ऋषभ पंत की परफॉर्मेंस पर बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर का बड़ा बयान, जानें क्या कहा
Advertisement

ऋषभ पंत की परफॉर्मेंस पर बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर का बड़ा बयान, जानें क्या कहा

भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत का प्रदर्शन पिछले साल भले ही उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है, लेकिन टीम मैनेजमें उनको पूरी तरह सपोर्ट कर रहा है.

एमएस धोनी और ऋषभ पंत (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने पिछले कुछ सालों में कोई खास प्रदर्शन नहीं किया है जिसकी वजह से उन्होंने प्लेइंग इलेवन से अपनी जगह खो दी है. हालांकि टीम के पूर्व कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के पिछले साल से टीम से दूर रहने की वजह से ऋषभ पंत को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जाने लगा था, लेकिन वो जगह हासिल नहीं कर सके. साफ शब्दों में कहें तो पंत टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए और टीम में अपनी पुरानी जगह खो बैठे, जिसके बाद उनकी जगह टीम ने लिमेटिड ओवर में केएल राहुल (KL Rahul) को ये जिम्मेदारी यानि विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी पकड़ा दी जिस पर राहुल ने टीम को नाउम्मीद नहीं किया. टीम राहुल के प्रदर्शन से काफी खुश है जिसकी वजह से ऋषभ को टीम में वापसी का मौका नहीं मिल पा रहा है.

  1. टीम मैनेजमेंट आज भी ऋषभ पंत का पूरा सपोर्ट कर रहा है-विक्रम राठौर.
  2. ऋषभ स्पेशल खिलाड़ी हैं, टीम इंडिया को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं.
  3. एमएस धोनी जैसे खिलाड़ी को रिप्लेस करना, उनकी जगह लेना आसान नहीं.

यह भी पढ़ें- जब टेस्ट में दोंनो ओपनर हुए हैं नर्वस नाइंटीज के शिकार, भारतीय का नाम भी है शामिल

इतने पर भी भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर (Vikram Rathour) कहते हैं कि पंत के खराब प्रदर्शन के बाद भी मैनेजमेंट उनका पूरी तरह से सपोर्ट कर रही है. हाल ही में एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान राठौर ने ऋषभ पंत के बारे में बात करते हुए कहा है कि 'ऋषभ पंत में बहुत क्षमता है जिस पर कोई सवाल नहीं उठा सकता. पंत ने पिछले साल ठीक प्रदर्शन नहीं किया और उनकी फॉर्म भी अच्छी नहीं थी, मगर टीम मैनेजमेंट आज भी उन्हें पूरा सपोर्ट कर रहा है, क्योंकि हम मानते हैं कि पंत एक अच्छे और स्पेशल खिलाड़ी हैं. वो जब भी रन बनाना शुरु करेंगे तो वो टीम इंडिया को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं.'

इसके अलावा राठौर ने इस इंटरव्यू में ये भी कहा, 'एमएस धोनी अभी भी यहीं पर हैं, लेकिन हमें नहीं पता कि उनके साथ अभी क्या चल रहा है. धोनी जैसे खिलाड़ी को रिप्लेस करना और उनकी जगह लेना कोई आसान काम नहीं है. ऋषभ पंत कई बार रन नहीं बना पाए, इसलिए उनके ऊपर काफी दबाव था. लेकिन इस तरह से वो एक बेहतरीन और मजबूत प्लेयर बनकर उभरेंगे.'

साथ ही राठौर ने भारतीय मध्य क्रम के बल्लेबाज की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने भारतीय क्रिकेट टीम में चौथे नंबर को लेकर काफी हद तक बहस को खत्म कर दिया है. इसके अलावा कोच ने यहां मनीष पांडे (Manish Pandey) के भी काफी गुणगान किए जिसमें उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है  कि श्रेयस ने काफी हद तक इस बहस को खत्म कर दिया है. टी20 में जब भी मनीष को मौका मिला तब उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और साथ ही केएल राहुल वनडे में मिडल ऑडर में बल्लेबाजी कर रहे हैं. इसी वजह से मुझे ऐसा लगता है कि अब हमारे पास वो सब है जिसकी हमारी टीम को जरूरत थी.'

Trending news