IND vs WI, 5th ODI : मैच का अपटेड यहां पढ़े
Advertisement

IND vs WI, 5th ODI : मैच का अपटेड यहां पढ़े

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबाला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम खेला गया, जिसमें भारत ने विंडीज को 9 विकेट से मात दी.

भारत ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराया
LIVE Blog

भारत ने गुरुवार को यहां ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज को नौ विकेट से मात देकर पांच मैचों की वनडे सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमा लिया. भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को 31.5 ओवरों में सिर्फ 104 रनों पर ही ढेर कर दिया था. इस आसान से लक्ष्य को भारत ने 14.5 ओवरों में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया. सीरीज का दूसरा मैच टाई रहा था जबकि तीसरे मैच में विंडीज को जीत मिली थी. भारत के लिए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 55 गेंदों में पांच चौके और चार छक्कों की मदद से नाबाद 63 रन बनाए. उनके अलावा विराट कोहली ने नाबाद 33 रनों का पारी खेली. शिखर धवन (6) के रूप में भारत ने अपना एकमात्र विकेट खोया. भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को सम्मानजनक स्कोर भी हासिल नहीं करने दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 31.5 ओवरों में 104 रनों पर ही ढेर हो गई. यह वेस्टइंडीज का भारत के खिलाफ वनडे में सबसे कम स्कोर है. इससे पहले उसका भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर 121 था जो उसने 27 अप्रैल 1997 को पोर्ट ऑफ स्पेन में बनाया था. भारत के लिए जडेजा ने चार विकेट अपने नाम किए. बुमराह और अहमद को दो-दो विकेट मिले. भुवनेश्वर और कुलदीप ने एक-एक विकेट लिया. 

01 November 2018
17:02 PM

भारत ने यह मुकाबला 9 विकेट के साथ जीत लिया है. भारत ने सीरीज भी 3-1 से जीत ली है. रोहित शर्मा 62 रन पर और विराट कोहली 33 रन पर नाबाद रहे हैं.

 

17:01 PM

देवेंद्र विशू की गेंद पर कोहली के इस चौके के सात ही भारतीय टीम के 100 रन पूरे हो गए हैं और अब जीत के लिए बस 2 रन की दरकार है. 

16:52 PM

रोहित शर्मा ने तीसरी बार कैलेंडर ईयर में 1000 से ज्यादा का स्कोर बनाया है. 2018 से पहले 2017 और 2013 में भी रोहित शर्मा ने ओपनर के तौर पर वनडे में 1000 से ज्यादा का स्कोर बनाया था. रोहित से ज्यादा बार सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, सनथ जयसूर्या और दिलशान तिलकरत्ने ने बतौर ओपनर इस मुकाम छुआ है. 

 

16:50 PM

रोहित शर्मा का अर्धशतक पूरा हुआ. रोहित शर्मा ने 45 गेंदों में 50 रन पूरे किए. यह रोहित शर्मा का 37वां अर्धशतक है.

16:43 PM

रोहित शर्मा ने 2018 के साल में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए हैं. कप्तान होल्डर के ओवर में 15 रन बने हैं. भारत को अब जीत के लिए 38 रन की जरुरत है.

16:06 PM

10 ओवर में टीम इंडिया ने एक विकेट के नुकसान पर 52 रन बना लिए है. 

16:03 PM

मेडन ओवर के साथ भारत की पारी का आगाज हुआ था. इसके बाद अब वेस्टइंडीज को पहली सफलता मिल गई है. थॉमन ने शिखर धवन को क्लीन बोल्ड किया. शिखर धवन बनाकर 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे. कप्तान विराट कोहली नए बल्लेबाज के तौर पर मैदान पर आए हैं.

 

15:51 PM

भारत की पारी शुरू हो चुकी है. भारत की सलामी जोड़ी यानी रोहित शर्मा और शिखर धवन क्रीज पर हैं. टारगेट बहुत छोटा है. अब देखना होगा इसे हासिल करने भारतीय टीम कितना वक्त लगाती है.

15:46 PM

भारत को आखिरी सफलता भी रवींद्र जडेजा ने दिलवाई. जडेजा के खाते में चार विकेट दर्ज हो गए हैं. जडेजा ने थॉमस को एलबीडब्ल्यू आउट किया. हालांकि, बल्लेबाज ने रिव्यू लिया. तीसरे अंपायर का फैसला भारत के पक्ष में रहा और इस तरह वेस्टइंडीज की टीम 104 रनों के स्कोर पर सिमट गई है. भारत के सामने अब जीत के लिए 105 रनों का टारगेट है.

