INDvAUS: अंतिम दो मैच नहीं खेलेंगे धोनी, भारत में संभवत: खेल लिया अपना आखिरी वनडे
Advertisement
trendingNow1504864

INDvAUS: अंतिम दो मैच नहीं खेलेंगे धोनी, भारत में संभवत: खेल लिया अपना आखिरी वनडे

सीरीज का चौथा मैच 10 मार्च को मोहाली जबकि पांचवां और अंतिम मैच 13 मार्च को नई दिल्ली में खेला जाएगा.

धोनी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी बचे दो एकदिवसीय मैचों के लिए विश्राम दिया गया है. (फोटो: IANS)

रांची: पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी बचे दो एकदिवसीय मैचों के लिए विश्राम दिया गया है और शुक्रवार को यहां खेला गया मैच भारतीय सरजमीं पर उनका अंतिम इंटरनेशनल मैच साबित हो सकता है.

भारत के सहायक कोच संजय बांगड़ ने तीसरे एकदिवसीय मैच में भारत की 32 रन से हार के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘हम अंतिम दो मैचों के लिये कुछ बदलाव करेंगे. माही अंतिम दो मैचों में नहीं खेलेंगे. वह विश्राम करेंगे.’’

सीरीज का चौथा मैच दस मार्च को मोहाली जबकि पांचवां और अंतिम मैच 13 मार्च को नई दिल्ली में खेला जाएगा.

VIDEO: धोनी की अपने फैन के साथ मैदान में 'लुका-छुपी', फिर गले लगाकर यूं जीता दिल

भारत को अब अक्टूबर तक अपनी सरजमीं पर कोई मैच नहीं खेलना है और ऐसे में कहा जा रहा है कि रांची का मैच धोनी को भारतीय धरती पर आखिरी मैच हो सकता है. माना जा रहा है कि विश्व कप के बाद यह स्टार क्रिकेटर संन्यास ले सकता है.

IND vs AUS: धोनी ने रांची में दोहराया अपना पुराना करतब, VIDEO देख कह उठेंगे गजब

झारखंड राज्य क्रिकेट संघ का हालांकि मानना है कि उन्हें अगले घरेलू सत्र में सीमित ओवरों के एक मैच की मेजबानी मिल जाएगी जिसमें धोनी उचित विदाई ले सकते हैं. धोनी प्रचार से बचते हैं और ऐसी संभावना बहुत कम है.

धोनी ने हैदराबाद में पहले मैच में नाबाद 59 रन बनाकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभायी थी लेकिन पिछले दो मैचों में वह शून्य और 26 रन ही बना पाए. धोनी की गैर-मौजूदगी में अंतिम दो वनडे में ऋषभ पंत विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे.

(इनपुट-भाषा)

Trending news