प्लेयर की बदतमीजी पर भड़के Shahid Afridi- 'बेटा जब तुम पैदा हुए थे, मैंने...'
Advertisement
trendingNow1797393

प्लेयर की बदतमीजी पर भड़के Shahid Afridi- 'बेटा जब तुम पैदा हुए थे, मैंने...'

लंका प्रीमियर लीग में कैंडी टस्कर्स (Kandy Tuskers) और गॉल ग्लैडिएटर्स (Galle Gladiators) के बीच हुए मुकाबले में मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) और नवीन उल के बीच हुई बहस, मैच के बाद शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने लगाई नवीन उल की क्लास 

(फोटो-twitter/Saj Sadiq)

नई दिल्ली: पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का विवादों से पुराना नाता रहा है. किसी न किसी बात को लेकर वो चर्चा में बने रहते हैं. लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League 2020) में कैंडी टस्कर्स (Kandy Tuskers) और गॉल ग्लैडिएटर्स (Galle Gladiators) के टीमों के बीच मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी अफगानिस्तान के 21 साल के गेंदबाज नवीन उल हक से भिड़ गए.

  1. लंका प्रीमियर लीग में मैच के बाद भड़के शाहिद अफरीदी
  2. 21 साल के नवीन उल हक की लगाई क्लास
  3. मैच के दौरान नवीन ने मोहम्मद आमिर के साथ की थी बदतमीजी 

मुकाबले के दौरान मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) और नवीन उल के बीच झड़प देखने को मिली. जिसकी वजह से मैच के बाद पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने नवीन उल की क्लास लगा दी.

 

Virat Kohli से तुलना होने पर Babar Azam को गर्व, लेकिन जताई ये ख्वाहिश

मैच के दौरान ग्लैडिएटर्स के मोहम्मद आमिर और टस्कर्स के तेज गेंदबाज नवीन उल हक के बीच पिच पर जोरदार बहस हुई.

 

दरअसल दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले के 18वें ओवर में अफगान पेसर ने अभद्रता की और आमिर के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया.मैदान पर खिलाड़ियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन नवीन नहीं रुके और आमिर से बहस करते रहे. जिससे अफरीदी (Shahid Afridi) गुस्से में आ गए और मैच के बाद जब दोनों टीमें हाथ मिला रही थी, तब अफरीदी ने गुस्से में नवीन से पूछा- क्या हो गया है. जिसके बाद नवीन भी गुस्से में आ गए. इसके बाद शाहिद अफरीदी ने इस अफगान खिलाड़ी को जवाब देते हुए कहा, 'बेटा मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जड़ दिया था, तुम्हारे पैदा होने से पहले’.

Mohammad Amir ने PAK टीम मैनेजमेंट की खोली पोल, प्लेयर्स के डर का किया खुलासा

बता दें कि इस मैच में शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) की टीम गॉल ग्लैडिएरर्स के सामने 197 रनों का लक्ष्य था. जिसके जवाब में टीम 7 विकेट खोकर 171 रन ही बना सकी और 25 रनों से मुकाबला हार गई. 

Trending news