भारतीय क्रिकेटरों को धमकी देने का मामला, महाराष्ट्र एटीएस के हत्थे चढ़ा आरोपी
Advertisement
trendingNow1565748

भारतीय क्रिकेटरों को धमकी देने का मामला, महाराष्ट्र एटीएस के हत्थे चढ़ा आरोपी

16 अगस्त को कथित तौर पर आरोपी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को ईमेल करके धमकी भेजी थी.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुंबई: महाराष्ट्र एटीएस असम से उस शख्स को गिरफ्तार कर यहां ले आई, जिसने कई भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों को जान से मारने की धमकी दी थी. एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि एक स्थानीय कोर्ट ने उस व्यक्ति 26 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेजा है.

आरोपी की ब्रज मोहन दास के रूप में पहचाने की गई है. दास को मंगलवार को गुवाहाटी से लगभग 80 किलोमीटर दूर असम के मोरीगांव जिले के शांतिपुर गांव स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया. इसके बाद, उसे जांच के लिए मुंबई लाया गया.

दास ने 16 अगस्त को कथित तौर पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को ईमेल करके धमकी भेजी थी.

बीसीसीआई ने मुंबई पुलिस को सूचित किया और एटीएस ने एक जांच शुरू की और दास के स्थान को ट्रैक किया. अधिकारी ने कहा कि एटीएस की एक टीम असम पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी को पकड़ा.

मोरीगांव के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट से ट्रांजिट रिमांड हासिल करने के बाद दास को मुंबई लाया गया और मझगांव मजिस्ट्रेट सेकेंड कोर्ट के समक्ष पेश किया गया जिसने उसे पांच दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया.

एटीएस ने आरोपी से कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत उसपर केस दर्ज किया.

बीसीसीआई ने अभी तक इस संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया है. भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर है.

Trending news