IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने किया फील्डिंग कोच का ऐलान, इंग्लैंड के इस दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी
Advertisement
trendingNow12556372

IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने किया फील्डिंग कोच का ऐलान, इंग्लैंड के इस दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी

पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस ने आगामी आईपीएल सीजन से पहले अपने नए फील्डिंग कोच का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड के एक पूर्व क्रिकेटर को हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली इस टीम ने यह जिम्मेदारी सौंपी है.

IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने किया फील्डिंग कोच का ऐलान, इंग्लैंड के इस दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी

Mumbai Indian Fielding Coach: पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस ने आगामी आईपीएल सीजन से पहले अपने नए फील्डिंग कोच का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड के एक पूर्व क्रिकेटर को हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली इस टीम ने यह जिम्मेदारी सौंपी है. कप्तान हार्दिक पांड्या समेत 5 रिटेन खिलाड़ियों के साथ मेगा ऑक्शन में उतरी मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने 18 खिलाड़ियों को खरीदा, जिसमें कीवी पेसर ट्रेंट बोल्ट लिस्ट में सबसे ऊपर रहे. टीम ने कुछ अन्य प्रमुख खिलाड़ियों के रूप में दीपक चाहर, विल जैक्स और मिशेल सेंटनर को शामिल किया.

इस दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी

पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 से पहले इंग्लैंड के कार्ल हॉपकिंसन को अपना नया फील्डिंग कोच नियुक्त किया है. 43 साल के हॉपकिंसन के पास काफी अनुभव है. वे पिछले 7 सालों से इंग्लैंड की पुरुष क्रिकेट टीम की फील्डिंग यूनिट की अगुआई कर रहे हैं. उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2019 और टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

7 साल बाद फील्डिंग कोच की छुट्टी

हॉप्पो के नाम से मशहूर यह दिग्गज ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के लिए थ्री लायंस के हेड फील्डिंग कोच भी थे, जहां टीम 1998 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंचकर उपविजेता रहे. मुंबई इंडियंस ने एक बयान जारी करते हुए कहा, ' इस बदलाव के साथ हमारे लंबे समय से सेवारत फील्डिंग कोच जेम्स पैमेंट ने 7 साल के अमूल्य योगदान के बाद #वनफैमिली को अलविदा कह दिया, जहां उन्होंने 2019 और 2020 में दो ट्रॉफी जीतीं. हम उन्हें धन्यवाद देना चाहते हैं और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देना चाहते हैं.'

मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड 

जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट (12.50 करोड़ रुपये), नमन धीर (5.25 करोड़ रुपये), रॉबिन मिंज (65 लाख रुपये), कर्ण शर्मा ( 50 लाख रु.), रयान रिकेल्टन (1 करोड़ रुपये), दीपक चाहर (9.25 करोड़ रुपये), अल्लाह गजनफर (4.80 करोड़ रुपये), विल जैक्स (5.25 करोड़ रुपये), अश्वनी कुमार (30 लाख रुपये), मिचेल सेंटनर (2 करोड़ रुपये), रीस टॉपले (75 लाख रुपये), कृष्णन श्रीजीत (30 लाख रुपये), राज अंगद बावा (30 लाख रुपये), सत्यनारायण राजू (30 लाख रुपये), बेवॉन जैकब्स (30 लाख रुपये), अर्जुन तेंदुलकर (30 लाख रुपये), लिजाद विलियम्स (75 लाख रुपये), विग्नेश पुथुर (30 लाख रुपये).

Trending news