महेंद्र सिंह धोनी कश्मीर में सेना की ड्यूटी पर हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह टेरिटोरियल आर्मी के साथ वॉलीबॉल खेलते नजर आ रहे हैं. धोनी कश्मीर में सेना की ड्यूटी पर हैं. उन्होंने टेरिटोरियल आर्मी में काम करने के लिए क्रिकेट से दो महीने का आराम लिया है.
वीडियो में धोनी सेना के साथियों के साथ वॉलीबॉल खेलते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में वे अपनी टीम के लिए सर्विस कर रहे हैं.
Lt. Colonel Mahendra Singh Dhoni spotted playing volleyball with his Para Territorial Battalion!
Video Courtesy : DB Creation #IndianArmy #MSDhoni #Dhoni pic.twitter.com/H6LwyC4ALb
— MS Dhoni Fans Official (@msdfansofficial) August 4, 2019
धोनी ने 31 जुलाई को ड्यूटी संभाली थी और वे 15 अगस्त तक अपनी बटालियन के साथ रहेंगे.
M S Dhoni enjoying a game of volleyball with officers and men in South Kashmir. Memorable visit to Kashmir valley by the cricketing icon.@msdhoni
PC : @Chinarcorps_IA #MSDhoni #Dhoni #Mahi #MahendraSinghDhoni #Kashmir #KashmirValley #MahiWay pic.twitter.com/0i0BEFg6pC— MS Dhoni 7781 #TeamIndia (@msdhoni_7781) November 28, 2017
2011 में सेना से जुड़ने वाले धोनी ट्रेनिंग कैंप में सेना के विमान से पांच पैराशूट जंप लगाकर क्वालिफाइड पैराट्रूार भी बन गए थे. इस दौरान पेट्रोलिंग, गार्ड और पोस्ट ड्यूटी की जिम्मेदारी उन पर होगी.
सोशल मीडिया पर धोनी की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वो आर्मी यूनीफॉर्म में हैं उनके हाथ में एक बल्ला भी है, जिसपर वह ऑटोग्राफ देते नजर आए.
इससे पहले, सेना प्रमुख विपिन रावत ने कहा था कि धोनी ने अपनी बेसिक ट्रेनिंग पूरी कर ली है और उन्होंने अपनी ड्यूटी पूरी करने की इच्छा जताई. उन्होंने कहा था, "जब एक भारतीय नागरिक सेना की वर्दी पहनना चाहता है तो उसे इससे जुड़े सभी कामों को करने के लिए तैयार रहना पड़ता है. धोनी ने अपनी ट्रेनिंग पूरी कर ली है और हमें पता है कि धोनी भी इस काम को पूरा करने में सक्षम हैं."
(इनपुट एजेंसी से भी)