Advertisement
trendingPhotos2766764
photoDetails1hindi

क्रिकेट इतिहास के 5 सबसे लंबे छक्के, इस अनजान खिलाड़ी ने तो 160 मीटर दूर दे मारी गेंद

Longest Six: क्रिकेट के मैदान में छक्के लगता देखना हमेशा से ही फैंस के लिए एक रोमांचक अनुभव रहा है. कुछ छक्के तो इतने लंबे होते हैं कि वे इतिहास में दर्ज हो जाते हैं. आज हम उन 5 धाकड़ बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे है, जिन्होंने सबसे लंबे छक्के लगाने का कारनामा किया है. इनमें से एक ने तो 160 मीटर से भी ज्यादा दूर गेंद दे मारी थी, जो मैदान से ही बाहर चली गई. इस लिस्ट में कोई भारतीय नाम नहीं है. आइए जानते हैं...

लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) - 122 मीटर

1/7
लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) - 122 मीटर

इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ एक टी20 मुकाबले में हारिस रऊफ की गेंद पर 122 मीटर का लंबा छक्का जड़ा था. यह शॉट इतना शक्तिशाली था कि गेंद स्टेडियम के बाहर चली गई थी और किसी अंग्रेजी बल्लेबाज द्वारा लगाया गया अब तक का सबसे लंबा छक्का माना जाता है. लिविंगस्टोन सबसे लंबे छक्के वाली इस लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं.

मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) - 127 मीटर

2/7
मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) - 127 मीटर

न्यूजीलैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने 2012 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक टी20 मैच में 127 मीटर का लंबा छक्का लगाया था. यह छक्का उन्होंने वेलिंगटन के वेस्टपैक स्टेडियम की छत पर मिडविकेट की दिशा में लोनवाबो त्सोत्सोबे की गेंद पर जड़ा था. मार्टिन गप्टिल सबसे लंबे छक्के वाली इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं.

ब्रेट ली (Brett Lee) - 143 मीटर

3/7
ब्रेट ली (Brett Lee) - 143 मीटर

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली, जो अपनी तूफानी गेंदबाजी के लिए मशहूर थे. उन्होंने एक बार 143 मीटर का लंबा छक्का लगाया था. यह छक्का उन्होंने 2005 में गाबा में वेस्टइंडीज के खिलाफ डैरेन पॉवेल की गेंद पर जड़ा था. यह छक्का इतना दमदार था कि गेंद अभ्यास नेट्स तक जा पहुंची थी. ब्रेट ली सबसे लंबे छक्के वाली इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.

शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) - 153 मीटर

4/7
शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) - 153 मीटर

पाकिस्तान के पूर्व विस्फोटक ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी अपने पूरे करियर में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और लंबे छक्कों के लिए जाने जाते रहे. उनका नाम अक्सर सबसे लंबे छक्कों की लिस्ट में शामिल किया जाता है. उन्होंने 2013 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में रयान मैकलारेन की गेंद पर 153 मीटर का एक छक्का जड़ा था. यह छक्का क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे लंबा छक्का है.

अल्बर्ट ट्रॉट (Albert Trott) - 164 मीटर

5/7
अल्बर्ट ट्रॉट (Albert Trott) - 164 मीटर

क्रिकेट इतिहास का सबसे लंबा छक्का जिस खिलाड़ी ने लगाया है, उसका नाम अल्बर्ट ट्रॉट. 19वीं सदी के क्रिकेटर अल्बर्ट ट्रॉट ने 1899 में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में मेरिलबोर्न क्रिकेट क्लब (MCC) के लिए खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 164 मीटर का छक्का लगाया था. यह छक्का इतना लंबा था कि गेंद पवेलियन को पार कर गई थी और स्टेडियम से बाहर चली गई थी. यह एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे 100 से अधिक साल के बाद भी अब तक कोई तोड़ नहीं पाया है. 

सबसे लंबा छक्का

6/7
सबसे लंबा छक्का

इस छक्के की दूरी को लेकर कई तरह के दावे किए जाते हैं, लेकिन आमतौर पर इसकी लंबाई लगभग 160 मीटर या 164 गज बताई जाती है. उस समय दूरी मापने के आधुनिक और सटीक उपकरण उपलब्ध नहीं थे, इसलिए यह दूरी अनुमानित है और आधिकारिक तौर पर दर्ज नहीं है जैसे कि आजकल के छक्कों की होती है. यही कारण है कि अल्बर्ट ट्रॉट के इस छक्के को अक्सर 'अनौपचारिक' वर्ल्ड रिकॉर्ड माना जाता है.

कौन थे अल्बर्ट ट्रॉट?

7/7
कौन थे अल्बर्ट ट्रॉट?

अल्बर्ट ट्रॉट क्रिकेट इतिहास के एक उल्लेखनीय खिलाड़ी थे, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों देशों के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला. उनका जन्म 6 फरवरी 1873 को मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया में हुआ था. वह अपने सबसे लंबे छक्के के लिए मशहूर हुए. ट्रॉट एक शानदार ऑलराउंडर थे. वह दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के ऑफ-ब्रेक/मीडियम पेसर गेंदबाज थे. उन्होंने जनवरी 1895 में इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू किया था. अपने पहले ही टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 43 रन देकर 8 विकेट लिए थे और बल्लेबाजी में 38 और 72 रन की दो नाबाद पारियां खेली थीं. उन्हें 1899 में विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर के रूप में नामित किया गया था. हालांकि, अल्बर्ट ट्रॉट का जीवन दुखद रहा. वह आर्थिक तंगी और स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे. उन्होंने 30 जुलाई 1914 को 41 साल की उम्र में आत्महत्या कर ली थी.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;