Asia Cup 2018: शतक जड़ विराट कोहली के इस 'क्लब' में शामिल हुए मुशफिकुर रहीम
Advertisement

Asia Cup 2018: शतक जड़ विराट कोहली के इस 'क्लब' में शामिल हुए मुशफिकुर रहीम

भारतीय कप्तान विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ 2012 में 183 रनों की पारी खेलकर इस सूची में सबसे ऊपर हैं.

 मुशफिकुर रहीम कोहली और युनूस खान के क्लब में शामिल हुए (PIC : IANS)

नई दिल्ली: बांग्लादेश के बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने एशिया कप के पहले ही मैच में श्रीलंका के खिलाफ 150 गेंदों में 144 रन की शानदारी पारी खेली. दुबई में उनकी इस पारी की बदौलत ही बांग्लादेश ने श्रीलंका को पराजित किया. रहीम ने वन-डे के अपने इस छठे शतक में 11 चौके और चार छक्के लगाए. रहीम ने अपने करियर की सबसे शानदार पारी ही नहीं खेली, बल्कि वह विराट कोहली और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान युनूस खान के क्लब में भी शामिल हो गए. 

  1. बांग्लादेश ने जीत के साथ किया एशिया कप का आगाज 
  2. बांग्लादेश ने श्रीलंका को 137 रनों से करारी मात दी
  3. मुशफिकुर रहीम ने 150 गेंदों में 144 रन की पारी खेली

भारतीय कप्तान विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ 2012 में 183 रनों की पारी खेलकर इस सूची में सबसे ऊपर हैं. युनूस खान 2004 में हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ 2004 में 144 रन बनाकर इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं. 

मुशफिकुर रहीम तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. इसके बाद शोएब मलिक (2004 में भारत के खिलाफ 143) और विराट कोहली (2014 में बांग्लादेश के खिलाप 136) का नंबर आता है. 

शतक के बाद 'मैन ऑफ द मैच' रहे रहीम ने कहा, 'मुझे लगता है मैं पिछले एक साल से अच्छी फॉर्म में चल रहा हूं. मैं इस टूर्नामेंट में अधिक से अधिक रन बनाने की सोच कर ही आया था. मुझे खुशी है कि मैं अपनी टीम की जीत में भागीदारी निभा पाया.'

मुशफिकुर रहीम रहीम के शानदार शतक के बाद बांग्लादेश के गेंदबाजों ने बढ़िया गेंदबाजी की और श्रीलंका को 137 रनों से हराया. श्रीलंका की पूरी टीम 35.2 ओवरों में 124 रन पर ढेर हो गई. श्रीलंका के लिए एक साल बाद टीम में वापसी कर रहे लसिथ मलिंगा ने शानदार कमबैक किया और 23 रन देकर 4 विकेट लिए. श्रीलंका 17 सितंबर को अफगानिस्तान के साथ खेलेगी और 20 सितंबर को अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच होगा.

Trending news