'पठान ब्रदर्स' का एक्शन देखने के लिए हो जाएं तैयार, वीकेंड पर लगेगा रोमांच का तड़का, नोट कर लें मैच की तारीख
Advertisement
trendingNow12619888

'पठान ब्रदर्स' का एक्शन देखने के लिए हो जाएं तैयार, वीकेंड पर लगेगा रोमांच का तड़का, नोट कर लें मैच की तारीख

‘वन वर्ल्ड वन फैमिली कप’ कप के दूसरे सत्र की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. क्रिकेट के पुराने लीजेंड्स एक बार फिर एक्शन में आने के लिए तैयार हैं. चमिंडा वास, वेंकटेश प्रसाद जैसे भारत और श्रीलंका के कई दिग्गज इसमें अपना दमखम दिखाते नजर आएंगे.

 

Yusuf Pathan, Irfan Pathan

‘वन वर्ल्ड वन फैमिली कप’ कप के दूसरे सीजन की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. क्रिकेट के पुराने लीजेंड्स एक बार फिर एक्शन में आने के लिए तैयार हैं. चमिंडा वास, वेंकटेश प्रसाद जैसे भारत और श्रीलंका के कई दिग्गज इसमें अपना दमखम दिखाते नजर आएंगे. लीजेंड्स लीग क्रिकेट में पठान ब्रदर्स ने कई बार क्रिकेट जगत में खलबली मचाई. अब एक बार फिर अपना तड़का लगाने के लिए रेडी हैं. 

कौन-कौन ले रहा हिस्सा?

कार्यक्रम में चमिंडा वास, अजंता मेंडिस, वेंकटेश प्रसाद, यूसुफ पठान और इरफान पठान समेत कई जाने-माने नाम नजर आएंगे. पिछले साल (2024) जब ‘वन वर्ल्ड वन फैमिली कप’ के पहले सत्र को खेला गया था तब दोनों टीमों की कप्तान महान सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह ने टीम की कप्तानी की थी. इसमें सात देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था. 

कब होगा आगाज

सभी स्टार प्लेयर्स आठ फरवरी को खेले जाने वाले 2025 ‘वन वर्ल्ड वन फैमिली कप’ में भाग लेकर अपने गौरवशाली दिनों की झलक दिखाने की कोशिश करेंगे. भारत के पूर्व महान बल्लेबाज जीआर विश्वनाथ ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य मानवता और मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देना है. उन्होंने कहा, 'क्रिकेट ने मुझे सिखाया कि सच्ची महानता उन रनों में नहीं है जो हम बनाते हैं, बल्कि उन जिंदगियों में है जिन्हें हम प्रभावित हैं. मेरे खेल के दिनों में हम अपने राष्ट्र के गौरव के लिए खेलते थे. इस मैच में हम मानवता के गौरव के लिए खेलेंगे.'

लीजेंड्स लीग में पठान ब्रदर्स मचाते हैं धमाल

लीजेंड्स लीग क्रिकेट हर साल खेला जाता है, जिसमें पुराने हीरोज एक्शन में दिखते हैं. पिछले साल रिटायरमेंट लेने वाले शिखर धवन भी इस लीग का हिस्सा रहे. वहीं, क्रिस गेल, युवराज सिंह जैसे खिलाड़ी भी अपनी पॉवर का प्रदर्शन करते हैं. इरफान पठान और यूसुफ पठान अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर इस लीग के दौरान खूब सुर्खियों में रहे.

Trending news