Mohammad Kaif On Cheteshwar Pujara: भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में टेस्ट सीरीज 2-0 से जीत ली. टीम इंडिया की तरफ से स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कमाल का खेल दिखाया. उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें 'मैन ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड दिया. इसके बाद भारत के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने पुजारा से बातचीत की और उन्हें अनोखी सलाह दे डाली. आइए जानते हैं, इसके बारे में.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैफ ने दी ये सलाह 


भारत के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने उनसे बात करते हुए कहा, 'यार, 100 बनाके आप बड़ा साधारण सा सेलिब्रेशन करते हो. थोड़ा बैट घुमाओ, ऐसे पंच करो. क्योंकि वह टीवी पर दिखाया जाता है. तो लोग याद रखते हैं कि पुजारा स्कोर कर रहा है हर बार. नहीं तो हमेशा आपकी स्ट्राइक रेट की बात होती. कितना धीमा खेलते हो, उसकी बात होती है.'


कैफ ने आगे बोलते हुए कहा, 'भाई कुछ करो. ये जो ट्रॉफी मिली है, पप्पी लो.. Kiss करो. सोशल मीडिया पर डालो. लोगों को बताओ कि मैंने अच्छा खेला है और कमबैक मैच में 'मैन ऑफ द सीरीज' जीती है. पुजारा, प्लीज यार.’



पुजारा ने किया कमाल 


चेतेश्वर पुजारा ने बांग्लादेश के खिलाफ तूफानी पारी खेली. उन्होंने पहले टेस्ट मैच में बेहतरीन शतक लगाया था. उनके दम पर टीम इंडिया सीरीज जीतने में सफल रही है. उन्होंने 2 मैचों में 222 रन बनाए. पुजारा नंबर तीन पर भारत के सबसे अहम बल्लेबाज हैं. बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में उन्होंने शानदार वापसी की है. उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. 


पुजारा ने दिया ये जवाब 


मोहम्मद कैफ के सेलिब्रेशन की बात कहते ही चेतेश्वर पुजारा अपनी हंसी नहीं रोक पाए और उन्होंने कहा, 'कैफ भाई रन कर रहा हूं. यही क्या कम हैं. टीम के लिए योगदान दे सूंक वह ज्यादा जरूरी है.' चेतेश्वर पुजारा ने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 98 टेस्ट मैचों में 7014 रन बनाए हैं, जिसमें 19 शतक शामिल हैं. 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं