गुटबाजी की खबरों को लेकर PAK क्रिकेट टीम के कप्तान Babar Azam ने दिया ये जवाब
Advertisement

गुटबाजी की खबरों को लेकर PAK क्रिकेट टीम के कप्तान Babar Azam ने दिया ये जवाब

अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए मशहूर बाबर आजम को हाल में सभी प्रारूपों के लिए पाकिस्तान क्रिकेट का कप्तान बनाया गया है.

बाबर आजम (फोटो-Twitter/@babarazam258)

कराची: बाबर आजम (Babar Azam) को सभी फॉर्मेट के लिए पाकिस्तान की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है और शुक्रवार को उन्होंने कहा कि उनकी टीम में कोई गुटबाजी नहीं है और वह सीनियर खिलाड़ियों के सहयोग से स्वतंत्र नेतृत्वकर्ता बनना चाहेंगे. पाकिस्तानी टीम 23 नवंबर को न्यूजीलैंड (New Zealand) के लिए रवाना होगी जिसमें 35 खिलाड़ी और 15 अधिकारी शामिल हैं.

  1. बाबर आजम को बड़ी जिम्मेदारी
  2. पाकिस्तान टीम के कप्तानी मिली
  3. न्यूजीलैंड जाएगी पाक क्रिकेट टीम
  4.  

यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के 24 साल के क्रिकेटर को हुआ कैंसर, दांव पर लग गया करियर

सीनियर टीम न्यूजीलैंड में 3 टी-20 इंटरनेशनल और 2 टेस्ट मैच खेलेगी जबकि पाकिस्तानी-ए टीम 4 वनडे 2 मैच और 4 या 5 टी20 मैच खेलेगी. लाहौर में मीडिया से बात करते हुए बाबर ने उस सवाल को खारिज कर दिया कि उन्हें कप्तान बनाए जाने को लेकर खिलाड़ियों में कोई विरोध है.

बाबर ने कहा, ‘ये युवा टीम है और हमारे ड्रेसिंग रूम में कोई गुटबाजी या विरोध नहीं है. टीम एकजुट है. प्रत्येक खिलाड़ी सम्मान करता है और दूसरे खिलाड़ियों का समर्थन करता है और उनके प्रदर्शन पर गर्व करता है. हमारी टीम में कोई किसी का मजाक नहीं उड़ाता.’

बाबर ने यह भी जोर दिया कि उन्हें अतिरिक्त जिम्मेदारी से कोई दबाव महसूस नहीं हो रहा. उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा दबाव के साथ खेला हूं. जब मैं पाकिस्तानी टीम के साथ आया था तो मुझ पर प्रदर्शन करने का दबाव था. हमें प्रत्येक दिन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. अब एक नई चुनौती है और जिम्मेदारी है और मैं सफेद गेंद के क्रिकेट के अनुभव का इस्तेमाल करने की कोशिश करूंगा.’
(इनपुट-भाषा)

Trending news