 

15:44 PM

रवींद्र जडेजा को तीसरी और टीम इंडिया को नौवीं सफलता मिली. केदार जाधव ने कीमो पॉल का कैच लपका. वेस्टइंडीज का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 103 रन है.

15:38 PM

कीमार रोच ने एक चौका जड़कर वेस्टइंडीज के स्कोर 100 रन के पार पहुंचा दिया है.

 

15:28 PM

भारत को आठवीं कामयाबी हाथ लगी. कीमो पॉल ने 18 गेंदों पर 5 रन बनाकर आउट हुए. कुलदीप यादव ने पॉल को अंबाती रायडू के हाथों कैच कराया. नए बल्लेबाज के तौर पर कीमार रोच मैदान पर आए हैं. 30 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 97 रन है.

15:06 PM

खलील अहमद ने भारत को सातवीं कामयाबी दिलवाई. हालांकि, भारत के लिहाज से अबतक सबसे महंगे गेंदबाज खलील ही साबित हुए हैं. कप्तान जेसन होल्डर का खराब शॉट और केदर जाधव ने कैच लपका. होल्डर 33 गेंदों पर 25 रन बनाकर आउट हुए .

 

14:49 PM

टीम इंडिया को छठी कामयाबी मिली है. जसप्रीत बुमराह ने फैबियन एलीन को स्क्वॉयर लेग पर रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराया. फैबियन 11 गेंदों पर 4 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं. फैबियन एलीन के आउट होने के बाद नए बल्लेबाज के तौर पर कीमो पॉल आए हैं.

 

14:45 PM

भारत के युवा तेज गेंदबाज खलील अहमद ने भारत को पांचवी सफलता दिलाई. 16.6 ओवर में खलील अहमद ने रोवमैन पॉवेल को शिखर धवन के हाथों कैच कराया. पॉवेल 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 18 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 60 रन है. 

 

14:43 PM

शिमरोन हेटमायर के आउट होने के बाद कप्तान जेसन होल्डर नए बल्लेबाज के तौर पर आए हैं. 

14:34 PM

रवींद्र जडेजा ने भारत को चौथी सफलता दिलवाई. जडेजा की गेंद शिमरोन हेटमायर के पैड पर लगी. जडेजा ने जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर ने नकार दिया. भारत ने डीआरएस (DRS) लिया. तीसरे अंपायर का फैसला भारत के पक्ष में आया. हेटमायर 11 गेंद पर 9 रन बनाकर आउट हुए. हेटमायर का विकेट भी भारत के लिए एक बड़ी सफलता है.

14:33 PM

Live Cricket Score : मार्लोन सैमुअल्स के आउट होने के बाद नए बल्लेबाज के तौर पर शिमरोन हेटमायर आए हैं. 15 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 51 रन है. 

14:27 PM
14:25 PM

वेस्टइंडीज की पारी के 12वें ओवर में भारत को तीसरी सफलता हाथ लगी. रवींद्र जडेजा की धीमी गेंद पर मार्लोन सैमुअल्स ने विराट कोहली को कैच थमाया. 38 गेंदों पर 24 रन बनाकर सैमुअल्स पवेलियन लौटे. 

13:52 PM
13:46 PM

शाई होप का विकेट टीम इंडिया के लिए एक बड़ी कामयाबी है. इस सीरीज में वह अब तक शानदार खेले हैं. शाई होप के आउट होने के बाद मार्लोन सैमुअल्स अब नए बल्लेबाज के तौर पर आए हैं.

13:41 PM
13:35 PM

वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट भी गिरा. जसप्रीत बुमराह ने शाई होप को दिखाई पवेलियन की राह. 1.4 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 2 रन है.

13:27 PM

पहले ही ओवर में गिरा वेस्टइंडीज का विकेट. भुवनेश्वर कुमार ने कीरोन पॉवेल को पवेलियन भेजा. अब बल्लेबाजी करने के लिए शाई होप क्रीज पर आए हैं.

 

13:26 PM

भारत ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.

13:26 PM

चंद्रपाल हेमराज की जगह ओशाने थामस ने ली है.

13:24 PM

वेस्टइंडीज ने चोट के कारण दौरे से बाहर हुए एश्ले नर्स की जगह देवेंद्र बिशू को टीम में शामिल किया है.

 

13:00 PM

वेस्टइंडीज ने जीता टॉस पहले बल्लेबाजी करने का लिया फैसला

Trending news