NCA ने नहीं लिया था बुमराह का फिटनेस टेस्ट, गांगुली बोले, 'पता करूंगा असल वजह'
topStories1hindi613013

NCA ने नहीं लिया था बुमराह का फिटनेस टेस्ट, गांगुली बोले, 'पता करूंगा असल वजह'

Team India: गांगुली का कहना है कि उन्हें आए अभी दो ही महीने हुए हैं इसलिए बुंमराह के फिटनेस पर एनसीए में क्या हुआ उन्हें पता करना पड़ेगा.

NCA ने नहीं लिया था बुमराह का फिटनेस टेस्ट, गांगुली बोले, 'पता करूंगा असल वजह'

कोलकाता: हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ (India vs West Indies) टी20 और वनडे सीरीज के दौरान टीम इंडिया के दो गेंदबाज चोटिल होकर टीम से बाहर हुए. मुंबई टी20 में भुवनेश्वर कुमार ने ग्रोइन की शिकायत की थी और फिर दूसरे वनडे के बाद दीपक चाहर ने पीठ के दर्द की शिकायत की थी,  जिसके बाद से एनसीए पर सवाल उठने लगे हैं. ऐसे में बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शुक्रवार को कहा कि वे यह पता लगाने का प्रयास करेंगे कि आखिरकार क्यों बेंगलोर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का फिटनेस टेस्ट करने का इंकार कर दिया था.


लाइव टीवी

Trending news