नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) 34 साल के हो जाएंगे. रैना ने अपने जन्मदिन पर उत्तर प्रदेश, जम्मू और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के 34 स्कूलों में शौचालय और पीने के पानी की सुविधाएं मुहैया कराने का संकल्प लिया है. रैना गैर सरकारी संगठन ग्रेसिया रैना फाउंडेशन के सहयोग से अपने इस पहल की शुरुआत करेंगे. यह फाउंडेशन उनकी अपनी बेटी ग्रासिया रैना के नाम पर है. यह फाउंडेशन अमिताभ शाह के सहयोग से काम करेगी. इस पहल के माध्यम से इन स्कूलों में पढ़ने वाले 10000 से अधिक बच्चों को स्वास्थ्य और साफ-सफाई की सुविधा मिलेगी.
रैना (Suresh Raina) ने कहा, ‘इस पहल के साथ अपना 34वां जन्मदिन मनाने पर मुझे बहुत खुशी मिली. हर बच्चा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का हकदार है. स्कूलों में स्वच्छ पेयजल और शौचालय की सुविधा उनका अहम अधिकार है. मुझे उम्मीद है कि हम युवाओं के सहयोग के साथ 'ग्रेसिया रैना फाउंडेशन' की ओर से इसमें अहम योगदान कर सकते हैं’.
Giving back to the society that has given me so much has always been my guiding philosophy. As I turn 34, I’m excited to launch my most special project yet with @grfcare & @UnstoppableYUVA to provide toilets, drinking water & adolescent health programs across 34 schools in India pic.twitter.com/1ik6LpcwNN
— Suresh Raina(@ImRaina) November 23, 2020
सुरेश रैना इससे पहले भी समाज के लिए कई अच्छे काम करते नजर आए हैं. इससे पहले उन्होंने कोरोना वायरस के दौरान भी प्रधानमंत्री केयर फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना योगदान दिया था. साथ ही लोगों को से भी इस पहल में जुड़ने का आग्रह किया था.
पिता के इंतकाल के बाद मोहम्मद सिराज की मां ने फोन पर कही ये बातें
बता दें कि सुरेश रैना (Suresh Raina) ने इस साल उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के साथ संन्यास लेने का ऐलान किया था. वहीं उन्होंने इस साल निजी कारणों के चलते आईपीएस से भी नाम वापस ले लिया था. उनका चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से न खेलना टीम के लिए काफी नुकसान वाला साबित हुआ और टीम आईपीएल के प्लेऑफ चरण में भी नहीं पहुंच पाई और टूर्नामेंट से बाहर हो गई.
(इनपुट-आईएएनएस)