VIDEO: न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज ने 1 ओवर में जमाए 5 छक्के, वर्ल्ड रिकॉर्ड से चूके
Advertisement

VIDEO: न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज ने 1 ओवर में जमाए 5 छक्के, वर्ल्ड रिकॉर्ड से चूके

न्यूजीलैंड के जेम्स नीशाम 18 महीने के बाद वनडे टीम में लौटे और आते ही 13 गेंदों पर 47 रन ठोककर तूफान ला दिया. उनका स्ट्राइक रेट 361.53 रहा. 

श्रीलंका के थिसारा परेरा दुनिया के अकेले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक ओवर में 30 से ज्यादा रन बनाए भी हैं और दिए हैं. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड ने साल 2019 के पहले मुकाबले में श्रीलंका को 45 रन से हराया. इस जीत के हीरो जेम्स नीशाम और मार्टिन गप्टिल रहे. ऑलराउंडर जेम्स नीशाम ने 13 गेंदों पर 47 रन की पारी खेली और इसके बाद तीन विकेट भी झटके. जबकि ओपनर मार्टिन गप्टिल ने साल का पहला शतक जमाया. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. सीरीज का दूसरा वनडे पांच जनवरी को खेला जाएगा. 

माउंट मंगनुई के बे ओवल मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के नीशाम और गप्टिल ने गजब की वापसी की. करीब 18 महीने बाद वनडे खेल रहे इस ऑलराउंडर ने 361.53 की स्ट्राइक रेट से 47 रन ठोक दिए. नीशाम ने मैच के 49वें ओवर में पांच छक्के जमाए, जो पूरे मैच का सबसे बड़ा आकर्षण रहा. इस ओवर में कुल 34 रन बने. 

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड ने जीता 2019 का पहला वनडे मैच, मार्टिन गप्टिल ने बनाया पहला शतक

न्यूजीलैंड ने 48 ओवर के खेल के बाद छह विकेट पर 322 रन बनाए थे. पारी का 49वां ओवर थिसारा परेरा ने फेंका. नीशाम ने परेरा के इस ओवर में लगातार चार छक्के जमाए. पांचवीं गेंद नो बॉल थी, जिस पर नीशाम ने दो रन लिए. इसके बाद अगली गेंद पर फिर मिडविकेट बाउंड्री के ऊपर से गगनचुंबी छक्का जमाया. इस तरह वे ओवर की लगातार पांच वैध गेंदों पर लगातार छक्के जमा चुके थे. उनके पास अगली गेंद पर छक्का जमाकर लगातार छह छक्के के रिकॉर्ड की बराबरी का मौका था, लेकिन वे चूक गए. वे आखिरी गेंद पर सिर्फ एक रन ही बना सके. इस तरह वे एक ओवर में सबसे ज्यादा रन का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए. देखें रिकॉर्ड:
 

 

 

थिसारा परेरा का अनोखा रिकॉर्ड 
थिसारा परेरा दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक ओवर में 30 रन से अधिक बनाए भी हैं और उनके खिलाफ भी ऐसा ही हो चुका है. साल 2013 में उन्होंने रॉबिन पीटरसन के एक ओवर में 35 रन बनाए थे. जबकि, गुरुवार (3 जनवरी 2019) को जेम्स नीशाम ने उनके ओवर में 34 रन ठोक दिए. 

 

एक ओवर में सबसे अधिक रन (वनडे)
रन बल्लेबाज vs गेंदबाज साल
36   हर्शल गिब्स vs वॉन बंग 2007
35  थिसारा परेरा vs रॉबिन पीटरसन 2013
34  एबी डिविलियर्स vs जेसन होल्डर 2015
34  जेम्स नीशाम vs थिसारा परेरा 2018
32  शाहिद अफरीदी vs मलिंगा बंडारा 2007

 

Trending news