मोहम्मद शमी ने हसीन जहां के 'राज' किए बेपर्दा, कहा- पहली शादी के बारे में नहीं था पता
Advertisement

मोहम्मद शमी ने हसीन जहां के 'राज' किए बेपर्दा, कहा- पहली शादी के बारे में नहीं था पता

मोहम्मद शमी ने हसीन जहां द्वारा लगाए गए आरोपों पर जवाब दिए और इसके साथ ही अपनी पत्नी पर भी कई सवाल उठाए हैं. 

मोहम्मद शमी पहली बार खुलकर हसीन जहां के खिलाफ सामने आए (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों अपनी पत्नी हसीन जहां के साथ विवाद को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हसीन जहां ने शमी पर हसीन जहां ने शमी ने पर मारपीट, रेप, हत्या की कोशिश, घरेलू हिंसा और मैच फिक्सिंग जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं. हसीन जहां ने शमी के खिलाफ केस भी दर्ज करवाया है. हसीन जहां ने मोहम्मद शमी के खिलाफ शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और विवाहेतर संबंध रखने की शिकायत दर्ज कराई है. हसीन जहां के लगाए सभी आरोपों से शमी अब तक इंकार करते रहे हैं और लगातार यही कहते रहे हैं कि वह चाहते हैं कि उनके घर का झगड़ा घर में ही सुलझ जाए. जहां एक और हसीन जहां मोहम्मद शमी पर आरोप पर आरोप लगा रही हैं, वहीं शमी ने अब तक हसीन जहां के खिलाफ कुछ नहीं कहा था लेकिन अब शमी ने भी अपनी पत्नी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. 

  1. हसीन जहां ने शमी पर मैच फिक्सिंग का आरोप भी लगाया था
  2. विवाद के कारण बीसीसीआई ने कॉन्ट्रेक्ट में शामिल नहीं किया
  3. अब शमी के आईपीएल में भी खेलने पर सवाल उठ रहे हैं

एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में मोहम्मद शमी ने हसीन जहां द्वारा लगाए गए आरोपों पर जवाब दिए और इसके साथ ही अपनी पत्नी पर भी कई सवाल उठाए हैं. भारतीय क्रिकेटर और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पत्नी के साथ विवादों पर कई बड़े खुलासे किए हैं. मोहम्मद शमी ने सभी आरोपों से इंकार करते हुए खुद को निर्दोष बताया है और साथ ही कहा है कि हसीन जहां यह सब पैसे और प्रॉपर्टी के लिए कर रही हैं. 

'बीसीसीआई ने मेरा कॉन्ट्रेक्ट रोकने में जल्दबाजी की'
मोहम्मद शमी ने कहा कि, बीसीसीआई ने इस मामले में बहुत जल्दी की हैं. उन्होंने कहा, ''मैंने खुद बीसीसीआई से कहा कि इस मामले की अच्छी तरह से जांच की जाए. उन्होंने कहा कि मैंने देश के खिलाफ कुछ नहीं किया है तो मुझे कोई डर नहीं है. ऐसे में मैं इस जांच को सपोर्ट करता हूं. बीसीसीआई सारे मामले की जांच करवा लें.''  

VIDEO: मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने की मीडिया से बदसलूकी, पत्रकार का कैमरा तोड़ा

हसीन जहां की पहली शादी और बेटियों से था अनजान
हसीन जहां की पहली शादी के सवाल पर मोहम्मद शमी का कहना है कि मैं इस बारे में कुछ नहीं जानता था. उन्होंने कहा, ''जब मेरी शादी हुई तब मुझे हसीन की शादी के बारे में नहीं पता था. शादी के कुछ वक्त बाद धीरे-धीरे हसीन जहां ने थोड़े-थोड़े राज खोलने शुरू किए. पहले उन्होंने कहा कि मेरी बहन का निधन हो चुका है और ये दोनों बेटियां उन्हीं की हैं.'' शमी ने बताया कि जब तक उन्होंने खुद इस राज से पर्दा नहीं उठाया तब तक मेरे सभी रिश्तेदारों और दोस्तों के यही पता था कि यह उनकी कजिन की बेटियां हैं. 

