बाबार आजम और मोहम्मद रिजवान ओपनिंग कर रहे हैं.

  • पाकिस्तान को 152 का टारगेट

    विराट कोहली की शानदार फिफ्टी की बदौलत टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 152 रन का टारगेट दिया. भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 151 रन बनाए.

     

  • हार्दिक पांड्या आउट

    भारत को 7वां झटका लगा, हार्दिक पांड्या 8 गेंदों में 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हैरिस रऊफ ने उन्हें बाबर आजम के हाथों कैच आउट करा दिया.

  • विराट कोहली आउट

    टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने मुश्किल हालात में शानदार पारी खेली, वो शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर 57 रन के निजी स्कोर पर कैच आउट हो गए. 

  • भारत को 5वां झटका

    टीम इंडिया को 5वां झटका लगा है, विराट कोहली का साथ देने आए रवींद्र जडेजा महज 13 रन बनाकर हसन अली के शिकार बने.

     

  • विराट की फिफ्टी

    विराट कोहली ने जिम्मेदारी भरी पारी खेलते हुए पाकिस्तान के खिलाफ मुश्किल हालात में शानदार फिफ्टी लगाई

     

  • भारत का स्कोर 114/4 (17 ओवर)

    टीम इंडिया के लिए 17वां ओवर निराशाजनक रहा. इस ओवर में महज 4 रन बने विराट कोहली 48 और रवींद्र जडेजा 9 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

  • भारत का स्कोर 110/4 (16 ओवर)

    टीम इंडिया ने 16 ओवर के बाद बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है, विराट कोहली 46 और रवींद्र जडेजा 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

  • भारत का स्कोर 100/4 (15ओवर)

    टीम इंडिया ने 15 ओवर तक एक अच्छा स्कोर बना लिया है, विराट कोहली 37 और रवींद्र जडेजा 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

     

  • भारत का स्कोर 96/4 (14ओवर)

     

  • भारत को चौथा झटका

    पाकिस्तान के लिए खतरनाक नजर आ रहे ऋषभ पंत 30 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हो गए, इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए. शादाब खान ने उन्हें कॉट एंड बोल्ड कर दिया.

     

     

     

  • भारत का स्कोर 66/3 (11ओवर)

     

  • भारत का स्कोर 60/3 (10 ओवर)

    टीम इंडिया ने शुरुआती झटकों से सबक लेते हुए पारी को संभाला, कप्तान विराट कोहली 26 और ऋषभ पंत 19 रन बनाकर नॉट आउट हैं.

     

     

     

  • भारत का स्कोर 43/3 (8 ओवर)

     

  • भारत का स्कोर 39/3 (7 ओवर)

     

  • भारत को तीसरा झटका

    सूर्यकुमार यादव 8 गेंदों में 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, हसन अली ने उन्हें विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच आउट करा दिया.

     

  • भारत का स्कोर 30/2 (5 ओवर)

     

  • भारत का स्कोर 21/2 (4 ओवर)

     

  • भारत का स्कोर 14/2 (3 ओवर)

     

  • भारत को दूसरा झटका

    टीम इंडिया के दूसरे ओपनर केएल राहुल ने भी आज निराश किया, तीसरे ओवर की पहली गेंद पर शाहीन शाह अफरीदी ने उन्हें 3 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया.

     

  • भारत को पहला झटका

    टीम इंडिया को मैच के पहले ही ओवर में शुरुआती झटका लगा. ओपनर रोहित शर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. शाहीन शाह अफरीदी ने उनको एलबीडब्ल्यू आउट किया.

  • पाकिस्तान टीम से कौन बाहर?

    पाकिस्तान की प्लेइंग XI से हैदर अली को बाहर रखा गया है, वहीं सीनियर प्लेयर्स में शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज पर भरोसा जताया गया है. 

  • इन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह

    भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर और रविचंद्रन अश्विन को जगह नहीं मिल पाई. 

  • भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती.

     

    पाकिस्तान की प्लेइंग XI: बाबर आजम (कप्तान), आसिफ अली, फखर जमा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), ईमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, शादाब खान, शोएब मलिक, हैरिस रऊफ, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी.

     

  • पाकिस्तान ने जीता टॉस

    भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इस मैच में टीम इंडिया पहले बैटिंग करेगी. विराट कोहली ने भी कहा कि वो भी पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे.   

  • कुछ देर में होगा टॉस

    भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का टॉस दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 7:00 बजे होगा. जबकि ये मुकाबला 7:30 बजे से खेला जाएगा. 

     

     

  • स्टेडियम पहुंची भारतीय टीम

    विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम अपना होटल छोड़ कर स्टेडियम में पहुंच चुकी है. बड़े मैच से पहले दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने अभ्यास शुरू कर दिया है. 

     

  • स्टेडियम पहुंचे दोनों टीमों के फैंस

    भारत और पाकिस्तान के मैच से ठीक पहले दोनों ही टीमों के फैंस दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पहुंच चुके हैं. इस बड़े मुकाबले पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी होती हैं. 

     

  • दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

    भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

    पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, मोहम्मद हफीज, हैदर अली, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी

  • आज तक नहीं जीता पाकिस्तान

    भारत और पाकिस्तान के बीच T20 वर्ल्ड कप में 5 मुकाबले हुए हैं, जिसमें आज तक पाकिस्तान नहीं जीता है. आज दोनों टीमें 2 साल बाद आमने-सामने होंगी. पिछली बार 2019 में भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप में मुकाबला हुआ था, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को बड़े अंतर से हराया था. वनडे वर्ल्ड कप में भी भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी रहा है. 7 मुकाबलों में भारत से आज तक पाकिस्तान नहीं जीत पाया है.   

  • IND vs PAK Live: आज भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से होने जा रहा है. ये दोनों ही टीमें लगभग 2 साल के बाद किसी इंटरनेशनल मैच में एक दूसरे के आमने-सामने होंगी. जबकि टी20 वर्ल्ड कप में भारत 5 साल के बाद पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा. इससे पहले ये दोनों टीमें 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में एक दूसरे के सामने आई थीं.    

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link