Mohammed Shami: टीम इंडिया से कब जुड़ेंगे मोहम्मद शमी? ये टूर्नामेंट खेलेगा खूंखार पेसर, स्क्वॉड में मिली जगह
मोहम्मद शमी भारतीय टीम से कब जुड़ने वाले हैं? यह जानने के लिए हर फैन उत्सुक है. इस बीच स्टार पेसर से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. मोहम्मद शमी को आगामी विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बंगाल टीम में शामिल किया गया है.
Mohammed Shami: मोहम्मद शमी पूरी तरह फिट हो चुके हैं और घरेलू टूर्नामेंट में अपनी घातक गेंदबाजी से जलवा बिखेर रहे हैं. शमी भारतीय टीम से कब जुड़ने वाले हैं? यह जानने के लिए हर फैन उत्सुक है. ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि शमी ऑस्ट्रलिया में खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच शमी टीम इंडिया से जुड़ सकते हैं. इस बीच स्टार पेसर से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. मोहम्मद शमी को आगामी विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बंगाल टीम में शामिल किया गया है, जिससे फिलहाल उनके भारतीय टीम में शामिल होने की संभावना नजर नहीं आ रही है.
ये टूर्नामेंट खेलेंगे शमी
आगामी विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बंगाल क्रिकेट टीम की टीम की घोषणा हो गई है. इसमें स्टार भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मुकेश कुमार मजबूत गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभालेंगे. टीम की अगुवाई युवा सुदीप कुमार करेंगे. शमी, जो बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में समय बिता रहे हैं, उन्होंने विजय हजारे वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि की है. यह हैरानी की बात है, क्योंकि ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के लिए खेलेंगे और ऑस्ट्रेलिया जाएंगे, लेकिन अभी तक शमी के टीम इंडिया में शामिल होने की कोई संभावना नहीं है.
जल्द रवाना होगी टीम
लक्ष्मी रतन शुक्ला की कोचिंग वाली बंगला टीम 21 दिसंबर को हैदराबाद में दिल्ली के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेगी. टीम जल्द ही कोलकाता से हैदराबाद के लिए रवाना होगी. शमी इस सीजन में रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेल चुके हैं. टीम में उनकी मौजूदगी से मुकेश कुमार के साथ बंगाल के गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिलने की उम्मीद है. मजबूत टीम के साथ बंगाल विजय हजारे ट्रॉफी जीतने के इरादे से खेलने उतरेगा.
विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बंगाल टीम
सुदीप कुमार घरामी (कप्तान), मोहम्मद शमी, अनुस्तुप मजूमदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुदीप चटर्जी, करण लाल, शाकिर हबीब गांधी (विकेटकीपर), सुमंत गुप्ता, सुभम चटर्जी, रणजोत सिंह खैरा, प्रदीप्ता प्रमाणिक, कौशिक मैती, विकास सिंह (सीनियर), मुकेश कुमार, सक्षम चौधरी, रोहित कुमार, एमडी कैफ, सूरज सिंधु जयसवाल, सायन घोष और कनिष्क सेठ.