लंका प्रीमियर लीग में कैंडी टस्कर्स (Kandy Tuskers) और गॉल ग्लैडिएटर्स (Galle Gladiators) के बीच हुए मुकाबले में मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) और नवीन उल के बीच हुई बहस, मैच के बाद शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने लगाई नवीन उल की क्लास
Trending Photos
नई दिल्ली: पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का विवादों से पुराना नाता रहा है. किसी न किसी बात को लेकर वो चर्चा में बने रहते हैं. लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League 2020) में कैंडी टस्कर्स (Kandy Tuskers) और गॉल ग्लैडिएटर्स (Galle Gladiators) के टीमों के बीच मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी अफगानिस्तान के 21 साल के गेंदबाज नवीन उल हक से भिड़ गए.
मुकाबले के दौरान मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) और नवीन उल के बीच झड़प देखने को मिली. जिसकी वजह से मैच के बाद पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने नवीन उल की क्लास लगा दी.
Exchange of hard words of Shahid Afridi, M Amir with Naveen. pic.twitter.com/6H5rD27fgb
— Ahmer Najeeb (@AhmerNajeeb) November 30, 2020
Virat Kohli से तुलना होने पर Babar Azam को गर्व, लेकिन जताई ये ख्वाहिश
मैच के दौरान ग्लैडिएटर्स के मोहम्मद आमिर और टस्कर्स के तेज गेंदबाज नवीन उल हक के बीच पिच पर जोरदार बहस हुई.
Things getting heated at the end of the Kandy Tuskers and Galle Gladiators Lanka Premier League match between Shahid Afridi and Afghanistan's 21 year-old Naveen-ul-Haq. "Son I was scoring 100s in international cricket before you were born" #LPL2020 #Cricket pic.twitter.com/eDfg1ecSi2
— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) November 30, 2020
दरअसल दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले के 18वें ओवर में अफगान पेसर ने अभद्रता की और आमिर के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया.मैदान पर खिलाड़ियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन नवीन नहीं रुके और आमिर से बहस करते रहे. जिससे अफरीदी (Shahid Afridi) गुस्से में आ गए और मैच के बाद जब दोनों टीमें हाथ मिला रही थी, तब अफरीदी ने गुस्से में नवीन से पूछा- क्या हो गया है. जिसके बाद नवीन भी गुस्से में आ गए. इसके बाद शाहिद अफरीदी ने इस अफगान खिलाड़ी को जवाब देते हुए कहा, 'बेटा मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जड़ दिया था, तुम्हारे पैदा होने से पहले’.
Mohammad Amir ने PAK टीम मैनेजमेंट की खोली पोल, प्लेयर्स के डर का किया खुलासा
बता दें कि इस मैच में शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) की टीम गॉल ग्लैडिएरर्स के सामने 197 रनों का लक्ष्य था. जिसके जवाब में टीम 7 विकेट खोकर 171 रन ही बना सकी और 25 रनों से मुकाबला हार गई.