World Test Championship Final Race: भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ रोमांचक मैच में 3 विकेट से जीत दर्ज कर ली. इसी के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में क्लीन स्वीप भी कर दिया. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने का फायदा भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट टेबल में मिला है. टेस्ट मैच में बांग्लादेश टीम ने कड़ा संघर्ष किया, लेकिन रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर की शानदार पारियों के दम पर भारत जीत दर्ज करने में सफल रहा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसा है प्वाइंट टेबल का हाल 


बांग्लादेश पर सनसनीखेज जीत के साथ ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. पिछली बार का उपविजेता भारत दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. भारत का जीत-प्रतिशत 55.77 से 58.93 तक सुधरा है. ऑस्ट्रेलिया प्वाइंट टेबल में शीर्ष पर है जबकि दक्षिण अफ्रीका (54.55%) तीसरे और श्रीलंका टीम चौथे नंबर पर है. टॉप दो पर रहने वाली टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. 



भारतीय टीम को करना होगा ये काम 


ऑस्ट्रेलिया टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना पक्का लग रहा है. वहीं, टीम इंडिया को दूसरे स्थान पर बने रहने के लिए, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले साल घर पर होने वाली 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में जीत दर्ज करनी होगी, जिससे वह लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बना सके. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा था. 


फाइनल की रेस से बाहर हुआ पाकिस्तान 


पाकिस्तानी टीम इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में सातवें नंबर पर काबिज है और उसके 38.89% अंक हैं. पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था, जिससे उसकी फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें धूमिल हो गईं. अब पाकिस्तानी टीम को घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसमें अगर टीम अच्छा प्रदर्शन करती है, तो वह 38.89% से 47.62% तक पहुंच सकती है, जोकि फाइनल में जगह बनाने के लिए काफी नहीं है. 


पाकिस्तानी टीम ये दुआ कर रही थी कि मीरपुर टेस्ट मैच में बांग्लादेश टीम इंडिया को हरा दे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और भारत ने 3 विकेट से जीत दर्ज कर ली. 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं