नई दिल्ली: इंटरनेट और सोशल मीडिया के जमाने में कोई भी खबर बिजली की स्पीड से पूरी दुनिया में पहुंच जाती है. अगर किसी से जरा भी गलती हुए तो वो जंगल की आग की तरह काफी तेजी से फैलती है. इसी का शिकार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) को होना पड़ा, जिसकी वजह से काफी फजीहत हुई.


बर्थडे विश करने में बड़ी गलती


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीसीबी (PCB) को अजीबो गरीब हालात का सामना करना पड़ा जब उससे 2 जुलाई 2021 को एक बड़ी गलती हो गई. इस दिन पाकिस्तान (Pakistan) के  क्रिकेटर हसन अली (Hasan Ali) 27 साल के हो गए. बोर्ड ने अपने ट्विटर हैंडल से उन्हें बर्थडे विश किया लेकिन एक इमोजी उसे भारी पड़ गई.
 


यह भी देखें-  कोहली को पसंद करने वाली इस क्रिकेटर ने कराया था बोल्ड फोटोशूट, मच गया था बवाल
 


PCB ने की हसन अली की तारीफ


पीसीबी (PCB) ने ट्विटर पर हसन अली (Hasan Ali) की तारीफ करते हुए लिखा, 'हसन ने 13 टेस्ट, 54 वनडे और 36 टी-20 इंटरनेशल मैच खेले हैं. उनके नाम 188 इंटरनेशनल विकेट्स हैं. वो चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे. पाकिस्तान की तरफ से सबसे तेज 50 वनडे विकेट हासिल किए, हैप्पी बर्थडे हसन अली.'

 




PCB ने दिखाया मिडिल फिंगर!


हसन अली (Hasan Ali) को बर्थडे विश करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने एक गलती कर दी. बोर्ड ने दूसरी लाइन की शुरुआत में मिडिल फिंगर (Middle Finger) वाली इमोजी बना दी. जो तेजी से वायरल हो गई. फजीहत होने पर पीसीबी को ये ट्वीट डिलीट करना पड़ा, हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी.



हसन कभी नहीं भूल पाएंगे ये बर्थडे


पाकिस्तान क्रिकेट टीम  (Pakistan Cricket Team) के गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) की पैदाइश 2 जुलाई 1994 को पंजाब प्रांत में हुई थी. उन्होंने अपने जिंदगी में न जाने कितनी बार सालगिरह का जश्न मनाया होगा, लेकिन उन्हें ये बर्थडे जरूर याद रहे, चाहे वो गलत वजह से क्यों न हो.