मोहम्मद शमी और हसीन जहां के विवाद की जड़ कहीं करोड़ों का फॉर्म हाउस तो नहीं?

उन्होंने कहा, ''मैंने उन बच्चियों को उतना ही प्यार दिया जितना कोई भी अपने बच्चों को देता है. मैंने उनके लिए वह सब किया जो कोई भी अपने बच्चे के लिए करता है. इन बच्चियों का सारा खर्चा मैंने उठाया है. मैं इन बच्चियों के लिए बाहर से भी शॉपिंग करके लाता था. जैसा हसीन ने मुझे इन बच्चियों के बारे में बताया था ऐसे में मैं इन बच्चियों के लिए सब कुछ करना चाहता था. मैं उन्हें या ऐसे किसी भी बच्चे को नहीं छोड़ सकता है, लेकिन हसीन के झूठ की वजह से अब तक मेरा परिवार धोखे में ही रहा.'' 

KKR की पार्टी में हुई थी हसीन जहां से पहली मुलाकात
हसीन जहां से मुलाकात पर शमी ने बताया कि मैं उस वक्त ज्यादा फेमस नहीं था और कोलकाता नाइटराइडर्स में पहली बार आया था. उन्होंने कहा, ''हसीन जहां केकेआर की चीयरलीडर थी और हम लोग एक पार्टी में मिले थे. कुछ दिन ऐसे ही हमारी दोस्ती चली और इसी दोस्ती के बची हसीन मेरे घर भी आई थी. ऐसे ही हमारी दोस्ती बढ़ती गई. हसीन मेरे परिवार को पसंद आ गई और ऐसे ही हमारी दोस्ती बढ़ते-बढ़ते शादी तक पहुंच गई.'' 

मोहम्मद शमी-हसीन जहां केस में BCCI कराएगी मैच फिक्सिंग मामले की जांच

पहले से ही प्लानिंग कर रही थीं हसीन जहां 
हसीन जहां की ऑडियो क्लिप्स पर शमी का कहना है कि हां उनके पास ऑडियो क्लिप्स होंगी, क्योंकि वह काफी लंबे वक्त से कॉल्स की रिकॉर्डिंग करती आ रही थीं और कोई भी शख्स तभी कॉल रिकॉर्डिंग करता है जब वह किसी प्लान में होता है. शमी ने बताया, ''पिछले 2-3 सालों से हसीन जहां घर, पैसा, प्रॉपर्टी को लेकर काफी झगड़ा करती थीं. ऐसे में हसीन जहां बीरभूम में पहले रहती थीं, मैंने वहां उन्हें एक बंगला खरीद के दिया है.'' 

शमी ने कहा, ''मैंने हसीन और उनके पापा को बहुत समझाया कि यह बेइज्जती की बात है अगर कोई बंदा अपने ससुराल के सामने घर लेता हैं, लेकिन हसीन को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा और घर का झगड़ा खत्म करने के लिए मुझे इन्हें वहां एक घर लेकर देना पड़ा.'' 

अलिस्बा सिर्फ एक फैन है 
अलिस्बा को लेकर शमी का कहना है कि मेरे बाकी फैन्स की तरह अलिस्बा भी मेरी एक फैन हैं. उन्होंने कहा कि हसीन को यह नाम मेरे इंस्टाग्राम से मिला होगा और शायद मुद्दा बनाने के लिए इसे इस्तेमाल किया गया है. 

दोषी पाया गया तो फांसी दे देना
शमी का कहना है कि देश मेरे लिए मेरी जान से भी ज्यादा है और हसीन ने जो कुछ किया है उसके बाद वह खुद की तुलना देश के साथ न करें. मैं देश के लिए जान भी दे सकता हूं. मैच फिक्सिंग के सवाल पर शमी भावुक हो गए और कहा कि मेरे लिए यह शर्म की बात है. दोषी पाया गया तो मुझे फांसी दे देना. 

