पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज ने ली एबी डिविलियर्स की जगह, मिडिलसेक्स से जुड़े
Advertisement
trendingNow1562821

पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज ने ली एबी डिविलियर्स की जगह, मिडिलसेक्स से जुड़े

मोहम्मद हफीज आईसीसी विश्व कप में पाकिस्तानी टीम का हिस्सा थे. वे टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले चुके हैं. 

पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज अपने कप्तान सरफराज अहमद के साथ. (फोटो: Reuters)

नई दिल्ली: इंग्लिश क्रिकेट क्लब मिडिलसेक्स ने पाकिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज को अपने साथ जोड़ लिया है. मोहम्मद हफीज टीम में एबी डिविलियर्स की जगह लेंगे, जिन्होंने कुछ समय के लिए टी20 ब्लास्ट से ब्रेक लिया है. दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. 

एबी डिविलियर्स अंतिम दो ग्रुप मैचों के लिए हफीज के साथ मिडिसेक्स में विदेशी खिलाड़ी के रूप में शामिल होंगे. टीम के अंतिम दो मैच हैम्पशायर (अगस्त 29) और समरसेट (अगस्त 30) के खिलाफ होंगे. हफीज एक बार फिर मिडिलसेक्स के कप्तान डेविड मलान के साथ खेलेंगे. वे पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में पेशावर जाल्मी में इंग्लैंड के खिलाड़ी के साथ खेल चुके हैं. 2017 में पेशावर ने पीएसजी का खिताब जीता था. 

मोहम्मद हफीज इंग्लैंड एंड वेल्स में हुए विश्व कप में टीम का हिस्सा थे. उसके बाद उन्हें पीसीबी ने नया अनुबंध नहीं दिया. हफीज ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास भी ले लिया है. वे वनडे और टी20 क्रिकेट खेलना जारी रखना चाहते हैं. 

 

Trending news