PAK vs SL: पाकिस्तान ने हार के बाद भी नहीं बदला कप्तान, पर फवाद की किस्मत जागी
Advertisement

PAK vs SL: पाकिस्तान ने हार के बाद भी नहीं बदला कप्तान, पर फवाद की किस्मत जागी

Pakistan vs Sri Lanka: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 11 दिसंबर से टेस्ट मैच खेला जाएगा. श्रीलंका पहले ही अपनी टीम घोषित कर चुका है. 

अजहर अली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी पाकिस्तान के कप्तान थे. (फोटो: IANS)

लाहौर: ऑस्ट्रेलिया से बुरी शिकस्त झेलने के बाद पाकिस्तान (Pakistan) अब अगली टेस्ट सीरीज की तैयारी में जुट गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज (Sri Lanka vs Pakistan) के लिए टीम की घोषणा कर दी है. टीम में फवाद आलम (Fawad Alam) की वापसी हुई है. पाकिस्तान और श्रीलंका (Pakistan vs Sri Lanka) के बीच 11 दिसंबर से रावलपिंडी में टेस्ट मैच खेला जाएगा. श्रीलंका की टीम पहले ही इस सीरीज के लिए अपनी टीम घोषित कर चुकी है. 

पाकिस्तान में 10 साल बाद टेस्ट क्रिकेट की वापसी होने जा रही है. श्रीलंका की टीम अगले हफ्ते से पाकिस्तान में टेस्ट मैच खेलेगी. यह 2009 के बाद पहला मौका है, जब पाकिस्तान में टेस्ट मैच खेला जाएगा. साल 2009 में श्रीलंका की टीम पर आतंकी हमले के बाद दुनियाभर की टीमों ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था. पिछले एक-दो साल में श्रीलंका, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे की टीमों ने पाकिस्तान जाकर टी20 सीरीज जरूर खेली. लेकिन टेस्ट मैच की वापसी का इंतजार अब भी है. 

यह भी पढ़ें: IND vs WI: तिरुवनंतपुरम में सीरीज जीतने उतरेगा भारत, रिकॉर्ड भी मेजबान टीम के साथ 

पीसीबी (PCB) ने शनिवार को पाकिस्तानी टीम की घोषणा की. ऑस्ट्रेलिया में करारी हार के बावजूद अजहर अली (Azhar Ali) को टीम का कप्तान बरकरार रखा गया है. टीम में 34 वर्षीय फवाद आलम की वापसी हुई है. फवाद ने हाल ही में कायदे-आजम ट्रॉफी में चार शतक लगाए हैं. फवाद आलम 10 साल बाद टेस्ट टीम में लौटे हैं. उन्होंने पिछला टेस्ट नवंबर 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. 

पाकिस्तान की टीम: अजहर अली (कप्तान), आबिद अली, असद शफीक, बाबर आजम, फवाद आलम, हैरिस सोहेल, इमाम-उल-हक, इमरान खान, काशिफ भट्टी, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद यासिर शाह, उस्मान खान शिनवारी. 

श्रीलंका की टीम: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), ओशादा फर्नांडो, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांडीमल, कुसल जेनिथ परेरा, लाहिरु थिरिमाने, धनंजय डिसिल्वा, निरोशन डिकवेला, दिलरुवान परेरा, लसिथ एंबुलडेनिया, सुरंगा लकमल, लाहिरु कुमारा, विश्वा फर्नांडो, कसुन रजिथा, लक्षण संदाकन. 

Trending news