बदनसीब बाप हूं 10 दिनों से बेटी को नहीं देख पाया हूं
इंटरव्यू के दौरान बेटी की तस्वीर देखकर शमी भावुक हो गए और कहा कि मैं वह बदनसीब बाप हूं जो 10 दिनों से अपनी बेटी को नहीं देख पाया हूं. सुलह-समझौते की गुंजाइश पर मोहम्मद शमी का कहना है कि हसीन जहां के वकील ने मेरे लोगों को बातचीत के लिए कोलकाता बुलाया था. वहां मेरे लोग सुबह-शाम भटक रहे हैं, लेकिन ये मिलने को तैयार नहीं है. अगर इन्होंने ठान लिया है कि सुलह नहीं करनी है तो कुछ नहीं हो सकता. मैं बस अपनी बेटी का भविष्य देख रहा था. मुझे नहीं पता था कि हसीन इस हद तक जाएंगी. हां, मैं अपनी बेटी के भविष्य के लिए 24 घंटे मिलने के लिए तैयार हूं. 

प्रॉपर्टी और पैसे को लेकर झगड़ती हैं हसीन जहां
शमी ने हसीन जहां के खर्चा नहीं देने के आरोप के जवाब में कहा कि मेरे बैंक का डेबिट कार्ड उनके पास है. कुछ साइन किए हुए ब्लैंक चैक भी उनके पास हैं. आप रिकॉर्ड देख सकते हैं. मैंने जो भी खर्चा इन्हें दिया है आप उन रिकॉर्ड्स को देख सकते हैं. शमी का कहना है कि आप रिकॉर्ड चेक कर सकते हैं कि किसके नाम कितनी प्रॉपर्टी है. शमी ने कहा कि जब से मैंने टीम इंडिया के लिए खेलना शुरू किया. आईपीएल खेलना शुरू किया है. इनकम बढ़ी है और झगड़े भी शुरू हो गए हैं. 

fallback

मोहम्मद भाई के साथ हसीन जहां ने किया है डिनर 
मोहम्मद भाई के सवाल पर शमी ने कहा, ''उनका मोबाइल का बिजनैस है तो इसमें कोई खराब चीज नहीं है. मोहम्मद भाई की लंदन में सिम-मोबाइल की दुकान है. एक इंटरव्यू में खुद हसीन जहां भी कह चुकी हैं वह पांचों टाइम के नमाजी हैं. वह ऐसा कर ही नहीं सकते है. हसीन खुद भी उनके घर गई हैं. उनके साथ शॉपिंग करके आ चुकी हैं. हसीन जहां मोहम्मद भाई को बहुत अच्छी तरह जानती हैं उसके बाद वह इस तरह इल्जाम उनपर लगा रही हैं.'' 

रेप हुआ तो पुलिस के पास क्यों नहीं गईं हसीन जहां?
हसीन जहां के शमी के भाई पर गैंगरेप के आरोप पर उनका कहना है जिस भाई पर हसीन जहां रेप का इल्जाम लगा रही हैं उस भाई को वह 8 तारीख को मिलाद पर उन्होंने ही बुलाया था. उन्होंने कहा, ''जिस भाई पर हसीन जहां ने 7 तारीख को रेप का आरोप लगाया उसी भाई के घर वह 8 तारीख को जाती हैं और भाभी के साथ लंच करती हैं और उन्हें मिलाद के लिए बुलाती हैं. गैंगरेप हुआ तो पुलिस के पास क्यों नहीं गईं?''

अगर मेरे परिवार ने इतने अत्याचार किए तो उनके साथ होली क्यों मनाई? 
शमी ने बताया कि हसीन उनके परिवार के किसी भी सदस्य को पसंद नहीं करती हैं, इसलिए मेरे भाई मेरे घर आना भी पसंद नहीं करते. वह मुझसे बाहर ही मिल लेते हैं. शमी ने कहा कि अगर हसीन जहां मुझ पर और मेरे परिवार पर इतने आरोप लगा रही हैं तो फिर उन्होंने मेरी फैमिली के साथ होली को क्यों मनाई? और इंटरव्यू में क्यों कहते हो कि आप मेरे साथ होते हैं तो मेरी ईद होती है.

Trending news