इधर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) की तैयारी कर रही हैं, वहीं इस टीम के खिलाड़ी स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को निजी कारणों से अफसोस करना पड़ा रहा है. वो आज कोरोना के नियमों की वजह से अपनी पत्नी डानी विलिस (Dani Willis) के साथ क्रिसमस (Christmas) नहीं मना पाएंगे.
स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने करीब एक हफ्ते पहले इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपनी खुशी जाहिर की थी क्योंकि वो महीनों बाद अपनी पत्नी डानी विलिस (Dani Willis) से मिलने वाले थे, लेकिन अब कोरोना वायरस (Coronavirus) से जुड़ी सख्त पाबंदियों की वजह से वो ऐसा नहीं कर पाएंगे. गौरतलब है कि स्मिथ ने आखिरी बार अगस्त में अपने परिवार से मुलाकात की थी.
स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने इंस्टाग्राम पर लिखा था,'114 दिन गुजर गए और अब सिर्फ 7 दिन बाकी हैं. साढ़े 4 महीने से मैं अपनी पत्नी से दूर हूं. मैं इतजार नहीं कर पा रहा हूं, क्योंकि वो अगले हफ्ते मेलबर्न (Melbourne) में मुझसे क्रिसमस (Christmas) के मौके पर मिलेगी.'
अब स्मिथ को अपनी पत्नी से मिलने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. विक्टोरिया राज्य ने कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से अपनी सीमाएं सील कर दी हैं, लेकिन इससे पहले डानी विलिस (Dani Willis) अपने पति से मिलने की कोशिश में सिडनी (Sydney) से मेलबर्न (Melbourne) पहुंच चुकीं थीं.
स्टीव स्मिथ आज अपने साथी खिलाड़ियों के साथ क्रिसमस मना रहे हैं और बॉक्सिंग डे टेस्ट की तैयारियां कर रहे हैं. उन्होंने पहले टेस्ट में की दोनों पारियों में क्रमश: 1 और 1* रन बनाए थे. स्मिथ को उम्मीद है कि मेलबर्न में उनका प्रदर्शन बेहतर होगा.
स्टीव स्मिथ लॉकडाउन के बाद सबसे पहले इंग्लैंड के दौरे पर गए थे, इसके बाद उन्होंने यूएई में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) टीम की तरफ से आईपीएल खेला, फिर वो ऑस्ट्रेलिया में भारत के खिलाफ सीरीज खेलने पहुंचे. यही वजह है कि वो अपनी पत्नी से इतने वक्त से नहीं मिल पाए हैं.
गौरतलब है कि स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और डानी विलिस (Dani Willis) साल 2011 से ही एक दूसरे को डेट कर रहे थे. 15 सितंबर 2018 को ये प्रेमी जोड़ा शादी के बंधन में बंध गया था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़