इस क्रिकेटर ने रोहित और वॉर्नर को छोड़ा पीछे, अब निशाने पर गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow1568667

इस क्रिकेटर ने रोहित और वॉर्नर को छोड़ा पीछे, अब निशाने पर गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम टी20 क्रिकेट में 21 शतक हैं.

क्लिंगर ने टी20 ब्लास्ट प्रतियोगिता में अपना आठवां शतक लगाकर इस सूची में जगह बनाई.

लंदन: ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लिंगर (Michael Klinger) टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने टी20 ब्लास्ट प्रतियोगिता में अपना आठवां शतक लगाकर इस सूची में जगह बनाई. गुरुवार को क्लिंगर ने 65 गेंदों में 102 रनों की नाबाद पारी खेलकर केंट पर पांच रन की जीत के साथ टी -20 ब्लास्ट क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

यह उनका आठवां टी20 शतक था और वह अब बस वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल को पछाड़ने से पीछे हैं, जिनके नाम पर 21 शतक हैं. एरोन फिंच, डेविड वार्नर, ल्यूक राइट और ब्रेंडन मैकुलम के सात, इसके बाद रोहित शर्मा के छह शतक हैं.

क्लिंगर ने कहा, "मुझे नहीं पता था कि मैं 100 रन बना चुका हूं क्योंकि मुख्य स्कोरबोर्ड में 91 रन ही दिखाई दे रहे थे. यह शायद अच्छा भी हुआ अगर मुझे पता होता तो मैं आजादी नहीं खेल पाता.

माइकल क्लिंगर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए तीन टी20 खेले हैं जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 62 है और उन्होंने उसके बाद कभी ऑस्ट्रेलिया क लिए इंटरनेशनल मैच नहीं खेला. वह इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल (IPL) में कोच्चि टस्कर्स केरल के लिए भी खेले थे.

Trending news