कश्मीर में बल्ले पर ऑटोग्राफ देते धोनी की फोटो वायरल, लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स
Advertisement
trendingNow1557831

कश्मीर में बल्ले पर ऑटोग्राफ देते धोनी की फोटो वायरल, लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स

धोनी श्रीनगर पहुंच चुके हैं और इंडियन आर्मी की ड्यूटी ज्वॉइन कर ली है.

महेंद्र सिंह धोनी टेरिटोरियल आर्मी में दक्षिण कश्मीर में सेना के साथ जुड़ गए हैं. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) टेरिटोरियल आर्मी में दक्षिण कश्मीर में सेना के साथ जुड़ गए हैं. इस बीच, सोशल मीडिया पर धोनी की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह एक बल्ले पर ऑटोग्राफ देते नजर आ रहे हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम से दो महीने का ब्रेक लेने वाले धोनी 15 अगस्त तक 106 टीए बटालियन (पैरा) के साथ रहेंगे और सैनिकों की तरह काम करेंगे. धोनी श्रीनगर पहुंच चुके हैं और इंडियन आर्मी की ड्यूटी ज्वॉइन कर ली है.

सोशल मीडिया पर धोनी की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वो आर्मी यूनीफॉर्म में हैं उनके हाथ में एक बल्ला भी है, जिसपर वह ऑटोग्राफ देते नजर आ रहे हैं.

सेना के एक अधिकारी ने कहा, "लेफ्टिनेंट कर्नल धोनी यहां पहुंच गए हैं और यूनिट से जुड़ गए हैं."

इससे पहले, सेना प्रमुख विपिन रावत ने कहा था कि धोनी ने अपनी बेसिक ट्रेनिंग पूरी कर ली है और उन्होंने अपनी ड्यूटी पूरी करने की इच्छा जताई है.

धोनी को मिली कश्मीर की रखवाली की ड्यूटी, खेल के मैदान के बाद यहां मुस्तैद दिखेंगे माही

उन्होंने कहा था, "जब एक भारतीय नागरिक सेना की वर्दी पहनना चाहता है तो उसे इससे जुड़े सभी कामों को करने के लिए तैयार रहना पड़ता है. धोनी ने अपनी ट्रेनिंग पूरी कर ली है और हमें पता है कि धोनी भी इस काम को पूरा करने में सक्षम हैं."

(इनपुट-आईएएनएस)

Trending news