न्यूजीलैंड के 80 दशक के टेस्ट हीरो John F Reid नहीं रहे
Advertisement

न्यूजीलैंड के 80 दशक के टेस्ट हीरो John F Reid नहीं रहे

न्यूजीलैंड के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज जॉन एफ रीड (John F Reid) का निधन, 80 के दशक में न्यूजीलैंड को कई मैचों में दिलाई थी जीत.

जॉन एफ रीड (File Photo)

वेलिंगटन: न्यूजीलैंड के लिए 19 टेस्ट में छह शतक जड़ने वाले जॉन एफ रीड (John F Reid) का 64 साल की उम्र में निधन हो गया है.

  1. न्यूजीलैंड के जॉन एफ रीड का निधन
  2. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने दी जानकारी
  3. रीड ने न्यूजीलैंड के लिए खेले थे 46 टेस्ट मैच

न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने उनके निधन की पुष्टि की. वह लंबे समय से बीमार थे.

रीड (John F Reid) ने नवंबर 1985 को ब्रिसबेन के गाबा मैदान में 108 रन की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूजीलैंड की पारी और 41 रन की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

 

Rohit Sharma के तीसरा टेस्ट खेलने पर बड़ा अपडेट, Ravi Shastri ने साफ की पूरी स्थिति

बायें हाथ के बल्लेबाज रीड ने मार्टिन क्रो (188) के साथ तीसरे विकेट के लिए उस समय के रिकॉर्ड 225 रन की साझेदारी की थी, जिससे न्यूजीलैंड ने अपनी एकमात्र पारी में सात विकेट पर 553 रन बनाए थे.

रिचर्ड हैडली ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 52 रन पर नौ और दूसरी पारी में 71 रन पर छह विकेट चटकाकर न्यूजीलैंड की जीत सुनिश्चित की. रीड (John F Reid) ने 1979 से 1986 के बीच अपने टेस्ट करियर में 46 के औसत से 1,296 रन बनाए. 

Trending news