India vs England: स्पिन ट्रैक बनाकर भारत कर लेगा अपना नुकसान, इंग्लैंड के दिग्गज ने क्यों कही ये बात?
Advertisement
trendingNow12073808

India vs England: स्पिन ट्रैक बनाकर भारत कर लेगा अपना नुकसान, इंग्लैंड के दिग्गज ने क्यों कही ये बात?

IND vs ENG 2024: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा. इससे पहले टर्निंग पिच को लेकर बयानबाजी जारी है. इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर का कहना है कि भारत टर्निंग ट्रैक्स बनाकर अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने का काम करेगा.

India vs England: स्पिन ट्रैक बनाकर भारत कर लेगा अपना नुकसान, इंग्लैंड के दिग्गज ने क्यों कही ये बात?

Michael Vaughan: भारत और इंग्लैंड के बीच शुरुआती टेस्ट गुरुवार 25 जनवरी को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शुरू होने वाला है. इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट माइकल वॉन ने भारत को ज्यादा स्पिन-अनुकूल पिचें तैयार करने को लेकर चेतावनी दी है. माइकल वॉन का कहना है कि अगर भारत टेस्ट सीरीज़ के लिए स्पिन फ्रेंडली पिच तैयारी करता है तो उसे वह अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने का जोखिम उठाना पड़ सकता है. पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज से पहले पिच को लेकर काफी बयानबाजी जारी है. बता दें कि भारत की पिच आमतौर पर स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार रहती हैं.

'भारत कर देगा बड़ी गलती'

वॉन ने टेलीग्राफ के लिए अपने कॉलम में लिखा, 'मुझे लगता है कि अगर सीरीज की पहली गेंद से ही पिच बहुत ज्यादा स्पिन करती हैं तो यह एक बड़ी गलती होगी. स्पिन ट्रैक जैक लीच और इंग्लैंड द्वारा चुने गए युवा स्पिनरों को भी फायदा करेगी. क्या लीच जडेजा से बेहतर स्पिनर हैं? नहीं, लेकिन अगर आप उसे टर्निंग पिच पर खिलाते हैं और इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करेगा, तो लीच को फायदा मिलेगा.'

सपाट पिच भारत के लिए फायदे का सौदा

वॉन का यह मानना है कि अगर भारत स्पिन गेंदबाजी के अनुकूल पिच बनाने का विकल्प चुनता है तो इंग्लैंड के पास वो क्षमता रखता है कि वह विपक्षी टीम को सस्ते में आउट कर सके. उन्होंने कहा, 'समान रूप से, जब गेंद बड़ी स्पिन करती है, तो मुझे लगता है कि भारत की बल्लेबाजी कमजोर हो सकती है और इंग्लैंड उन्हें ऑलआउट कर देगा. अगर पिच सपाट होंगी, तो भारत हजारों रन बनाएगा और इंग्लैंड को आउट करने के लिए उसके पास गेंदबाज भी होंगे.'

4 स्पिनर्स के साथ भारत दौरे पर इंग्लैंड 

इंग्लैंड की टीम इस लंबे दौरे के लिए स्पेशलिस्ट स्पिनर के रूप में जैक लीच, रेहान अहमद, टॉम हार्टले और शोएब बशीर के साथ आई है. इनमें से केवल लीच के पास ही भारतीय धरती पर खेलने का अनुभव है. पाकिस्तान के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में पांच विकेट लेने वाले रेहान अहमद भी इस फॉर्मेट में वापसी कर रहे हैं. इंग्लैंड के दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज जो रूट भी स्पिन गेंदबाज के रूप में अच्छे विकल्प हैं. हालांकि, वह रेगुलर स्पिनर नहीं हैं.

Trending news