ICC Test Ranking: पाकिस्तान के मोहम्मद अब्बास की लंबी छलांग, तीसरे नंबर पर पहुंचे
Advertisement

ICC Test Ranking: पाकिस्तान के मोहम्मद अब्बास की लंबी छलांग, तीसरे नंबर पर पहुंचे

मोहम्मद अब्बास ने 10 टेस्ट में 59 विकेट लिए और सबसे कम मैचों में विकेटों का अर्धशतक पूरा करने के मामले में वह दूसरे स्थान पर हैं.

मोहम्मद अब्बास ने लगाई 11 पायदान की छलांग (PIC: PTI)

दुबई: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास रविवार (21 अक्टूबर) को जारी आईसीसी की नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में 11 पायदान की सुधार के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. अब्बास ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अबुधाबी में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 95 रन देकर 10 विकेट लिए थे जिससे पाकिस्तान ने 373 रन से अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी. उन्होंने दो मैचों की सीरीज के पहले मैच में भी सात विकेट लिए थे. आईसीसी की नवीनतम रैंकिंग में वह 14वें तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. रैंकिंग में उनसे आगे इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन और दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबाडा हैं. 

अब्बास ने 10 टेस्ट में 59 विकेट लिए और सबसे कम मैचों में विकेटों का अर्धशतक पूरा करने के मामले में वह दूसरे स्थान पर हैं. दिग्गज वकार यूनुस और शब्बीर अहमद ने भी 10 मैचों में 50 विकेट लिए हैं. इस मामले में पहले स्थान पर यासिर शाह हैं, जिन्होंने नौ मैच में 50 विकेट लिए हैं. 

fallback

क्रिकेट जगत ने अब्बास के प्रदर्शन की प्रशंसा की
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास ने अबू धाबी में 10 विकेट हासिल कर ऑस्ट्रेलिया को हराकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज जीतने में अहम भूमिका अदा की जिससे उनके प्रदर्शन की चारों ओर तारीफ हो रही है. 28 वर्षीय तेज गेंदबाज ने दूसरे टेस्ट में 95 रन देकर 10 विकेट हासिल किए जिससे पाकिस्तान ने टेस्ट क्रिकेट में 373 रन से अपने सबसे बड़ी जीत दर्ज की. पहले ड्रॉ टेस्ट में भी उन्होंने सात विकेट चटकाए थे. इससे उन्होंने दोनों मैचों में कुल 17 विकट हासिल किए जिससे वह 'मैन ऑफ द सीरीज' रहे. 

डेल स्टेन ने ट्वीट किया कि अब्बास गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंच सकते हैं. साउथ अफ्रीकी स्टार स्टेन ने कई वर्षों तक इस पर अपनी बादशाहत बनाए रखी थी. वह दिसंबर में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में खेल सकते हैं. उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं नंबर एक टेस्ट गेंदबाज...अब्बास को आते हुए देख रहा हूं.’

fallback

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ट्वीट किया, ‘एक साल से अब्बास को देखते हुए मैंने फैसला किया है कि वह छह गेंद के अंदर हर बार मुझे आउट करेगा. वह इस तरह का गेंदबाज हैं, मैंने सोचा कि आप लोगों को इससे वाकिफ करा दूं.’ 

पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम और वकार यूनिस भी उनकी गेंदबाजी से काफी प्रभावित दिखे. वसीम ने ट्वीट किया, ‘शानदार, सटीक.. अब्बास ने शानदार लेंथ से गेंदबाजी कर मैच में 10 विकेट हासिल किए. बधाई हो युवा गेंदबाज. तुम्हें अभी और आगे जाना है और मुझे पूरा भरोसा है कि तुम इसी तरह से आगे बढ़ते हुए जारी रहोगे और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बनोगो. शुभकामनाएं.’  

पाकिस्तान के पूर्व कोच वकार ने ट्वीट किया, ‘अब्बास की गेंदबाजी की सबसे प्रशंसनीय चीज उसका सरल योजना बनाना रहा. वह अभी से आगे की चुनौतियों के लिए तैयार है. निर्जीव पिच पर उन्होंने शानदार गेंदबाजी की.’

ये भी देखे

Trending news