India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अक्सर अपने बयानों के चलते चर्चा में रहते हैं. इस बार उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन की बैटिंग पर कमेंट किया था. जिसपर लाबुशेन की तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली है.
Trending Photos
India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अक्सर अपने बयानों के चलते चर्चा में रहते हैं. इस बार उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन की बैटिंग पर कमेंट किया था. जिसपर लाबुशेन की तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली है. वॉर्नर ने उनकी गलती बताई थी जिसपर लाबुशेन आगबबूला नजर आए. एडिलेड में लाबुशेन ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली थी, जिसपर वॉर्नर ने कमेंट किया था.
क्या बोले थे डेविड वॉर्नर?
डेविड वॉर्नर ने एडिलेड में लाबुशेन की अर्धशतकीय पारी पर फॉक्स स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा था, 'मैं अभी भी लाबुशेन से सहमत नहीं हूं. वह जो कर सकता है उससे चूक गया, वह उसके करीब था. उसने रन भी बनाए और कुछ मौके मिले और शानदार बैटिंग की. लेकिन भारत ने खराब गेंदबाजी की. ऐसे में लाबुशेन के पास स्कोर करने का शानदार मौका था. जब भी वह अर्धशतक पूरा कर लेता है तो सीधे गली की तरफ शॉट लगाते हैं. उसे नहीं पाता कि उसे किस बात का ध्यान रखना है. मुझे नहीं लगता कि उसने उस स्तर की बैटिंग की जहां होना चाहिए.'
चिढ़ गए लाबुशेन
वॉर्नर के तीखे कमेंट पर लाबुशेन आगबबूला नजर आए. उन्होंने न्यूजक्राप से इस बारे में कहा,'मैं उन्हें चेक करते हुए देखना पसंद करूंगा कि उन्होंने कितनी बार मुझे गली पर आउट होते हुए देखा है. क्योंकि मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो सिर्फ दो बार ऐसे आउट हुआ हूं. इसलिए मुझे वॉर्नर की कमेंट पर फोकस करना होगा. यहां हर कोई न्यूजपेपर लिखने के लिए है.'
ये भी पढ़ें.. IND vs AUS: 'मुझे मौका ही नहीं मिला...' गिल किसपर फोड़ा पिछली हार का ठीकरा? बताया गाबा टेस्ट का प्लान
गाबा में रहेगी नजरें
गाबा में लाबुशेन पर सभी की नजरें होंगे. उन्होंने आगे कहा, 'ये दोधारी तलवार. इससे पहले मैं ज्यादा शॉट नहीं खेल रहा था और अब ज्यादा शॉट खेल रहा हूं तो लोग खुश नहीं हैं. मैं यहां सबको खुश करने के लिए नहीं हूं मैं टीम की जीत के लिए हूं.'