'एमएस धोनी दुनिया के नंबर 1 विकेटकीपर, 2019 वर्ल्ड कप तक टीम में जगह पक्की'
Advertisement

'एमएस धोनी दुनिया के नंबर 1 विकेटकीपर, 2019 वर्ल्ड कप तक टीम में जगह पक्की'

क्रिकेट चयनसमिति के अध्यक्ष ने धोनी की तारीफ करते हुये कहा, "मुझे लगता है की धोनी अब भी विश्व के नंबर एक विकेटकीपर है और हम ऐसा हमेशा कहते रहते है.''

इंदौर में खेले गए दूसरे टी20 मैच के दौरान श्रीलंका के खिलाफ बल्लेबाजी करते महेंद्र सिंह धोनी. (IANS/22 Dec, 2017)

मुंबई: क्रिकेट चयनसमिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने शनिवार (23 दिसंबर) को यहां साफ किया कि विकेटकीपर महेन्द्र सिंह धोनी 2019 में होने वाले विश्व कप तक टीम का हिस्सा रहेंगे क्योंकि जिन युवा विकेटकीपरों को टीम में आजमाया गया उनका प्रदर्शन इस पूर्व कप्तान के आस-पास भी नहीं है. प्रसाद के विचारों से यह साफ हो गया कि दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत अब चयनकर्ताओं की पसंद सूची से गिर गये हैं और 32 वर्षीय दिनेश कार्तिेक टीम में दूसरे विकेटकीपर की भूमिका में है.

  1. प्रसाद ने कहा कि विश्व क्रिकेट में भी धोनी के आस-पास कोई विकेटकीपर नहीं है.
  2. प्रसाद की बातों से पंत और संजू सैमसन जैसे विकेटकीपरों को झटका लग सकता है.
  3. 32 वर्षीय दिनेश कार्तिेक टीम में दूसरे विकेटकीपर की भूमिका में है.

प्रसाद से जब पूछा गया कि क्या वह धोनी के प्रदर्शन को श्रृंखला दर श्रृंखला देख रहे है तो उन्होंने कहा, ‘‘हम भारत ए के दौरे से कुछ विकेटकीपरों को तैयार कर रहे है. लेकिन हमने कमोबेश विश्वकप तक धोनी के साथ बने रहने का फैसला किया है और इसके बाद हम इनमें से कुछ विकेटकीपरों को तैयार करने पर काम शुरू करेंगे.’’

भारतीय टीम के इस पूर्व विकेटकीपर ने धोनी की तारीफ करते हुये कहा, ‘‘मुझे लगता है की धोनी अब भी विश्व के नंबर एक विकेटकीपर है और हम ऐसा हमेशा कहते रहते है. श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा टी20 श्रृंखला में उन्होंने कमाल की स्टंपिंग करने के साथ बेहतरीन कैच लपके हैं.’’

प्रसाद ने कहा, ‘‘भारतीय क्रिकेट तो छोड़िये विश्व क्रिकेट में भी धोनी के आस-पास कोई विकेटकीपर नहीं है.’’ प्रसाद की बातों से पंत और संजू सैमसन जैसे विकेटकीपरों को झटका लग सकता है जो धोनी के बाद कतार में खड़े हैं. उन्होंने कहा, ‘‘सही कहूं तो ये खिलाड़ी अभी तक उस स्तर तक नहीं पहुंचे हैं जिसकी उनसे उम्मीद की जा रही थी. हम उन्हें अभी भी भारत के ए दौरे की टीम में जगह देंगे और देखेंगे कि वे अपने प्रदर्शन में सुधार कर पाते है या नहीं.’’ 

दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, अश्विन और जडेजा को फिर नहीं मिला मौका

वहीं दूसरी ओर मध्यक्रम बल्लेबाज केदार जाधव और तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर दक्षिण अफ्रीका में छह मैचों की वनडे सीरीज के लिये चुनी गयी 17 सदस्यीय टीम में शामिल हैं जबकि श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में लगातार अर्धशतक जड़ने वाले लोकेश राहुल इसमें जगह नहीं बना सके. सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की एक बार फिर चयनकर्ताओं ने अनदेखी की है जिन्होंने स्पिन गेंदबाजों की युवा तिकड़ी -- कलाई के स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के साथ बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल पर भरोसा दिखाया है.

मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने स्पष्ट किया कि वे यादव और चहल को ज्यादा मौका देना चाहते हैं. उन्होंने यहां चयन बैठक के बाद कहा, ‘हम चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद उन्हें बार बार खिलाते रहे, हमने नये लड़कों - चहल और कुलदीप - को आजमाया और हमने अक्षर को भी लगातार मौका दिया.’ 

उन्होंने कहा, ‘बड़े मुकाबलों के साथ, वे निश्चित रूप से काफी सुधार कर रहे हैं और हम सभी को यह लगा और यह सर्वसम्मत फैसला भी है कि उन्हें लंबी भूमिका देनी चाहिए, क्योंकि वे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका समर्थन किया जाना चाहिए.’ प्रसाद ने कहा, ‘हम स्पिन विभाग में बेंच स्ट्रेंथ बढ़ाना चाहते हैं और आज हम सभी स्वीकार करेंगे कि हमारे पास पांच-छह बेहतरीन स्पिनर हैं.’

Trending news