कोच रमेश पोवार के आरोपों से दुखी मिताली राज बोलीं, मेरे जीवन का सबसे खराब दिन
topStories1hindi473281

कोच रमेश पोवार के आरोपों से दुखी मिताली राज बोलीं, मेरे जीवन का सबसे खराब दिन

अपने ऊपर लगे आरोपों से आहत मिताली राज ने ट्वीट कर कहा है कि उनकी देशभक्ति पर संदेह किया जा रहा है. 

कोच रमेश पोवार के आरोपों से दुखी मिताली राज बोलीं, मेरे जीवन का सबसे खराब दिन

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सबसे सीनियर खिलाड़ी मिताली राज का विवाद तूल पकड़ चुका है. इस मामले में मिताली और कोच रमेश पोवार के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर भी चला. टी20 विश्व कप में बल्लेबाजी क्रम को लेकर संन्यास की धमकियों, नखरों और टीम में अव्यवस्था फैलाने के कोच रमेश पोवार के आरोपों पर जवाब देते हुए मिताली राज ने कहा, ‘‘यह मेरे जीवन का सबसे काला दिन है.’’ 


लाइव टीवी

Trending news