न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नसीम शाह (Naseem Shah) और मोहम्मद अब्बास (Mohammad Abbas) के बीच हुई बातचीत वायरल हो रही है.
Trending Photos
क्राइस्टचर्च: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (New Zealand vs Pakistan) के बीच क्राइस्टचर्च के मैदान पर दूसरे टेस्ट मैच खेला जा रहा है. दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन पाकिस्तान की पहली पारी के दौरान नसीम शाह (Naseem Shah) और मोहम्मद अब्बास (Mohammad Abbas) के बीच हुई बातचीत वायरल हो रही है.
83 रन तक अपने चार विकेट गंवाने के बाद भी पाकिस्तान ने अच्छी वापसी करते हुए पहले दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में 297 रन का स्कोर बनाया. अब्बास (Mohammad Abbas) और नसमी शाह (Naseem Shah) अंतिम दो बल्लेबाज थे, जो क्रिज पर बात कर रहे थे और उनकी यह बातचीत स्टंप माइक में कैद हो गई.
नसीम (Naseem Shah) ने अब्बास (Mohammad Abbas) से कहा, ‘अब्बास भाई, आपको पता है कि सारी जिम्मेदारी मेरे ऊपर है. सिंगल करना है, वरना डांट पड़ जाएगी’.
The conversation between Abbas and Naseem Shah
I love it#NZvPAK #PAKvNZ #Pakistan pic.twitter.com/7uhbijkF2E— RaNa BilaL (@AB18PK) January 3, 2021
मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पहली पारी में 297 रनों पर ऑल आउट कर दिया.
अजहर (Azhar Ali) और कप्तान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने फिर 88 रन जोड़े और पारी को संभाला. पाकिस्तान अच्छी स्थिति में लग रही थी तभी जेमिसन ने एक बार फिर साझेदारी तोड़ने का काम किया और रिजवान को 61 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. अजहर भी 227 के कुल स्कोर पर आउट हो गए.अजहर की पारी की मदद से ही पाकिस्तान एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में सफल रही.पाकिस्तान के लिए अजहर अली ने सबसे ज्यादा 93 रन बनाए.
न्यूजीलैंड के लिए जेमिसन ने पांच विकेट लिए. इसके अलावा साउदी और ट्रेंट बाउल्ट ने दो-दो विकेट लिए.