Mohammad Kaif: महाकुंभ से पहले प्रयागराज पहुंचा ये दिग्गज क्रिकेटर, संगम में लगाई डुबकी - VIDEO
Advertisement
trendingNow12579992

Mohammad Kaif: महाकुंभ से पहले प्रयागराज पहुंचा ये दिग्गज क्रिकेटर, संगम में लगाई डुबकी - VIDEO

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ महाकुंभ से पहले प्रयागराज पहुंचे. उन्होंने संगम में डुबकी भी लगाई, जिसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है.

Mohammad Kaif: महाकुंभ से पहले प्रयागराज पहुंचा ये दिग्गज क्रिकेटर, संगम में लगाई डुबकी - VIDEO

Mohammad Kaif Sangam Video: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. इससे पहल भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ प्रयागराज पहुंचे. उन्होंने यमुना में डुबकी भी लगाई, जिसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है. वीडियो पोस्ट करते हुए इस दिग्गज ने एक मजेदार कैप्शन भी लिखा, जिसे लेकर फैंस कमेंट्स भी कर रहे हैं.

कैफ ने लगाई डुबकी

मोहम्मद कैफ ने 'एक्स' पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह नाव से कूदकर यमुना जी में डुबकी लगाते नजर आए. कैफ ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'अबे इसी जमुना जी में तैराकी सीखा हूं.' वीडियो में देखा जा सकता है कि नाव में मोहम्मद कैफ का बेटा भी बैठा हुआ है. कैफ काफी देर तक यमुना जी में स्विमिंग करते रहे. उनके इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.

ऐसा रहा कैफ का इंटरनेशनल करियर

मोहम्मद कैफ का इंटरनेशनल करियर 138 मैचों का रहा. इन मुकाबलों में उनके बल्ले से 3 शतकों और 20 अर्धशतक देखने को मिले. उनके नाम कुल 3377 रन दर्ज हैं. टेस्ट फॉर्मेट में कैफ ने 13 मैचों में 624 रन बनाए. वहीं, उनका वनडे फॉर्मेट में सफर लंबा रहा, जहां उन्होंने 125 मुकाबलों में 2753 रन बनाए. 

इस 44 साल के पूर्व क्रिकेटर ने अंडर-19 लेवल पर अपने शानदार प्रदर्शन के बल पर भारत की नेशनल टीम में जगह बनाई. 2000 में मोहम्मद कैफ ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए उसे खिताब जिताया था. कैफ भारत के सबसे फुर्तीले फील्डर्स में से एक रहे हैं.

कैफ उस भारतीय टीम के हिस्सा थे, जो 2002 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के संयुक्त विजेताओं में से एक थी. जिसका खिताब श्रीलंका के साथ भी साझा किया गया था. कैफ 2003 क्रिकेट वर्ल्ड कप में उपविजेता भारतीय टीम के सदस्य थे. उन्होंने 13 सितंबर 2013 को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया.

Trending news