IPL 2024: धोनी के इस फैसले पर भड़के हरभजन सिंह, CSK मैनेजमेंट को भी सुना दी खरी-खोटी
Advertisement
trendingNow12236222

IPL 2024: धोनी के इस फैसले पर भड़के हरभजन सिंह, CSK मैनेजमेंट को भी सुना दी खरी-खोटी

Harbhajan Singh Statement: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रविवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) को 28 रन से हरा दिया. चेन्नई सुपर किंग्स को इस मैच में गेंदबाजों के दम पर जीत मिली. बल्लेबाजी की बात करें तो इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स टीम की पोल खुल गई. 

IPL 2024: धोनी के इस फैसले पर भड़के हरभजन सिंह, CSK मैनेजमेंट को भी सुना दी खरी-खोटी

Harbhajan Singh Statement: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रविवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) को 28 रन से हरा दिया. चेन्नई सुपर किंग्स को इस मैच में गेंदबाजों के दम पर जीत मिली. बल्लेबाजी की बात करें तो इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स टीम की पोल खुल गई. पहले बैटिंग करते हुए CSK ने 9 विकेट पर सिर्फ 167 रन ही बनाए. 43 रन बनाने वाले रवींद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए हाईएस्ट स्कोरर रहे. वहीं, महेंद्र सिंह धोनी पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ इस मैच में पूरी तरह पस्त नजर आए.

धोनी और CSK पर भड़के हरभजन 

भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने इसी बीच महेंद्र सिंह धोनी को क्रिकेट छोड़ने की सलाह तक दे डाली. पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ रविवार को खेले गए आईपीएल मैच में महेंद्र सिंह धोनी नंबर-9 पर बल्लेबाजी के लिए आए. नंबर-9 पर बल्लेबाजी करने उतरे महेंद्र सिंह धोनी को हर्षल पटेल ने पहली ही गेंद पर शून्य के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. हरभजन सिंह ने इसके बाद नंबर-9 पर बल्लेबाजी करने के फैसले के लिए धोनी को जमकर लताड़ा है. 

हरभजन ने धोनी को दी क्रिकेट छोड़ने की सलाह

पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में महेंद्र सिंह धोनी से पहले मिचेल सेंटनर और शार्दुल ठाकुर को बैटिंग के लिए भेजा गया. माही जरूरत से ज्यादा नीचे नंबर-9 पर बल्लेबाजी के लिए उतरे, जिससे हरभजन सिंह बेहद खफा नजर आए. हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'अगर महेंद्र सिंह धोनी नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहते हैं तो उन्हें नहीं खेलना चाहिए. उनसे बेहतर है कि किसी तेज गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाए. वह निर्णय लेने वाले व्यक्ति हैं और उन्होंने बल्लेबाजी के लिए नहीं आकर अपनी टीम को निराश किया है.'

धोनी की मर्जी के बिना कुछ नहीं होता 

हरभजन सिंह ने कहा, 'शार्दुल ठाकुर कभी भी महेंद्र सिंह धोनी जैसे शॉट नहीं लगा सकते और मुझे समझ नहीं आता कि धोनी ने ये गलती क्यों की. उनकी अनुमति के बिना कुछ नहीं होता और मैं यह मानने को तैयार नहीं हूं कि उन्हें बैटिंग ऑर्डर में डिमोट करने का यह फैसला किसी और ने लिया था. धोनी ने पिछले कुछ मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए तेजी से रन बनाए हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में भी चेन्नई सुपर किंग्स को इसी चीज की जरूरत थी.'

Trending news