Champions Trophy: हाइब्रिड मॉडल पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 कराने को तैयार पाकिस्तान, मगर रख दीं ये बड़ी शर्तें
Advertisement
trendingNow12537980

Champions Trophy: हाइब्रिड मॉडल पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 कराने को तैयार पाकिस्तान, मगर रख दीं ये बड़ी शर्तें

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कथित तौर पर हाइब्रिड मॉडल के तहत आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 कराने पर अपनी सहमति व्यक्त कर दी है. हालांकि, उसने कुछ शर्तें भी सामने रखी हैं.

Champions Trophy: हाइब्रिड मॉडल पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 कराने को तैयार पाकिस्तान, मगर रख दीं ये बड़ी शर्तें

Champions Trophy 2025 Latest Update: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन कहां और कैसे होगा, इस पर विवाद थम नहीं रहा. भारत और पाकिस्तान के विवाद के चलते ही इसके शेड्यूल का ऐलान भी अब तक नहीं हुआ है. आईसीसी ने 29 नवंबर को मीटिंग रखी थी, जिसमें इसके आयोजन को लेकर फैसला लिया जाना था, लेकिन इस मीटिंग को अगले दिन के लिए स्थगित कर दिया गया. अब अपडेट सामने आ रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हाइब्रिड मॉडल के तहत इस टूर्नामेंट को कराने पर सहमति व्यक्त कर दी है, लेकिन सामने कुछ शर्तें भी रखी हैं.

ICC ने दिया था अल्टीमेटम

ICC ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को अल्टीमेटम दिया था कि 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए हाइब्रिड मॉडल ही अब एकमात्र ऑप्शन है. अगर PCB इस पर सहमत नहीं होता है तो उसकी टीम बाहर हो जाएगी और किसी अन्य देश में इस ICC टूर्नामेंट का आयोजन होगा. ICC ने यह घोषणा 29 नवंबर को बोर्ड की बैठक के दौरान की. 

BCCI का साफ इनकार

बीसीसीआई ने भारत सरकार की नीति का हवाला देते हुए पाकिस्तान की यात्रा करने से साफ इनकार कर दिया है. इसके बाद आईसीसी ने एक 'हाइब्रिड मॉडल' प्रस्तावित किया, जिसे पाकिस्तान क्रिकेट ने अभी तक स्वीकार नहीं किया. आईसीसी ने इसका फैसला करने के लिए एक मीटिंग भी रखी थी, लेकिन इसके बाद भी कोई फैसला नहीं लिया गया है. भारत के साथ-साथ अब पाकिस्तान में सुरक्षा कारणों का मुद्दा अन्य देशों के बोर्ड ने भी उठाया.

सहमत हुआ PAK लेकिन रख दी ये शर्तें

चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल के तहत न कराने की जिद पर अड़े पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के तेवर थोड़े ढीले पड़ गए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो उसने हाइब्रिड मॉडल पर चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन पर सहमति जाहिर कर दी, लेकिन कुछ शर्तें भी रखी हैं...

1. दुबई में भारत के मैच: भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़े सभी मैच, जिसमें ग्रुप स्टेज, सेमीफाइनल और फाइनल (अगर वे क्वालीफाई करते हैं) शामिल हैं. ये सभी दुबई में खेले जाएंगे, क्योंकि भारत सरकार ने अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है.

2. लाहौर में बैकअप होस्टिंग: अगर भारत ग्रुप स्टेज से आगे बढ़ने में विफल रहता है तो पाकिस्तान ने लाहौर में सेमीफाइनल और फाइनल की मेजबानी करने का अधिकार सुरक्षित कर लिया है.

3. ICC टूर्नामेंट के लिए न्यूट्रल वेन्यू: PCB ने एक यह भी शर्त रखी है कि अगर भारत भविष्य में ICC इवेंट की मेजबानी करता है तो पाकिस्तान के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे.

Trending news