India vs Australia 1st Test Match: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन घोषित, जानें किसे मिली जगह

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान हो गया है.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Wed, 16 Dec 2020-3:10 pm,
1/11

मयंक अग्रवाल

मंयक अग्रवाल ने अब तक 11 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 974 रन बनाए है. इस दौरान उन्होंने 3 शतक भी जड़े हैं.

2/11

पृथ्वी शॉ

पृथ्वी शॉ अभी अच्छे फॉर्म में नहीं है. ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच भी वो कुछ खास नहीं कर सके. उन्होंने 4 ईनिंग में सिर्फ 62 रन ही बनाए. वहीं इससे पहले आईपीएल में वो फ्लॉप रहे थे. उन्होंने खेले गए 13 मैचों में महज 228 रन ही बनाए थे. ऐसे में पृथ्वी पर टीम ने भरोसा दिखाया है और वो इस मौके को गंवाना नहीं चाहेंगे.

 

3/11

चेतेश्वर पुजारा

टीम इंडिया की ग्रेट वाल पुजारा इस मैच की अहम कड़ी हैं. इस मैच में भारतीय टीम की शुरुआत पर काफी चीजें डिपेंड करती हैं

4/11

विराट कोहली (कप्तान)

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते उतरेंगे. एडिलेड का मैदान विराट के लिए काफी लकी है. ऐसे में से इस मैच में बड़ी पारी की उम्मीद होगी.

5/11

अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान)

अजिंक्य रहाणे मैच में पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आएंगे. टीम के इस अनुभवी खिलाड़ी के ऊपर पहले मैच को लेकर काफी दबाव होगा क्योंकि उन्हें इस बाद का अंदाजा है कि एडिलेड में जीत दर्ज करना कितना जरूरी है. 

6/11

हनुमा विहारी

हनुमा विहारी ने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने भारत के लिए अब तक 9 टेस्ट खेले है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस अहम मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना बड़ी बात है. ऐसे में वो इस मौके को भुनाने की पूरी कोशिश में होंगे.

7/11

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर)

ऋषभ पंत और रिद्धिमान साहा में प्लेइंग इलेवन में किसको मौका दिया जाएगा, इस पर काफी वक्त से बहस हो रही थी. लेकिन टीम ने साहा के अभुवन को प्राथमिकता दी है. साहा ने 37 टेस्ट मैचों में 1238 रन बनाये हैं जिसमें तीन शतक शामिल हैं. उन्होंने 92 कैच और 11 स्टंप आउट किए हैं.

8/11

रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन के रूप में एक स्पिनर टीम में शामिल किया गया है. अश्विन को अनुभव की कोई कमी नहीं है, ऐसे में इस मैच में वो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को कितना परेशान करेंगे ये देखना दिलचस्प होगा.

9/11

जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह पर काफी दवाब होगा. ऑस्ट्रेलियाई पिच पर बुमराह किस तरह अपनी पेस और स्वींग का इस्तेमाल करेंगे ये देखने वाली बात होगी.

10/11

मोहम्मद शमी

शमी पिछले कुछ वक्त से भारतीय पेस अटैक का अहम हिस्सा रहे हैं. इस सीरीज में भी उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी. 

 

11/11

उमेश यादव (Umesh Yadav)

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के साथ तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link