Sri Lanka गई Team India पर इस दिग्गज ने कसा तंज, कहा- 'ये तो IPL 11 है'
Advertisement

Sri Lanka गई Team India पर इस दिग्गज ने कसा तंज, कहा- 'ये तो IPL 11 है'

श्रीलंका टूर (Sri Lanka Tour) पर गई टीम इंडिया (Team India) में कई नए चेहरों को शामिल किया गया है, इनमें कई ऐसे प्लेयर्स हैं जिन्होंने आईपीएल (IPL) में शानदार प्रदर्शन किया है.

टीम इंडिया (फोटो-BCCI)

नई दिल्ली: शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tour) पर है जहां उसे लिमिटेड ओवर सीरीज खेलनी है. इस युवा टीम को लेकर पहले भी कई बातें कही गई हैं. अब मिकी ऑर्थर (Mickey Arthur) ने अपना रिएक्शन दिया है.

  1. श्रीलंका दौरे पर है यंग टीम इंडिया
  2. शिखर धवन करेंगे भारत की अगुवाई
  3. श्रीलंका के कोच आर्थर ने कसा तंज

ऑर्थर ने टीम इंडिया पर कसा तंज

श्रीलंका (Sri Lanka) के हेड कोच मिकी ऑर्थर (Mickey Arthur) ने यंग टीम इंडिया (Team India) को लेकर तंज कसा है. उन्होंने शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुवाई वाली टीम को 'आईपीएल ऑल स्टार इलेवन' (IPL All Stars XI) बताया है. 

 

fallback

'यंग प्लेयर्स को मिलेगा चांस'

हालांकि मिकी ऑर्थर (Mickey Arthur) ने युवा भारतीय टीम की तारीफ भी की है. उनके मुताबिक इस लिमिटेड ओवर्स की सीरीज में अलग-अलग टीम कॉम्बिनेशन को आजमाया जा सकता है और यहां यंग प्लेयर्स को चांस देने का सुनहरा मौका है.

 

'शानदार है भारतीय टीम'

मिकी ऑर्थर 'स्पोर्टस्टार' से कहा, 'इस वक्त हम ट्रॉंजिशन फेज में हैं. हम कई यंग प्लेयर्स को मौका दे रहे हैं और अपना बेस्ट कॉम्बिनेशन खोज रहे हैं. हमें मालूम है कि ये भारतीय टीम काफी शानदार है. उनके पास कई बेहतरीन क्रिकेटर्स हैं. यह आईपीएल ऑल स्टार इलेवन टीम लगती है.'
 

यह भी पढ़ें- साल 2022 में IPL और PSL के शेड्यूल में हो सकता है क्लैश, PCB के नए प्लान ने कर दी गड़बड़
 

 

श्रीलंका टीम का सेलेक्शन नहीं हुआ

श्रीलंका टूर (Sri Lanka Tour) पर गई भारतीय टीम पिछले 2 हफ्ते से प्रैक्टिस कर रही है, वहीं श्रीलंका ने अपनी टीम का ऐलान अभी नहीं किया. श्रीलंकन कैंप में कुछ कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले सामने आए हैं.

 

fallback

कोरोना की वजह से आगे बढ़ा शेड्यूल

कोविड-19 (COVID-19) के मामले सामने आने के बाद सीरीज के शेड्यूल को आगे बढ़ा दिया गया है. नए प्रोग्राम के मुताबिक 18 जुलाई से 23 जुलाई के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस अलावा टी20 सीरीज के मुकाबले 25, 27 और 29 जुलाई को खेले जाएंगे.
 

fallback

 

Trending news