निर्भया के दरिंदों को हो गई फांसी, गौतम गंभीर ने खुशी के साथ जताया अफसोस भी
Advertisement

निर्भया के दरिंदों को हो गई फांसी, गौतम गंभीर ने खुशी के साथ जताया अफसोस भी

Nirbhaya Case: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार निर्भया केस के चारों दोषियों को पवन, अक्षय, मुकेश और विनय को फांसी दे दी गई.

निर्भया के दरिंदों को हो गई फांसी, गौतम गंभीर ने खुशी के साथ जताया अफसोस भी

नई दिल्ली: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार निर्भया केस (Nirbhaya Case) के चारों दोषियों को पवन, अक्षय, मुकेश और विनय को फांसी दे दी गई. इन चारों को शुक्रवार सुबह 5:30 बजे फांसी दी गई. इस दौरान तिहाड़ जेल के बाहर लोगों का जमावड़ा लगा रहा. लोगों ने चारों दरिंदों की मौत का जश्न मनाया. खिलाड़ियों ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी. 

क्रिकेटर से सांसद बने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने निर्भया के दरिंदों की फांसी के कुछ देर बाद ट्वीट किया. उन्होंने अपने मैसेज में साफ किया कि सजा तो हो गई है, पर ऐसा करने में देरी हुई है. गंभीर ने लिखा, 'फांसी हो गई. आखिरकार. मैं जानता हूं कि यह सजा देने में हमसे देरी हो गई है निर्भया. #NirbhayaJustice' 

आज से करीब सात साल पहले 16 नवंबर 2012 को निर्भया से छह लोगों ने रेप किया था. निर्भया को बर्बरतापूर्वक मारा-पीटा गया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी. बाद में सभी दुष्कर्मी पकड़े गए. इनमें से चार को फांसी हुई. एक कैदी राम सिंह ने खुदकुशी कर ली थी. छह में से एक दुष्कर्मी नाबालिग था. उसे जुवेनाइल कोर्ट से अधिकतम तीन साल की कैद हुई. पांच  

निर्भया केस के चारों दोषियों को पवन, अक्षय, मुकेश और विनय को पवन जल्लाद (Pawan Jallad) ने फांसी पर लटकाया. आज, 20 मार्च को जैसे ही चारों दरिंदों को फांसी हुई, तो देशभर में जश्न मनाया गया. लोग सुबह 5 बजे से ही हाथ में तिरंगा लेकर तिहाड़ के बाहर खड़े थे. जेल के भीतर से जैसे ही दोषियों को फंदे पर लटकाने की खबर आई बाहर भारत माता की जय के नारे गूंज उठे. 

Trending news