Nitish Kumar Reddy Video: ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दो ही बल्लेबाजों के फॉर्म ने लगातार उनका साथ दिया है. केएल राहुल और नीतीश कुमार रेड्डी ने सभी मुकाबलों में ऑस्ट्रेलियाई टीम को परेशान किया है
Trending Photos
Nitish Kumar Reddy Video: ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दो ही बल्लेबाजों के फॉर्म ने लगातार उनका साथ दिया है. केएल राहुल और नीतीश कुमार रेड्डी ने सभी मुकाबलों में ऑस्ट्रेलियाई टीम को परेशान किया है. मेलबर्न में चौथे टेस्ट की पहली पारी में राहुल का बल्ला तो नहीं चला, लेकिन नीतीश रेड्डी ने टीम इंडिया को फॉलो-ऑन के खतरे से बाहर निकाल लिया. उन्होंने दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया.
मेलबर्न में नीतीश का धमाका
नीतीश को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला था. उसके बाद से उन्होंने लगातार अच्छी पारियां खेली थीं, लेकिन वह फिफ्टी तक नहीं पहुंच पाए थे. मेलबर्न में उन्होंने इस आंकड़े को भी पार कर लिया. अर्धशतक लगाते ही उन्होंने खास अंदाज में जश्न मनाया. नीतीश ने स्टार एक्टर अल्लू अर्जुन का नकल किया. उनकी तरह ही इस फिफ्टी को सेलिब्रेट किया.
Nitish Kumar Reddy brings up his maiden 50 in Test cricket and unleashes the iconic celebration.
Follow live: https://t.co/njfhCncRdL#TeamIndia pic.twitter.com/4aNqnXnotr
— BCCI (@BCCI) December 28, 2024
ये भी पढ़ें: 'इगो खा गया...', ऋषभ पंत ने खेला बेकार शॉट तो भड़के फैंस, मेलबर्न में भी हो गए फेल
अल्लू अर्जुन जैसा जश्न
'पुष्पा' फिल्म में अल्लू अर्जुन का मशहूर डायलॉग है- झुकेगा नहीं. इस डायलॉग को बोलते समय अल्लू अर्जुन अपने गर्दन के नीचे हाथ लाते हैं. नीतीश रेड्डी ने भी कुछ ऐसा ही किया. हालांकि, उनके जश्न मनाने का अंदाज अल्लू अर्जुन से थोड़ा अलग था. नीतीश ने हाथ की जगह बल्ले को गर्दन के नीचे लाया. यह देखकर स्टेडियम में बैठे भारतीय फैंस झूम उठे और सोशल मीडिया पर यह वायरल हो गया. नीतीश के जश्न मनाते ही कमेंट्री कर रहे भारत के महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर को भी 'पुष्पा' की याद आ गई.
The shot, the celebration - everything was perfect as #NitishKumarReddy completed his maiden Test fifty! #AUSvINDOnStar 4th Test, Day 3 | LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/hupun4pq2N
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 28, 2024
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के लिए हर मैच में विलेन बन रहा ये खिलाड़ी, अब गावस्कर ने बताया 'मूर्ख'
नीतीश का प्रदर्शन
पर्थ टेस्ट में रेड्डी ने 41 और नाबाद 38 रन बनाए थे. इजिसके बाद कैनबरा के मनुका ओवल में डे-नाइट अभ्यास मैच में उन्होंने 42 रन बनाए. एडिलेड टेस्ट में नीतीश ने 42 और 42 रन की पारी खेली थी. ब्रिसबेन के गाबा में नीतीश 16 रन पर सस्ते में आउट हो गए, लेकिन एमसीजी की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में उन्होंने अपनी गलतियों से सबक लिया.