PAKvsAUS: टेस्ट क्रिकेट में दो साल बाद वापसी करेंगे पाकिस्तानी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज
Advertisement

PAKvsAUS: टेस्ट क्रिकेट में दो साल बाद वापसी करेंगे पाकिस्तानी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम घोषित की.

38 साल के मोहम्मद हफीज पाकिस्तान के लिए 50 टेस्ट खेल चुके हैं. (फाइल फोटो)

लाहौर: पाकिस्तान ने एशिया कप में अपनी टीम के लचर प्रदर्शन के बाद ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज को टेस्ट टीम में शामिल कर लिया है. उन्हें टीम की बल्लेबाजी को मजबूत करने के इरादे से बुलाया गया है. पाकिस्तान को यूएई  में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज खेलना है. 

38 साल के मोहम्मद हफीज दो साल बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं. वे अभी तक 50 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और उन्होंने 39.22 की औसत से 3,452 रन बनाए हैं. हफीज एक अच्छे ऑफ स्पिनर भी हैं, लेकिन उनके संदिग्ध बॉलिंग एक्शन के कारण उन पर एक से अधिक बार प्रतिबंध लग चुका है. 

मोहम्मद हफीज पिछले हफ्ते घोषित शुरुआती 17 सदस्यीय टीम का हिस्सा नहीं थे. लेकिन एशिया कप में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और बांग्लादेश के खिलाफ शिकस्त के बाद पाकिस्तान ने इस सलामी बल्लेबाज को टीम में जगह दी है. पाकिस्तान को शान मसूद से काफी उम्मीदें थी लेकिन दुबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान ए के मौजूदा चार दिवसीय मैच में वह सिर्फ 14 रन बना पाए. इसके बाद चयनकर्ताओं को हफीज को टीम में शामिल करने को बाध्य होना पड़ा.

मोहम्मद हफीज के आने से टीम के शीर्ष क्रम के मजबूती मिलेगी. उनका अनुभव तीन टेस्ट मैच खेलने वाले इमाल उल हक, फखर जमां जैसे गैरअनुभवी खिलाड़ियों के लिए मददगार साबित होगा. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 7 अक्टूबर से होना है. ऑस्ट्रेलिया की टीम दुबई पहुंच चुकी है और अभ्यास मैच खेल रही है. 

पाकिस्तान टीम : सरफराज अहमद (कप्तान), अजहर अली, इमाम उल हक, फखर जमां, बाबर आजम, असद शफीक, हैरिस सोहेल, उस्मान सलाहुद्दीन, मोहम्मद रिजवान, फहीम अशरफ, शादाब खान, बिलाल आसिफ, यासिर शाह, मोहम्मद अब्बास, वहाब रियाज, हसन अली, मीर हमजा, मोहम्मद हफीज. 

ऑस्ट्रेलिया टीम: टिम पैन (कप्तान), एश्टन एगर, ब्रेंडन डगेट, एरोन फिंच, ट्रेविस हेड, जॉन हॉलैंड, उस्मान ख्वाजा, मर्नस लैबसचेंज, नाथन लॉयन, मिचेल मार्श, शॉन मार्श, माइकल नेसर, मैट रेनशां, पीटर सिडल, मिचेल स्टार्क. 

        पाकिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया सीरीज
तारीख                    मैच                 स्थान
7
अक्टूबर            पहला टेस्ट           दुबई 
16 अक्टूबर          दूसरा टेस्ट           अबू धाबी 
24 अक्टूबर          पहला टी20         अबू धाबी 
26 अक्टूबर          दूसरा टी20          दुबई 
28 अक्टूबर          तीसरा टी20         दुबई

Trending news