ऋषभ पंत की बैटिंग के कायल हैं मोहम्मद शमी, तारीफ में कही ये बात
Advertisement
trendingNow1668904

ऋषभ पंत की बैटिंग के कायल हैं मोहम्मद शमी, तारीफ में कही ये बात

मोहम्मद शमी, इरफान पठान और सुरेश रैना ने  इंस्टाग्राम लाइव के दौरान कहा कि विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है.

ऋषभ पंत और मोहम्मद शमी.(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: भारतीय तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की तारीफ करते हुए कहा कि उनमें गज़ब की प्रतिभा है, बस कमी है तो आत्मविश्वास की. जिस दिन ये सेल्फ कॉन्फिडेंस उनमें आ गया, उसी दिन पंत ऐसे खिलाड़ी बन जाएंगे जो किसी के रोके नहीं रुकेंगे. आज पंत की बल्लेबाज़ी में अगर कोई कमी है तो वो है संयम की, क्योंकि जब वो 2-4 गेंदों पर रन नहीं बना पाते तो अपने ऊपर दबाव बढ़ता हुआ महसूस करते हैं जिसकी वजह से वो कई बार अपना विकेट जल्दी गवां देते हैं. शमी की मानें तो पंत वो बम हैं जो कभी भी फटने को तैयार बैठें हैं.  

  1. शमी ने कहा पंत बहुत प्रतिभाशाली हैं.
  2. आत्मविश्वास आते ही करेंगे कमाल-शमी.
  3. रैना ने किया शमी की बातों का समर्थन.

शमी ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) के साथ एक इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान ये सारी बाते कहीं. उन्होनें कहा "ऋषभ की प्रतिभा अद्भुत है और ऐसा नहीं है कि वह मेरा दोस्त है, इसलिए मैं कह रहा हूं. यह सिर्फ आत्मविश्वास के बारे में है, जिस दिन उसे आत्मविश्वास मिला, वह बहुत खतरनाक होगा." शमी ने आगे कहा, "ऋषभ पंत एक तरह का बम है. उसे तो फटना ही है, या तो इस पार या उस पार."

शमी की ही तरह सुरेश रैना ने भी पंत को प्रतिभा का धनी बताया और कहा कि पंत को और किसी चीज की जरूरत नहीं है, बस दरकार है तो एक मार्गदर्शक की. एक अच्छा मार्गदर्शक आपको आपकी कमियां बता सकता है, उन्हें कैसे दूर करना है ये भी कह सकता है और इस सबके ऊपर आपके बुरे वक्त में आपको मोटीवेट कर सकता है. रैना ने कहा- "ऋषभ पंत बहुत प्रतिभाशाली हैं. किसी को कदम बढ़ाना है और उसका मार्गदर्शन करना है. जब मैं खेलता था, तो युवी (युवराज सिंह) पाजी मुझसे कहा करते थे कि आप गलतियां करते हैं और हम आपका मार्गदर्शन करेंगे. इसलिए ऋषभ को सपोर्ट किया जाना चाहिए."

यह भी पढ़ें- जब जगमोहम डालमिया ने किया था शोएब अख्तर का बचाव, पूर्व PCB चीफ ने खुलासे में कही ये बात

क्रिकेट देखने वाला कोई भी व्यक्ति ये बता सकता है कि पंत में अपार क्षमता है, उनकी प्रतिभा विशेष है और आक्रामकता में वो बिलकुल विराट कोहली जैसे हैं. अपने कप्तान की तरह ही पंत भी विपक्षी टीमों के गेंदबाज़ों पर शुरू से हावी होना पसंद करते हैं पर यहीं उनके और विराट के खेल में अंतर पता चलता है. जहां एक तरफ विराट अपनी नज़रें पूरी तरह से जमाने के बाद अपने शॉट्स खेलते हैं वहीं पंत शुरू से ही ताबड़ तोड़ बैटिंग करने की कोशिश करते हैं जिसका रिजल्ट कई बार उनके हक में नहीं होता.

ये बिलकुल सच है कि पंत बहुत ही प्रतिभाशाली हैं पर ऐसे खिलाड़ियों को भी खुद को साबित करना होता है और पंत को भी जल्दी ही खुद को साबित करना होगा वर्ना वो अपना मौका गवां देंगे. अगर ऐसा हुआ तो उनका टीम इंडिया के लिए लंबे समय तक खेलने का सपना अधूरा ही रह जाएगा, जो वो कभी नहीं चाहेंगे. इसलिए उनके पास खुद को साबित करने के अलावा कोई दूसरा उपाय नहीं है.

Trending news