धोनी को टीम में न चुने जाने पर कई प्रशंसकों का कहना है कि चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया.
Trending Photos
नई दिल्ली: एम.एस.के. प्रसाद की अध्यक्षता वाली सीनियर चयन समिति ने भारत के दो बार के विश्व विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए नहीं चुना है. धोनी को टीम में न चुने जाने पर कई प्रशंसकों का कहना है कि चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया. इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. लेकिन चयन समिति के एक सदस्य ने कहा है कि पूर्व कप्तान ने अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए टीम चुनने के लिए समिति को समय दिया है.
चयनकर्ता के मुताबिक धोनी ने कहा है कि एक बार जब वह इस बात को लेकर आश्वस्त हो जाएंगे कि टीम का भविष्य सही हाथों में है तो वह अपने करियर पर फैसले ले लेंगे.
चयन समिति के एक सदस्य ने आईएएनएस से कहा कि पूर्व कप्तान को लेकर आए दिन जिस तरह की बातें होती रहती हैं उनको सुनकर हैरानी होती है. चयनकर्ता ने कहा कि धोनी कभी इन तरह की अफवाहों को जवाब नहीं देंगे.
We never thing indian time without #Dhoni धोनी the legend pic.twitter.com/jAxoqIIhWf
— Gaurav (@Gaurav83618018) August 30, 2019
Dhoni no #Dhoni no cricket @msdhoni miss u #Dhoni come Back soon... pic.twitter.com/a37z2iu0F6
— Arun Msd-7 (@arunms77) August 29, 2019
उन्होंने कहा, "उनको हटाने का सवाल ही नहीं उठता. बल्कि उन्होने हमें समय दिया है और टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए टीम बनाने की आजादी दी है. उनको पता है कि टीम समाजिक विचारों से पहले आती है. वह इस बात को जानते हैं कि अगर ऋषभ पंत चोटिल हो जाते हैं तो हमारे पास उनका कोई और विकल्प नहीं हैं, इसलिए धोनी ने रुकने का फैसला किया. इस समय उन्हें हटाने का कोई सवाल नहीं है. विंडीज दौरे से पहले भी उन्होंने दो महीने का ब्रेक लिया था."
No Dhoni....... No Cricket....... We miss you @msdhoni...... #Dhoni #IndVsSA pic.twitter.com/p6KmmhWfjV
— Pratik Balapure (@PratikBalapure2) August 29, 2019
Dhoni #Dhoni pls come Back pic.twitter.com/Wgq1jbeDmq
— Arun Msd-7 (@arunms77) August 29, 2019
चयनकर्ता से जब पूछा गया कि विश्व कप-2019 के बाद से धोनी से उनकी बात हुई है क्या? इस पर चयनकर्ता ने कहा, "नहीं, हमें मिलना बाकी है और भविष्य के बारे में बात करना बाकी है. इसलिए उन्होंने हमें समय दिया है कि हम भविष्य के लिए अपनी रणनीति बनाएं और अपने विकल्प के बारे में सोचें. अगर पंत चोटिल हो जाते हैं तो धोनी के बाद हमारे पास कोई मजबूत विकल्प नहीं हैं."
#Dhoni heartbreaking pic last walk out of the ground pic.twitter.com/qIZYU3iDFE
— Sai Krishna (@SaiKris75286313) August 29, 2019
इस बात ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या धोनी एक बल्लेबाज के तौर पर टीम के लिए जरूरी है क्योंकि वह जिस तरह के बल्लेबाज हुआ करते थे उस तरह के दिख नहीं रहे हैं. लेकिन चयनकर्ता का मानना कुछ और है.
No Dhoni, No Cricket.......
Miss you my favourite @msdhoni
For this reason, My time will not be wasted in watching cricket and as soon as you are back on the cricket pitch, I will also become back.
Love you mahiiiiiiiiii..........#Dhoni #dhoniinbillionhearts pic.twitter.com/Vl5pMMpoMH— Lokpal Singh Rajpoot (@RajpootLokpal) August 30, 2019
उन्होंने कहा, "क्या यह प्रशंसकों की सोच है? टीम प्रबंधन साफ तौर पर जानता है कि वह क्या कर सकते हैं. आज भी, एक फीनिशर के तौर पर हमारे पास उनका विकल्प नहीं है. जो एक भी मैच अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेला है वो जानता है कि कितना दबाव होता है. अगर हमारे पास फिनिशर होते तो हम धोनी को ऊपर बल्लेबाजी करने भेजते. विश्व कप में भी हम जानते थे कि उनका अनुभव अंत में जरूरी होगा जिससे वह पुछल्ले बल्लेबाजों का मार्गदर्शन कर सकते हैं. आलोचकों ने भी इस बात पर सवाल किए थे कि सेमीफाइनल में धोनी नीचे क्यों आए. आपने देखा है कि उन्होंने क्या हासिल किया है."
Dhoni to selectors :
#INDvSA #Dhoni pic.twitter.com/BycE3NgvrC— Sudhir Rajput (@rajputsudhir400) August 29, 2019
Missing
Your Smile
Your Batting
Your Captaincy
Your Coolness
Your Calmness
Your Press Conference
Your Lighting StumpingYour way of making everything better.
Mostly, We Just Missing You too the core #JerseyNo7 #Dhoni pic.twitter.com/vn1SrSj3eo
— Nandigam Praveen (@PraveenNandiga2) August 29, 2019
उन्होंने कहा, "जब किसी ने 350 वनडे और 98 टी-20 मैच खेले हों उन पर टिप्पणी करना बेहद आसान है. उन्होंने अपने करियर में उतने मैच जीते हैं जितने किसी ने शायद अपने जीवन में देखें भी नहीं हों. आज के तकनीक के युग में क्या आपको लगता है कि विपक्षी टीम धोनी के मजबूत और कमजोर पक्ष पर ध्यान नहीं देती हों? ईमानदारी से हमें एक बात मान लेनी चाहिए कि अगर पंत चोटिल हो जाते हैं तो हमारे पास धोनी का विकल्प मौजूद नहीं है."
(इनपुट-आईएएनएस से भी)